नई दिल्ली। अफगानिस्तान को बुधवार को भारत के हाथों वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने 90 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से अफगानिस्तान को धूल चटाई।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया।
शाहिदी ने कहा कि वो जानते थे कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है और ऐसे में 300 रन से कम के स्कोर की रक्षा करना मुश्किल है। शाहिदी ने साथ ही बताया कि जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना भी उनकी टीम को भारी पड़ा।
भारत का बड़ा कारनामा
बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सातवीं बार 250 से ज्यादा रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया। किसी अन्य टीम ने पांच बार से ज्यादा ऐसा कमाल नहीं किया है।