पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज जन्मदिन है। सीएम मान अब 50 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर राजनीतिक नेताओं से लेकर तमाम लोगों की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है। सोशल मीडिया पर सीएम मान के लिए शुभकामनाओं के संदेश भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम मान को ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की शुभकामनाएं… मैं उनकी लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं…”
वाइफ गुरप्रीत कौर ने कहा- आप पर गर्व है मान साहब
सीएम भगवंत मान की वाइफ गुरप्रीत कौर मान ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। गुरप्रीत कौर ने सीएम मान की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा- ”जन्मदिन मुबारक हो, मान साहब। पंजाब की सेवा के प्रति आपका अटूट समर्पण मेरे दिल को गर्व से भर देता है। आपकी पत्नी के रूप में, मैं जानती हूं कि आपकी सबसे बड़ी खुशी लोगों की सेवा करने में है। आप सभी पंजाबियों के लिए खुशियाँ और समृद्धि लाते रहें। “रब्ब तुहानुं चढ़दी कला च रखे। तुसीं हमेशा खुश ते सेहतमंद रहो.. आबाद रहो, जिंदबाद रहो। पंजाब आपके दिल में रहे…”
पैतृक गांव सतौज में जन्मदिन मनाने पहुंचे भगवंत मान
जन्मदिन के खास मौके पर सीएम मान अपने पैतृक गांव सतौज पहुंचे। जहां उन्होने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके बाद अपने परिवार और पुराने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान वह काफी इमोशल भी हुए। सीएम मान ने कहा- ”जब भी मैं जन्म लूं, मैं पंजाब में ही आऊं… मेरा देश पंजाब हो… सीएम माने ने आगे कहा कि आज मैंने अपना जन्मदिन अपने पैतृक गांव सतौज में अपने परिवार और पुराने दोस्तों के साथ मनाया। मुझे इतना सम्मान और प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद… पूरे पंजाब में जहां मुझसे प्यार करने वाले लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं… आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद… मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा हर सांस…ढेर सारा प्यार..चढ़ते रहो!
भगवंत मान का जीवन सफर मिसाल
सीएम भगवंत मान का जीवन सफर औरों के लिय एक मिसाल है। एक साधारण परिवार और शिक्षक के बेटे होते हुए उन्होने सीएम बनने तक का सफर तय किया। इस बीच भगवंत मान स्टैंडअप कॉमेडियन भी रहे और लोगों को हंसाते नजर आए। लेकिन जब इसके बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा तो चमकते चले गए। संगरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे और फिर इसके बाद अब पंजाब के सीएम पद को संभाल रहे हैं।
एक स्टैंडअप कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर आसान नहीं था पर मान ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया। इसलिए भगवंत मान की ज़िंदगी एक मिसाल है उन सब के लिये जो कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। भगवंत मान ने सीएम बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य क्रांति को आगे बढ़ाने का काम किया है और यह क्रांति लगातार जारी है। दैनिक समाचार पत्र अर्थ प्रकाश भी सीएम भगवंत मान को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है। आप सदैव स्वस्थ रहें और लगातार पंजाब और लोगों के हितों में काम करते रहें। आपकी सफलता का ये दौर चलता रहे, आप पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें।