नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। बाबर आजम एंड कंपनी ने नीदरलैंड्स को पटखनी देते हुए टूर्नामेंट का जोरदार आगाज किया है। वहीं, दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका को अपने पहले मैच में बुरी तरह से शर्मसार होना पड़ा था।
कैसी खेलती है हैदराबाद की पिच?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का आठवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। यानी बल्लेबाजों का इस ग्राउंड पर राज रहता है। हालांकि, पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में काफी मदद मिलती है, जिसका फायदा पाकिस्तान के फास्ट बॉलर्स जरूर उठाना चाहेंगे। राजीव गांधी स्टेडियम बाकी मैदानों के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है, ऐसे में बाउंड्री को क्लियर करना इतना आसान नहीं होता है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम ने अब तक कुल 8 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने तीन मैचों में मैदान मारा है। पहली पारी में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 287 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 255 का है। हैदराबाद के इस मैदान पर 350 रन भी लग चुके हैं।
जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा पाकिस्तान
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जीत के साथ करने वाली पाकिस्तान की टीम अपनी इस लय को श्रीलंका के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी में टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने दमदार पारी खेली थी। हालांकि, कप्तान बाबर आजम समेत टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। गेंदबाजी में हैरिस रऊफ तीन विकेट चटकाने में सफल रहे थे, तो दो विकेट हसन अली की झोली में भी आए थे।
गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा श्रीलंका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के गेंदबाजों का बुरा हाल हुआ था। फास्ट बॉलर्स ने दिल खोलकर रन लुटाए थे और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में कप्तान दासुन शनाका गेंदबाजों से पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। बल्लेबाजी में कुशल मेंडिस और असलंका रंग जमाने में सफल रहे थे।