मामला जनपद चित्रकूट के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनका के प्राथमिक विद्यालय मनका सेकेंड का है आपको बताते चले की प्रधानाध्यापक संजीव कुमार केशरावानी के आदतन विद्यालय देरी से आने के संबंध में सीएम हेल्प लाइन 1076 में 30 जनवरी 2023 को की गयी थी जिसमें शिकायत कर्ता के ऊपर जांच अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक के द्वारा अपने बचने के लिए पत्रकार पर पैसा मांगने का फर्जी झूठा आरोप लगा कर मामले को गुमराह कर दिया गया परंतु जब सारी सच्चाई सामने आ गयी की पैसा का आरोप झूठा लगाया गया है व गाँव की भोली भाली जनता से सादे कागज में दसखत करा कर देश के चौथे स्तंभ को बदनाम करने की पुरी साजिस रची गई है यह सब पर्दाफास हो जाने के बाद भी जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे प्रधानाध्यापक को बचाने के लिए करीब 11 महीने से फर्जी मनगढंत रिपोर्ट लगाकर अपने उच्याधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की छबि धूमिल करने का काम किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी की कब तक जिले के अधिकारी शिक्षक को बचाने में फर्जी रिपोर्ट लगाते रहेंगे या फिर कार्यवाही कर के मामले को शांत करेंगे