नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ‘PDA’ साइकिल यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान अखिलेश के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कांफेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा- “हमने इतना शानदार स्टेडियम बनवाया, इसलिए हम अगड़े हैं और जिसने कुछ नहीं कराया, वह पिछड़ा है।”
उन्होंने कहा कि पीजीआइ में पूर्व सांसद के बेटे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ जिम्मेदार नहीं है, बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री व डबल इंजन की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने बजट ही नहीं दिया।