नई दिल्ली। स्टार किड्स को लेकर आए दिन सुर्खियों का बाजार काफी गरमाया रहता है। खासतौर पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनती हैं। इसकी असली वजह सुहाना की फोटो और वीडियो हैं।
इस बीच सुहाना खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटो में सुहाना अपने कातिलाना हुस्न से कहर बरपाती हुई नजर आ रही हैं। आलम ये है कि अब सुहाना खान की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आईं सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरें
इंडस्ट्री के टॉप स्टार किड्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुहाना खान का नाम जरूर शामिल होगा। जल्द ही सुहाना खान फिल्मी दुनिया में डेब्यू करती नजर आएंगी। इससे पहले सुहाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है।
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि सुहाना प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुईं नजर आ रही हैं। शाह रुख खान और गौरी खान की लाड़ली की ये रैंडम क्लिक फोटो इतनी ज्यादा शानदार हैं, जिन पर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
इसके अलावा तस्वीरों में सुहाना खान की कातिलाना मुस्कान फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही है। सोशल मीडिया पर सुहाना की ये लेटेस्ट तस्वीरें फैंस की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिसकी वजह से उनकी ये फोटो अब आग की तरह वायरल हो रही हैं।
जल्द रिलीज होगी सुहाना की ‘द आर्चीज’
लंबे समय से डायरेक्टर जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए सुहाना खान की तरह कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करते नजर आएंगे।
हाल ही में ‘द आर्चीज’ की नई रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके चलते 7 सितंबर 2023 को सुहाना खान की ‘द आर्चीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।