भाजपा चित्रकूट द्वारा बांदा – चित्रकूट लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के समर्थन में वृंदावन गार्डन में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवम् ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है।मोदी सरकार के विकास कार्यों एवम् गरीब कल्याण की संचालित योजनाओं को देख 400 पार कराने का मन बना लिया है। यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के मंदिरो और सांस्कृतिक को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।लेकिन अब किसी प्रकार का जेहाद भारत में सफल होने नही दिया जाएगा।सनातन धर्म हजारों वर्षों से टीका रहा है और आगे टीका रहेगा।इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।