चित्रकूट। अशोक पब्लिक स्कूल में संविदा शिक्षक पद पर तैनात रही डॉक्टर कुसुम अपने पति के कहने पर विद्यालय को बदनाम करने की रच रही है साजिश चल रही हैं चाल, वहीं विद्यालय के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां संविदा शिक्षक के पद पर रही डॉ कुसुम मिश्रा, जो कि अपने पति से तंग आकर रोज स्कूल के बाहर लड़ाई झगड़ा करते थे दोनों पति-पत्नी मिलकर , इन्होंने अपने आपसी झगड़े के चलते विद्यालय को बदनाम करने की रची साजिश, वही विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता का यह भी कथन है कि इन्होंने बिना किसी नोटिस के विद्यालय छोड़ दिया था इन्होंने मेड सेशन में विद्यालय छोड़ा था जिसमें यह करार था कि आपका महीने के अंत में आपकी सैलरी दे दी जाएगी इनके द्वारा किए गए मैसेज में यह बात कही गई थी, तथा आप विद्यालय के बच्चों का रिकार्ड जमा कर दीजिए परंतु यह बच्चों का रिकार्ड जमा नहीं करना चाहती थी। इसलिए इन्होंने विद्यालय प्रबंधक तथा निर्देशक के ऊपर इस तरह के बे बुनियादी आरोप लगाए हैं और वही इनका पति हाथ काटने की धमकी देता था तब इन्होंने विद्यालय छोड़ा है। तथा ₹25000 देने का करार किया गया था। 37 वर्षों से कई विद्यालयों के प्रबंधक रहे अशोक गुप्ता पर यह बे बुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं जिस पर उनका कथन यह है कि ऐसे बे बुनियादी आरोप लगाने पर हम मानहानि का दावा भी करेंगे। तथा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह बच्चों का रिकॉर्ड लेकर चली गई हैं और कुछ डिपॉजिट भी लेकर के गई हुई हैं। और डिपाजिट वापसी नहीं कर रही हैं जिसको लेकर के यह विद्यालय को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों ने भी देखा यह इनके लड़ाई झगड़ा, का कारनामा। वही सीसीटीवी में भी कैद है इन दोनों के लड़ाई झगडे के कारनामे। इसका पति आए दिन आकर विद्यालय में करता था नए-नए ड्रामे। अपने पति के हाथ काटने की धमकी पर छोड़ा था विद्यालय, और यह विद्यालय को बदनाम करने की की जा रही है साजिश। जो कि विद्यालय में हर कमरे में तथा पूरे विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पूरा विद्यालय सीसीटीवी कैमरा रहित है।