आज दिनांक 26.01.2024 को पुलिस लाइन्स चित्रकूट में 75वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग. उ0प्र0 संजीव कुमार गौड़ रहे। । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गयी।
मुख्य अति
थि द्वारा ध्वाजारोहण किया, परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रीय गान का वादन किया गया । मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, इसके बाद परेड हर्ष फायर करने के उपरान्त मार्च पास्ट करते हुये मंच के समाने गुजरी । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में सामिल जवानों एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलायी गयी । क्षेत्राधिकारी लाइन्स राज कमल द्वारा परेड की प्रथम कमाण्ड की गयी, सेकेण्ड कमाण्ड निरीक्षक लाखन सिंह पुलिस लाइन्स तथा थर्ड कमाण्ड उ0नि0 एपी राजेन्द्र सिंह रहे । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित करते हुये मंच पर मंचाशीन जिलाधिकारी चित्रकूट,मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, पत्रकार बन्धुओं एवं जनपद चित्रकूट के समस्त नागरिकों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुये कहा गया कि हमारा संविधान आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था । इस संविधान के माध्यम में देश एवं हमारी काननू व्यवस्था इसी के अनुरुप चल रही है, आज भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य रुप में खड़ा है तो यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समर्पण एवं बलिदान के प्रतिफल है । हमारा संविधान सदैव आशा की किरण है और न्याय,स्वतंत्रता,भाईचारे का प्रतीक है, जो अतीत की चुनौतियों से हमारा मार्गदर्शन करता है एवं हमारे भविष्य को आकार देने का काम करता है । हमें यह भी याद रखना चाहिये कि गणतंत्र दिवस केवल परेड और समारोह के बारे में नहीं है यह इस महान देश के नागरिक के रुप में अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने का दिन है हमें एक-दूसरे का सम्मान करना और अपने आस-पास सफाई रखना चाहिये और अपने देश को गौर्वांन्वित रखना चाहिये । अतिथि ने परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय लिया एवं बेहतरीन परेड के लिये सभी की सराहना की तथा मुख्य अतिथि द्वारा उ0नि0 गंगाधर दुबे पेशकार क्षेत्राधिकारी नगर एवं उ0नि0 टी0पी0 राजेन्द्र कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रसस्ति-पत्र तथा मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा सर्विलांस सेल को शौर्य के लिये सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के लोगों तक मदद पहुंचाने, कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने वाले डायल यूपी-112 के प्रभारी निरीक्षक शिवमूरत यादव, 02 पहिया प्रभारी उ0नि0 ममलेश्वर तिवारी सहित 07 पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस साथ ही जनपद में सराहीय कार्य करने के लिये सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, चुनाव सेल/आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर प्रसाद त्रिपाठी सहित 24 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया को मोमेन्टो/स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा परेड में शामिल टोली नं0-02 आरक्षी नागरिक पुलिस को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान, टोली नं0-01 उ0नि0 नागरिक पुलिस को द्वितीय स्थान एवं टोली नं0-05 महिला आरक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर तीनों टोली के कमाण्डर्स को शील्ड देकर पुरुष्कृत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर शानदार,मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसके लिये सभी विद्यालय के छात्र/छात्राओं का प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिये मुख्य अतिथि समस्त अधिकारीगण, पत्रकार बन्धुओं, विद्यायल प्रबंधन, पुलिस परिवार के सदस्यों एवं जनपद चित्रकूट के गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद दिया गया । परेड एवं परेड ग्राउड की साज-सज्जा में मेहनत करने के लिये क्षेत्राधिकारी लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं अन्य समस्त पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी । गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी लवकुश चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एस. सुधाकरन, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी चित्रकूट, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सम्मानित नागरिकों द्वारा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर परेड का उत्साहवर्धन किया। समारोह का संचालन केशव शिवहरे अध्यक्ष इन्टर नेशनल पायनियर्स क्लब/सचिव इंडियन रेड-क्रास सोसाइटी चित्रकूट द्वारा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना/चौकियों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गयी ।