जनपद चित्रकूट में अंतर्राज्यीय /अंतरराष्ट्रीय गेट के निर्माण में निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कीए कि जो क्लैडिंग करनी है उसके टीम को बुलाकर इसे जल्द से जल्द कराएं कहा कि गुंबज का भी क्लैडिंग कराएं । उन्होंने कहा कि गेट के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है सुनहरे अक्षरों से लिखवाये कहा कि इस पर लाइटिंग की भी व्यवस्था करें जिससे कि चमक रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता पर है काम रुकना नहीं चाहिए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं । उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि स्पीड ब्रेकर को हटाए । उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जो मिट्टी फीलिंग करनी है मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर जो तालाबों की खुदाई हो रही है उसे फीलिंग कराएं उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि रोड के बगल में इंटरलॉकिंग भी कराए । इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र नाथ, सहायक अभियंता अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।