रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव चित्रकूट
चित्रकूट परिक्रमा मार्ग के खोही बाजार में हुई व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक व्यापारिक समस्या व अन्य विषयों पर हुई चर्चा व्यापारी नेता व व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई सभी से लोकतंत्र में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई चित्रकूट खोही व्यापारियों ने रखी समस्याएं कहा कि अमावस्या के दिन खोही बाजार जलेबी वाली गली को बैरिकेड करने पर प्रशासन की दुर्व्यवहारिक कार्यवाही से व्यापारियों में रोष है वैशाख अमावस्या पर्व पर हर अमावस्या की भांति इस अमावस्या में भी व्यापारियों ने लगभग 20 कुंतल मिष्ठान तैयार करके दुकानों पर सजा रखा था लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते मिठाई वाली दुकानों की जलेबी वाली गली को बंद कर दिया गया था ज्यादा मेला भी नहीं था कामदगिरि परिक्रमा मार्ग खोही बाजार की मिठाई की दुकानों का बाजार जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर के यहाँ की मिठाई का आनंद लेते हैं और यहां से भोग प्रसाद आदि के लिए मिठाइयां भारत के कई कोनों पर जाती हैं लेकिन वैशाख अमावस्या में पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह से व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया वह उनके द्वारा बनाई हुई मिठाईयों की परवाह ना करते हुए लगभग 14 घंटे के लिए मिठाई वाली गली को ब्लॉक कर दिया और श्रद्धालुओं को दूसरे मार्ग यानि की 8 फीट की गली से निकाला जा रहा था मेले में बहुत ज्यादा भीड़ भी नहीं थी और 20 फीट चौड़े रोड मार्ग को ब्लॉक करके 8 फीट चौडी गली को खोलकर व्यापारियों के साथ जिस प्रकार से दुर्व्यवहार प्रशासन द्वारा किया गया है उनकी लगभग 20 कुंतल मिठाइयां रखी है जो खराब हो रही हैं व्यापारी बहुत ही परेशान है बहुत से व्यापारियों ने बताया कि तीन परसेंट ब्याज का पैसा लेकर के हमने मिठाइयों को तैयार किया था लेकिन प्रशासन के दुर्व्यवहार के कारण गली को ब्लॉक कर दिया गया और श्रद्धालु यहां तक नहीं आ पाया इसके कारण हमारी मिठाइयां रखी रह गई और यह दिन प्रति दिन खराब हो रही है अब आखिर हम कैसे ब्याज का पैसा कैसे ली हुई उधारी का पैसा चुकाएंगे मिठाई की जो बहुत बड़ी बर्बादी हुई है आर्थिक क्षति हुई है इसके भरपाई की आखिर प्रशासन के कौन से अधिकारी जिम्मेदारी लेंगे प्रशासन की ऐसी कार्रवाई पर व्यापारियों ने कड़ी निंदा की और कहा कि अमावस्या में आकर के अनावश्यक अधिकारी वसूली की फिराक में व्यापारियों को परेशान करते हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार बहुत ही प्रभावित हो रहा है चित्रकूट धाम में ऐसी प्रशासनिक दुर्व्यवहारिक घटना बहुत ही नींदनीय है प्रशासन को व्यापारियों की खराब हो रही 20 कुंटल मिठाइयों की भरपाई करनी चाहिए दीपावली की सबसे बड़ी अमावस्या पर भी नहीं बन्द हुआ मार्ग ! व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी देकर समस्या का समाधान करवाने का भरोषा दिया इस मौके पर खोही व्यापार संगठन के अध्यक्ष गंगा प्रसाद केसरवानी महामंत्री संदीप गुप्ता मंत्री कृष्णा केसरवानी उपाध्यक्ष अजय गुप्ता मंत्री राकेश केसरवानी शिवम नाथू प्रसाद विष्णु विजय गुप्ता ऋतिक राम भरोसे गुप्ता विदित गुप्ता लखन गुप्ता मनोज गुप्ता संजीव गुप्ता पवन गुप्ता दीपांशु जमुना केसरवानी रवि शंकर गुप्ता ज्ञान प्रकाश गुप्ता संतोष गुप्ता चंदन गुप्ता लोकनाथ केसरवानी जयप्रकाश गुप्ता दिनेश गुप्ता महेंद्र गुप्ता मनोज आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे