चित्रकूट -मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप चित्रकूट ने आज मतदाता जागरूकता के संबंध में बी0एल0ओ0एवं नोडल अधिकारियों के साथकलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की।बताते चलें की विगत विधानसभा चुनाव में 55% से कम मतदान वाले दोनों विधानसभाओं के 115 बूथों को चिन्हित कर प्रत्येक 10 बूथ पर एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो प्रत्येक बूथ के बी0एल0ओ0,उस क्षेत्र या गांव की आंगनबाड़ी ,आशा ,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक ,सफाई कर्मी आदि अन्य के साथ मिलकर एक-एक बूथ पर प्रत्येक दिन डोर टू डोर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मत के महत्व की जानकारी प्रदान करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 24 में 70% से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। तथा घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता के संबंध में स्टीकर भी चस्पा करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा है की लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही यह जागरूकता कार्यक्रम 2 से 3 बार डोर टू डोर आयोजित किया जाएगा ,सभी बी0एल0ओ0 अपने-अपने बूथों की संपूर्ण जानकारी अपने पास रखें तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिया की वोटिंग कम होने के क्या कारण है यह भी जानने का प्रयास करें ।साथ ही यह भी कहा कि अभी भी जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से रह गया हो उन्हें पंजीकृत कराएं तथा यदि कोई मृत या शिफ्ट हो गया हो तो उनके नाम मतदाता सूची से डिलीट भी करवाने का काम सभी बी0एल0ओ0 करें जिससे लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।इस अवसर पर प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी आलोक कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र,शिक्षक सुरेश प्रसाद उपस्थित रहे।