चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी बुरी नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई नायक अमित कुमार द्वारा रविवार को भी सभासद शंकर यादव की मौजूदगी में एसडीएम कॉलोनी के पार्क में विधिवत साफ सफाई कराई गई। सुबह से ही भीषण ठंड के बावजूद सफाई कर्मियों की टोली पार्क में पहुंची और बड़ी-बड़ी घास व तमाम फैली गंदगी की साफ सफाई करके इकट्ठा किया। इसके बाद ट्रैक्टर में भरकर उचित स्थान पर कूड़े करकट का निस्तारण किया गया। बता दें कि इस पार्क की लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी । छोटे-छोटे बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं और सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले भी भारी तादाद में इस पार्क में स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। शनिवार को साफ सफाई देखकर प्रातः काल रोजाना घूमने वाले बुजुर्ग और बच्चे बेहद खुश हैं। अनुशासन अधिकारी नगर वासियों से कहा कि चित्रकूट एक धार्मिक नगरी है यहां रोजाना लाखों की तादाद में लोग आते जाते हैं यहां की साफ सफाई रखना सरकार की प्राथमिकता में है,साफ सफाई तभी रहेगी जब सभी नगरवासी पालिका का सहयोग करेंगे। स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता ही धर्म है और स्वच्छता ही जीवन है। इन मूल मंत्रों को ध्यान में रखकर पालिका निरंतर साफ-सफाई का कार्य कर रही है। ईओ ने नगरवासियों से अपील की है कि आसपास खाली पड़ी भूमि या प्लाटों पर घरों का कूड़ा करकट न फेंके ,हर मोहल्ले में कूड़ा गाड़ी जा रही है ,घरों का कूड़ा करकट कूड़ा गाड़ी में ही डालें ताकि आपके मोहल्ले में सफाई बनी रहे ,जब स्वच्छता रहेगी तो वातावरण स्वच्छ रहेगा ,आप सभी स्वस्थ रहेंगे।