प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में भारी बवाल देखने को मिल रहा है, फर्जी वोटिंग को लेकर फिलहाल वोटिंग रुक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान करने को लेकर जिला अधिवक़्ता संघ का मतदान शाम पौने चार बजे रुक गया था।
अधिवक्ताओं ने फर्जी वोटिंग होने पर नाराजगी जताई और फर्जी मतदान होने पर आपत्ति जताई। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने फर्जी मतदान करने वाले की पिटाई की। साथ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामले को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए।
एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान और एसडीएम करछना राजेश श्रीवास्तव एग्रीकल्चर पहुंचकर धरना दे रहे सुरक्षा कर्मियों और प्रबंधन से वार्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला अधिवक्ता संघ में कुल 5931 सदस्य मतदाता है। मतों की गिनती 30 अक्टूबर को संगम सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी एवं एल्डर कमेटी के सदस्यों के देखरेख में संपन्न होगी ,दोपहर बाद परिणाम घोषित हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा ने सभी मतदाताओं के द्वारा अपने अधिकार का सदुपयोग करने की अपील की है।
बिना ड्रेस बिना पहचान पत्र नही मिल रहा मतदान स्थल में प्रवेश
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सख्त हिदायत दी गई थी कि जो भी सदस्य अधिवक्ता की ड्रेस में नहीं होगा उसके पास यूपी युक्त बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र नहीं होगा विकल्प के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं होगा उसे मतदान स्थल पर प्रवेश ही नहीं करने दिया जाएगा तमाम लोगों ने बिना कार्ड के प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया है।
प्रमुख पद के यह हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष :- कृष्ण बिहारी तिवारी, अरुण कुमार पांडेय ,रंजीत यादव
राकेश कुमार तिवारी , शीतला प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्र रज्जू, राकेश कुमार दुबे, कृष्ण चंद्र मिश्र उर्फ बऊ मिश्र
मंत्री: – ऋषि शंकर द्विवेदी, दिनेश चंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह जीतू यादव, नितिन कुमार दुबे ,अरुण प्रकाश उपाध्याय, बरुण कुमार सिंह, , मंजेश कुमार शुक्ल, राहुल शुक्ल, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार शुक्ल ,आलोक शुक्ल, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू यादव, कमलेश्वर प्रसाद तिवारी, सुधाकर पांडेय