लल्ली महराज ने वनवासी आश्रम में किया वृक्षारोपण ( विशेष रूप से उपस्थित रहे सूरज ब्रम्हे , कविता साहू, चंद्रकला सोनी, केशव महराज, भोलानाथ महराज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच ने पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत कर मंच के पदाधिकारियों के द्वारा हर जिले में के गांव – गांव में एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संदेश देते हुवे वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत चित्रकुट के अनुसुइया धाम के वनवासी आश्रम में अनुसुइया आश्रम के महन्त एवम साधु – सन्त बौद्धिक मंच के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज जी के द्वारा मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे की उपस्तिथि में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपड किया । वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज ब्रम्हे, श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज , महिला शाखा की राष्ट्रीय महासचिव कविता साहू, राष्ट्रीय सचिव चंद्रकला सोनी, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विभाष मिश्रा, महराज आकाश मुंडे, महराज दयानिधि शुक्ला, भगवाधारी केशव महराज , भोला नाथ महराज, सुरेन्द्र परोहा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रेषक – सूरज ब्रम्हे , मुख्य राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र मोदी विचार मंच।