नई दिल्ली। 19 सितंबर से शुरू हुआ गणेश उत्सव की धूम यूं तो देशभर में देखने को मिल रही है, लेकिन मुंबई में इस उत्सव को त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। यूं तो इस शहर के हर घर और गलियों में बप्पा के पंडाल लगे हुए, लेकिन यहां सबसे ज्यादा मान्यता ‘लालबाग के राजा’ की है।
इसका दीदार करने रोज लाखों की सख्यां में भक्त आते है। आमजन के अलावा बप्पा के दर्शन के कई फिल्मी सितारों भी पहुंच रहे हैं। बीते मंगलवार को ‘लालबाग के राजा’ के दर्शक के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर फराह खान भी पहुंची और वह भीड़ में फंस गई थी।
लालबाग के राजा’ की भीड़ में फंसी फराह खान
मंगलवार को फराह खान लालबाग पहुंची। इस दौरान इतनी भीड़ थी कि वह काफी परेशान नजर आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फराह के अलावा सोनू सूद और शेखर सुमन अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान फराह भीड़ बुरी तरह फंसी दिखाई दे रही है।
फराह खान का हुआ बुरा हाल
भीड़ से बाहर निकलने के बाद भी फराह खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ठीक तरह से चल नहीं पा रही है। उन्होंने अपनी एक दोस्त का हाथ थामा हुआ है और वह उन्हें तेजी से उस भीड़ वाली जगह से निकाल रही है। इस वीडियो में फराह के साथ सिक्योरिटी भी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं उनके चेहरे की रंग भी उड़ा नजर आ रहा है।
फराह खान ने शेयर किया वीडियो
डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लालबागचारजा का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- सबसे अद्भुत दर्शन हुए…ठीक उनके चरणों में। वीडियो में जो कुछ भी देखने को मिला उसके बावजूद कि मैं भीड़ के कारण असहाय दिख रही था, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह सब इसके लायक था। सुरक्षा, स्वयंसेवकों को धन्यवाद और पुलिस जो इतनी सावधानी और समझदारी से रोजाना ऐसी भीड़ को संभालती है और मुझे अपने साथ ले जाने के लिए मेरे प्रिय @sonu_sood को धन्यवाद। यह हर मुंबईकर के लिए एक दिव्य अनुभव है