चित्रकूट नगर पंचायत प्रशासन राजापुर व नेशनल हाईवे प्रशासन की मनमानी के चलते संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व अपमानित कर निकालने का काम किया गया है और प्रतिमा को निकालकर नगर पंचायत राजापुर में रखवा दिया गया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पराको के मजरे सोती पुरवा (अब नगर पंचायत राजापुर क्षेत्र) के मुख्य द्वार में बसपा शासन काल में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी यह ग्राम पंचायत बसपा सरकार में अंबेडकर गांव हुई थी जिसके कारण इस ग्राम पंचायत पराको के मजरे सोती पुरवा के मुख्य द्वार पर ग्राम प्रधान भगवान दास द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी l
लेकिन गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व आज़ दिनाँक 25/01/2024 को नगर पंचायत राजापुर के कर्मी अमित जुल्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष द्वारा हटाने का काम किया गया है इस प्रतिमा को हटाने में नगर पंचायत राजापुर की गाड़ी नंबर यू पी 96सी 9621 गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था जिसमें लगे जैक द्वारा ऊपर उठाकर बाबा साहब की प्रतिमा को अपमानित करते हुए निकालने का काम किया गया है l
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बाबा साहब की प्रतिमा को नगर पंचायत कर्मी अमित जुल्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष द्वारा लात मारकर बाबा साहब की प्रतिमा निकाली गई है जो बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय है l
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को निकालने के बाद नगर पंचायत राजापुर में रखवा दी गई है l
वहीं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को अपमानित कर निकालने वाले कर्मचारियों की मनमानी को लेकर बहुजन समाज में आक्रोश है व बहुजन समाज ने यह मांग की है कि हमारे आदर्श संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को बिना किसी सूचना के आख़िर किसकी सह पर हटाने का काम किया गया है जिसकी जानकारी न तो नगर पंचायत प्रशासन राजापुर द्वारा दी गई है और न ही नेशनल हाईवे प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी गई है l
बहुजन समाज के लोगों ने यह कहा कि जिस तरह बिना सूचना के बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को हटाने का काम किया गया है उसी प्रकार पुनः प्रतिमा स्थापित कर दी जाय व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को अपमानित करने वाले नगर पंचायत कर्मी अमित जुल्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाय l
वहीं बहुजन समाज के लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित करते हुए बाबा साहब को अपमानित करने वाले नगर पंचायत कर्मी व नेशनल हाईवे कर्मी मनीष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाय l
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को हटाने के मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर बहुजन समाज के लोगों द्वारा बाबा साहब का अपमान करने वाले नगर पंचायत कर्मी व नेशनल हाईवे कर्मी की मनमानी को लेकर सड़कों पर उतर कर न्याय दिलाने का काम किया जायेगा l