रानीपुर टाइगर रिजर्व के वन रेंज मारकुंडी के तुलसी जल प्रपात मे चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य मे लगा सरकारी टैंकर को ले जाया गया मध्य प्रदेश एरिए मे। तुलसी प्रपात के मध्य प्रदेश क्षेत्र मे सौंदर्यीकरण का कार्य करा रहे ठेकेदार को दिया गया सरकारी टैंकर। सरकारी संपत्ति को इस तरह से किसी को भी देना कितना जायज ? सरकारी संपत्ति से यानी निभा रहे वनक्षेत्राधिकारी। जब ठेकेदारों के माध्यम से कराए जा रहे कार्य तो टैंकर को निर्माण स्थल पर क्यों खड़ा किया गया ? वर्षों से वन विभाग के सरकारी टैंकर का उपयोग कर रहा ठेकेदार। अब यहाँ से खाली होने पर मध्य प्रदेश क्षेत्र मे ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यों मे उपयोग के लिऐ दे दिया गया टैंकर। लोगों ने भाड़े पर टैंकर चलाने का लगाया आरोप। बताया इसी तरह से किसी को भी दे दिया जाता है टैंकर। सरकारी संपत्ति से कमाया जा रहा व्यौहार। मारकुंडी वन रेंज द्वितीय का मामला।