नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे ही मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की पोल खुल गई है। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बाबर आजम के फास्ट बॉलर्स का मार-मारकर बुरा हाल कर दिया। टूर्नामेंट के आठवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 344 रन टांग दिए हैं। इससे ज्यादा धुनाई आजतक पाकिस्तान के बॉलर्स की विश्व कप में नहीं हुई है।
श्रीलंका ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड अब श्रीलंका टीम के नाम दर्ज हो गया है। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कुशल मेंडिस ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 65 गेंदों पर शतक जमाया और 122 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने भी 108 रन कूटे।
शाहीन अफरीदी और रऊफ की हुई पिटाई
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के अहम तेज गेंदबाज माने जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी की जमकर कुटाई की। अफरीदी अपने कोटे के 10 ओवर भी नहीं फेंक सके और उन्होंने 9 ओवर में 66 रन लुटाए। वहीं, हैरिस रऊफ भी खासा महंगे रहे और उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्च किए। हसन अली ने जरूर 4 विकेट अपने नाम किए, पर रनों पर लगाम वो भी नहीं लगा सके। शादाब खान ने 8 ओवर में ही 55 रन लुटा डाले, तो मोहम्मद नवाज को भी श्रीलंकाई बैटर्स ने नहीं बख्शा।
मेंडिस के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक
कुशल परेरा के जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे कुशल मेंडिस शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए। मेंडिस के आगे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने महज 40 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया।
फिफ्टी जमाने के बाद मेंडिंस ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 25 गेंदों पर पचास रन जड़ते हुए सेंचुरी पूरी की। मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों पर अपना शतक जड़ा, जो विश्व कप इतिहास में किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक भी है।