चित्रकूट में ई रिक्शा व ऑटो के ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोके जाने हेतु समाजसेवी व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि ई-रिक्शा व ऑटो चालक जो एक बड़ा गरीब तबका है जो प्रतिदिन काम करके अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं लगभग एक सप्ताह से सैकडों ई रिक्शा व ऑटो को थाने व चौकी में बंद कर दिया गया है जिससे एक हफ्ते बीत जाने पर ऐसे गरीब परिवार के जीवन यापन में कठिनाई होने लगी है जो भुखमरी के कगार पर है ई रिक्शा ऑटो यूनियन का यह बहुत ही छोटा तबका बहुत ही चिंतित है इनकी स्थिति दिनप्रतिदिन कमजोर हो रही है पुलिसिया कार्यवाही से भयभीत हैं इनके परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को लेनी चाहिए हजारों घर प्रभावित है गरीब तबके को रोजगार व व्यापार से प्रभावित करना ये कहा का न्याय है कानून का पालन करवाने के लिए जुर्माना व बुलाकर नियम बताकर हो सकता है गलती दो या चार लोगों ने की होगी सजा उनको ही मिलनी चाहिए लेकिन हजारों को सजा देना ये कौनसी कानून व्यवस्था है ऐसी गलत दंडात्मक कार्यवाही बहुत ही निंदनीय है यह पूरी जानकारी बड़े जिम्मेदार अधिकारियों व सरकार के प्रमुखों के पास पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा !! चित्रकूट धाम में दूर दूर से आ रहें श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी समस्याएं हो रही है बसों में यात्रियों से चारगुना किराया वसूला जा रहा है धर्मनगरी में ऐसी स्थिति बहुत ही निंदनीय है