चित्रकूट । राजकीय शिक्षक संघ का जिला अधिवेशन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं जिला अधिवेशन संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्या निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती छाया शुक्ला रहे । सभी अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया , विशेष रूप से संघ की संरक्षिका छाया शुक्ला को विभिन्न उपलब्धियों के लिए गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनंदन अधिवेशन में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के ऐसे कार्यक्रम शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों को अपने कर्तव्य दायित्व को वोट करने के लिए होते हैं उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि अधिकारों की तरह अपने कर्तव्यों पर भी शिक्षक साथियों को ध्यान देना चाहिए ताकि जिले में शैक्षिक उन्नयन निरंतर ऊंचा रहे और हमारे जिले का नाम रोशन हो। प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है शिक्षकों की समस्याओं के लिए शिक्षकों को हमेशा एकजुट रहकर संगठन का साथ देना चाहिए उन्होंने संघर्षों के बदौलत ही कई उपलब्धियों का बखान किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षिका छाया शुक्ला ने कहा कि रमसा के तहत कार्यरत राजकीय शिक्षकों को नियमित वेतनमान सरकार से लागू कराने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। शासन राजकीय शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन का काम तो लेती ही है, भीड़ बढाने का भी शिक्षकों का इस्तेमाल किया जाता है जो गलत है । चिंता जताई कि सरकार शिक्षकों से कई तरह के बेगार कराती है जिससे शिक्षक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में योगदान सही ढंग से नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा को और प्रभावी ढंग से लागू किए जाने की वकालत किया कहा कि 30 वर्षों से चल रही व्यावसायिक शिक्षा में अभी भी स्थाई शिक्षक नहीं है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए , 30 साल से जो शिक्षक पढ़ा रहे हैं उन्हें स्थाई शिक्षा का दर्जा दिया जाना चाहिए, हमारा संघ इसके लिए लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश महामंत्री सत्य शंकर मिश्रा की संघर्ष के राजकीय शिक्षकों को उपलब्धियां मिली है समानता के तहत शिक्षकों को नियमित वेतन दिलाने का काम संगठन ने ही किया है बहुत जल्द एसीपी की सुविधा मिलेगी अन्य समस्याओं का भी निराकरण के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है । अधिवेशन में ही जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें पुरानी कार्यकारिणी का कार्य संतोषजनक रहते हुए सर्व समिति से बहाल की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र शुक्ला , महामंत्री विश्वनाथ पांडेय हरिश्चंद्र सिंह, चंद्रभान प्रमोद कुमार पाल अनिल कुमार कमलेश साहू , अजय त्रिपाठी चुनाव पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्ता भैरव प्रसाद विनीता रानी गुप्ता हरिश्चंद्र चंद्रभान मनोज गुप्ता प्रधानाचार्य सिंह आनंद तिवारी अतुल सिंह आदि शिक्षक शिक्षण मौजूद रहे।