चित्रकूट खोही/राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन खोही बाजार चित्रकूट द्वारा व्यापारियों की बैठक व वृक्षारोपण तथा सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया खोही बाजार कामदगिरि परिक्रमा मार्ग जलेबी वाली गली में व्यापारियों ने बैठक का आयोजन किया तथा कामदगिरि पर्वत में नवग्रह वाटिका लगाई गई जिसमें मलयागिरी चंदन पीपल बरगद पाकड़ समी आम आदि नवग्रह वाटिका के पौधे रोपित किए गए उद्योग व्यापार संगठन खोही बाजार के अध्यक्ष गंगा प्रसाद केसरवानी व महामंत्री संदीप गुप्ता तथा मंत्री अजय मोदनवाल व सभी पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया तथा व्यापारियों ने समस्याएं बताई मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बैठक में खोही बाजार के लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों को संगठन द्वारा जारी सदस्यता आईडी कार्ड व प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया सभी को सक्रिय व वार्षिक सदस्यता ग्रहण कराई गई व्यापारियों ने शोषण उत्पीड़न से जुड़ी कई समस्याएं पदाधिकारी के सामने रखी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि चित्रकूट जिले में इतिहास रहा है कि व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न करने वालों ने चित्रकूट छोड़ा है भाजपा की मोदी व योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है व्यापारियों का किसी भी कीमत में शोषण व उत्पीड़न तथा उत्पीणात्मक कार्रवाई संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों की जो समस्याएं है शोषण उत्पीड़न करने वालों की लिस्ट केंद्रीय कार्यालय व जिलों के जिलाधिकारी को भेजी जाएगी मंडल मंत्री विनोद आर्या मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल युवा उपाध्यक्ष सीताराम श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि दलालों के माध्यम से व्यापारियों से वसूली की जा रही है इस मौके पर कृष्णा केसरवानी दिनेश कुमार गुप्ता लाला केसरवानी प्रांशु विदित कुमार लोकनाथ केसरवानी विदित कुमार राकेश कुमार बलराम गुप्ता प्रकाश नारायण गर्ग केसव त्रिपाठी अरविन्द केसरवानी कामता प्रसाद विजय कुमार छेटेलाल संजीव मोदनवाल शारदा प्रसाद राकेश मनोज गुप्ता लखन गुप्ता रविशंकर पवन दीपांशु जमुना नत्थू प्रसाद विष्णु केसरवानी महेंद्र विजय संतोष गुप्ता चन्दन संजीव शिवम रामभरोसे रितिक विजय शुशील पाण्डेय अनिल कुमार सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें