चित्रकूट ब्रेकिंग आखिरकार जनपद चित्रकूट और सतना के अधिकारी बने पंगु जिसमें उप जिलाधिकारी तहसीलदार खनन अधिकारियों खनन स्पेक्टर चित्रकूट के शहर पर चल रहा लगातार अवैध खनन लगातार सूचना एवं प्रारूप देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई इससे यह प्रतीत होता है कि जनपद के अधिकारी पंगु बन गए हैं या चंद पैसे में अपनी कलम ईमान बेच दिए हैं योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस निहित के ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को जनपद में रहने का अधिकार है जो अपनी जेब भरने में माहिर एवं जनता की मनोबल को गिरते हैं ग्राम पंचायत सेमरिया भगनपुर आदि कस्बे में लगातार मिट्टी का अवैध खनन जारी है अधिकारियों को शिकायत भी की गई लेकिन कान में जूं तक नहीं देगी क्योंकि इन्हें चंद पैसा खान माफियाओं के द्वारा निछावरी दी जाती है मध्य प्रदेश तो पहले से बिक चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश आखिरकार जल्द ही समय में बिक गया और राजा ठाकुर एवं छोटू पटेल को दिनदहाड़े मिट्टी खनन के लिए आखिरकार परमिशन दे ही दिया की आप मिट्टी की खुदाई करिए बाकी हम देख लेंगे जिससे लगातार यह सभी लोग मिट्टी का खनन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी इन पर कुछ भी करने को तैयार नहीं क्या जिलाधिकारी महोदय को नजर नहीं आता या फिर यह लोग झूठी जानकारी देकर जिला अधिकारी को गुमराह करते हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को कौन सिखाएगा सबक आखिर यह जनता के हित के लिए काम करते हैं या खनन माफिया के लिए अपनी कलम ईमान धर्म सब बेच करके अपना उल्लू सीधा करते हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को एक न एक दिन सबक मिलेगा और जनता इनको सबक देगी