चित्रकूट । सेवा भारती चित्रकूट द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी रानीपुर भट्ट सीतापुर सेवा बस्ती में गरीबों को दीपावली पर्व बनाने के लिए आवश्यक सामग्री बांटी गई । हर-घर राम बिराजे
हर घर मनाएं दिवाली
किसी के घर न हो अंधेरा
इस महापर्व पर घर घर हो दीपोत्सव
रहे खुशियों का सदा बसेरा ।
इस आशय के साथ एक छोटा सा प्रयास सेवा भारती चित्रकूट द्वारा विगत कई वर्षों से सेवा बस्तियों में जा जाकर अत्यधिक जरूरतमंदों को हर संभव अपनी सेवाएं अनवरत दी जा रही हैं । सेवा भारती प्रमुख रूप से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, हैंड वॉश, मास्क, सैनिटाइजर, कुपोषित एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, समरसता भोज , स्वच्छता अभियान, पीने के पानी, बालसंस्कार, शिक्षा, योग प्रशिक्षण, चित्रकूट मेला आयोजनों में आए हुए दर्शनार्थियों को समय-समय पर स्वल्पाहार ,जलपान आदि की व्यवस्था जैसे अन्य आयामों पर निस्वार्थ बिना किसी भेदभाव के किया जाता है। इसी क्रम में पुनः दीपावली महापर्व पर सेवा बस्ती में होने वाली प्रकाश पूजा हेतु प्रसाद (500 ग्राम लाई, 100 ग्राम इलायची दाना, 50 ग्राम किशमिश, 1 किलो सूजी , 250 ग्राम तेल , 21 दिए , रुईबत्ती अगरबत्ती, का थैला बनाकर ) घर-घर जाकर वितरण सभी जरूरतमंद परिवारों को किया गया। वितरण में साथ रहे सेवा भारती के जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला सहमंत्री राजकिशोर शिवहरे , कोषाध्यक्ष राजकिशोर त्रिपाठी , बाल संस्कार प्रमुख राजीव श्रीवास्तव , विजय सोनी डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग, रिटायर शिक्षक नत्थू प्रसाद पटेल आदि मौजूद रहे प्रसाद पाने वाले परिवारों की महिलाओं रामप्यारी, नथिया, मईकी, भूरी ,जगदैइया, माया, शांति, नथिया, बीना, गिरजा, सुनीता, रामबहोरी, रानी बाई ने सराहना करते हुए कहा कि हमारे जीवन में प्रथम बार इस तरह का कार्यक्रम किया गया। 60 वर्ष के बुजुर्ग का कहना था कि हमारे इतनी उम्र तक कहीं भी कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं किया गया। सेवा भारती द्वारा किए जा रहे मानवता कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए ईश्वर से सभी लोगों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना करते हुए खुशियों का इजहार किया ।