चित्रकूट दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत समाजसेवी युवा भाजपा व व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने सेवा बस्तियों के बच्चों को पटाखे मिठाई आदि भेंट कर बच्चों को प्रोत्साहन दिया इससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे समाजसेवी शानू गुप्ता ने चित्रकूट धाम कर्वी की मलिन बस्ती खटकाना हरिजन आदि सेवा बस्तियों के बच्चों को पटाखे मिठाई चॉकलेट आदि का वितरण करके सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दिया बच्चों को प्रोत्साहित किया राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही प्रथम कर्तव्य है विशेष पर्वों व समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा निरंतर जारी रहती है और यह संकल्प आजीवन सेवा का है जरूरतमंदों की सेवा करने से आत्मीय सुख और शांति की अनुभूति होती है समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि दीपोत्सव का महापर्व पूरी दुनिया में सबसे अलग चित्रकूट धाम में बड़े हर्ष उल्लास उत्साह व सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ के साथ मनाया जाता है श्री रामघाट भगवान कामदानाथ परिक्रमा में दीप जलाने का अनोखा महत्व है दिवारी नृत्य व चित्रकूट के वनों से लेकर के मंदिरों तक की सुंदरता बहुत ही अद्भुत है यहां भक्तों को कण कण में भगवान श्री राम के दर्शन होते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं आध्यात्मिक धार्मिक और सिद्धि के सबसे बड़े केंद्र श्री चित्रकूट धाम में सभी भक्तों का कल्याण होता है इस मौके पर उद्योग व्यापार संगठन के मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल दीपक नेहा अखिल प्रताप शुशील पाण्डेय अनिल आदि सैकड़ों बच्चे मौजूद रहें !!