चित्रकूट राजापुर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन राजापुर की बैठक आयोजित हुई आगामी 6 व 7 जनवरी 2024 को श्री जी भवन चित्रकूट धाम से दो दिवसीय होने वाले प्रान्तीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर राजापुर के व्यापारियों के साथ संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें राजापुर के व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही राजापुर नगर अध्यक्ष शंकर दयाल जयसवाल व महामंत्री राजेश केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 6 व 7 जनवरी को दो दिवसीय होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में राजापुर से बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मिलित होंगे 6 जनवरी को राजापुर से चित्रकूट के लिए व्यापारी रवाना होंगे व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि तुलसी नगरी राजापुर का चित्रकूट धाम में विशेष महत्व है संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की नगरी राजापुर में सम्मेलन के माध्यम से पर्यटन उद्योग रोजगार की दृष्टि से उद्यमियों व्यापारियों को प्रेरित किया जाएगा निश्चित है 7 जनवरी को दो दिवसीय प्रान्तीय व्यापारी सम्मेलन के माध्यम से जो महा आगाज होगा वह चित्रकूट धाम के लिए पर्यटन उद्योग रोजगार व व्यापार की दृष्टि से बहुत ही सार्थक होगा बैठक में अशोक सोनकर को राजापुर नगर उपाध्यक्ष अजीत जाटव को नगर मंत्री केशव केसरवानी को विधिक सलाहकार व्यापारी नेता शानू गुप्ता द्वारा घोषणा कर मनोनीत किया गया इस मौके पर मंडल मंत्री विनोद आर्य मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल जिला उपाध्यक्ष अशोक केसरवानी जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल नगर कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा युवा अध्यक्ष रिंकू केसरवानी संगठन मंत्री सुरेश जयसवाल अमित मिश्रा दीपू विकाश अग्रहरि संदीप अग्रहरि जगदीश प्रसाद बच्चा साहू विपिन जायसवाल बबलू गोस्वामी केशव चंद्र बड़कू सोनकर अनुराग जायसवाल दीपक कुमार याज्ञीक केशव चन्द्र आदि व्यापारी मौजूद रहें