पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस ने गौकशी के 05 आरोपियों को अवैध तमंचे कारतूस व गौवध करने के औजारों के साथ गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 29.03.2024 को वादी श्री शिवनरेश पुत्र रामप्रसाद निवासी मानिकपुर रुलर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी कि असलम आदि लोगों ने मेरी गाय को काटकर मार दिया है । इस सूचना पर थाना मानकिपुर में मु0अ0सं0 55/2024 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक मानकिपुर तथा उनकी टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी से दिनाँक 29.03.2024 को ही समय लगभग 17.45 बजे झर्री फाटक मानिकपुर से अभियुक्त 1.असलम पुत्र मुस्ताक निवासी मानिकपुर रुरल कस्बा थाना मानिकपुर चित्रकूट 2.मो0 हनीफ उर्फ राजू खान पुत्र हबीब खान निवासी शिवनगर थाना मानिकपुर चित्रकूट 3.सादिक खान पुत्र स्व0 कल्लू निवासी बरुवा स्योंदा थाना नरैनी जनपद बांदा हाल पता मानिकपुर रुरल कस्बा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की जामातलाशी से उनके के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचे 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये तथा उनकी निशादेही पर गौवध करने में प्रयुक्त औजार 02 अदद लोहे के चापड़, 02 अदद चाकू बरामद व 01 अदद लकड़ी का बोटा बरामद किया गया। इसी क्रम में आज दिनाँक 30.03.2024 को समय करीब 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर हनुवा फाटक से अभियुक्त 4 मकबूल पुत्र सगीर अहमद निवासी परई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशम्बी 5. सुलेमान पुत्र अली हसन निवासी सिंहपुर थाना विसण्डा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद लोहे के चापड़ बरामद किये गये । अवैध शस्त्र व औजार बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 56/2024 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 58/2024 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये ।