सदर ब्लॉक के पुरवा तरौहां में आज मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला अहमदगंज और पुरवा तरौहां ब टीम के बीच हुआ मैच का शुरुवात पवन मिश्रा व अतुल त्रिवेदी द्वारा खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर कराई गई ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरवा तरौहां बी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 109 रन बनाये।पुरवा तरौहां ब संगम और संदीप ने 27-27 रन बनाये।अहमदगंज के विक्रम व सम्मू ने 2-1 विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहमदगंज की टीम ने 2 विकेट शेष रहते मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।अहमदगंज के 25 रन और 2 विकेट लेने वाले खिलाड़ी विक्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशिष्ट अतिथि अंकुर त्रिवेदी द्वारा दिया गया।मैच में अंपायर ललित त्रिपाठी और ममतेश द्विवेदी रहे,,कॉमेंटेटर इब्रान खान पुनीत, स्कोरर रामकुमार, सुधीर रहे।सहयोगी के रूप में शीलू,आदित्य कुमार,कृष्णकुमार सतेंद्र ओमशंकर,शिवम निषाद अजय यादव,गौरव मिश्रा, शरीफ खान, गोपाल मिश्रा,ललित हिमांशु,ललित ,अंकुर सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कल 10 बजे अंडर 14 टूर्नामेंट का मैच खजुरिहा व नई दुनिया के बीच खेला जाएगा।