मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरीके से हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के निवास पर हुई समीक्षा बैठक राष्ट्रीय महासचिव कैसी बेदू गोपाल भी शामिल हुए। इस दौरान सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें यह की राष्ट्रीय नेतृत्व भी कमलनाथ के इस्तीफा दिए जाने की बात कह दी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर भी विचार किया जाने लगा है।