अमृतसर। कटरा शेर सिंह स्थित दवा मार्केट में एक दुकान में सवा दस बजे के करीब अचानक आग लग गई। आग के कारण दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान प्लास्टिक के फर्नीचर की थी, जिसके चलते आग बढ़ती चली गई। आग के कारणों को अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की। नगर निगम फायर ब्रिगेड और सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
अभी तक दमकल विभाग की छह गाड़ियां पानी की आ चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही। दुकान के मालिकों के मुताबिक आग बुझाने के बाद ही आंकलन किया जा सकेगा कि उनका कितना नुकसान हुआ है।