कार्यक्रम स्थल पर न तो एंबुलेंस सेवा उपलब्ध थी और न ही अग्नि शमन सेवा… वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी नहीं रहे मौजूद
चित्रकूट. जिला मुख्यालय चित्रकूट के चित्रकूट इण्टर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम स्थल में बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें विस्फोट से दो लोगो की मौत हो गई है और दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेज दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के लिए लगे इंस्ट्रूमेंट में विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी सदर हर्ष पांडेय भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतकों व घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा वहीं सूचना के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दो लोगो की मौत की पुष्टि की व दो घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज भेजा गया है अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई l
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक, सुरक्षा व्यवस्था के नहीं थे पुख़्ता इंतज़ाम
बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है अगर सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाते तो यह हादसा टाला जा सकता था कार्यक्रम स्थल में न तो कोई एंबुलेंस सेवा उपलब्ध थी और न ही अग्नि शमन सेवा उपलब्ध थी वही सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुलिसकर्मी भी नहीं तैनात किए गए थे
घटना स्थल पर मिली साइकिलें व चप्पलों से यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक से नन्हे मुन्ने नौनिहालों को अपनी जान गंवानी पड़ी है अगर सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम होते तो यह नौनिहाल इस अनहोनी घटना के शिकार नहीं हुए होते,वहीं हादसा होने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस सेवा व अग्नि शमन सेवा की गाड़ी पहुंची
वहीं बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में हुए हादसे की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया वहीं सूचना मिलते ही सांसद आर के सिंह पटेल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में हुए बड़े हादसे को लेकर पूर्व भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों पर सुरक्षा व्यवस्था के सही तरीके के इंतजाम नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं और बोले इस पूरे मामले में पर्यटन अधिकारी व संबंधित अधिकारी दोषी हैं इनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए
वहीं बुदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम स्थल में हुए विस्फोट को लेकर दिनांक 14 फरवरी की संध्या के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं