चित्रकूट/मानिकपुर क्षेत्र रानीपुर टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मारकुंडी रेंज भाग 1 के जंगल डोडा बीट के ( बेड़ा, धनेवा, और मुरली) जंगल से दो सौ टालीं खनन कर पत्थर बेचा गया।
डोडा बीट वाचर सहित ड्यूटी में तैनात वनकर्मी फाइसगाड उमेश शुक्ला के द्वारा ठेकेदारो को बेंचा गया।
विभागीय द्वारा जांच होने पर होगा बड़ा खुलासा
पूरा मामला मारकुंडी रेंज भाग 1 रानीपुर टाइगर रिजर्व डोडा बीट जंगल का है।