व्यापार – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Tue, 31 Oct 2023 12:02:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 व्यापार – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 5 दिन ऑफिस आने का खत्म हो जाएगा ट्रेंड, हाइब्रिड ही होगा देश का भविष्य: हर्ष गोयनका https://chitrakootsamachar.com/the-trend-of-coming-to-office-for-5-days-will-end-hybrid-will-be-the-future-of-the-country-harsh-goenka/ https://chitrakootsamachar.com/the-trend-of-coming-to-office-for-5-days-will-end-hybrid-will-be-the-future-of-the-country-harsh-goenka/#respond Tue, 31 Oct 2023 12:02:08 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3660

नई दिल्ली। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने हाल ही में देश में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने को लेकर हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कही थी। इसी कड़ी में नारायण मूर्ति के इस बयान पर आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हर्ष गोयनका ने रखी अपनी बात

हर्ष गोयनका ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में नारायण मूर्ति के इस बयान के उलट अपनी बात रखी है।

वे अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ लिखते हैं कि हाइब्रिड वर्क ही देश का वर्तमान और भविष्य होगा। इतना ही नहीं, 5 दिन ऑफिस आने का ट्रेंड भी समय के साथ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

नया ट्रेंड होगा गेम चेंजर

गोयनका अपने पोस्ट में लिखते हैं कि वर्तमान में लोग अपने काम का 33 प्रतिशत समय रिमोटली यानी बिना ऑफिस आए ही कर रहे हैं। 5 दिन ऑफिस आने का ट्रेंड खत्म हो गया है और यह गेम चेंजर साबित होगा।

काम में लचीलापन उतना ही जरूरी है जितना कि 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी। हम जिस चीज को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं वह काम में लचीलापन और रोजाना ऑफिस आने को स्किप करना है।

रोजाना ऑफिस न आकर हाइब्रिड ही सही

वे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ऑफिस और रिमोट वर्क के साथ हाइब्रिड का तरीका ही वर्तमान और भविष्य है। 50 से 70 घंटे काम करना आपकी खुद की महत्वाकांक्षाओं और उद्देश्यों को लेकर ही हो सकता है। बदलाव को स्वीकार करें, काम के नए तरीके को अपनाएं। ऑफिस और घर के बीच पसंदीदा जगह को खोजें। आपके कामकाजी जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है। यह उन चीजों को प्राथमिकता देने का समय है।

नारायण मूर्ती ने कही थी ये बात

दरअसल, नारायण मूर्ति ने कहा था कि भारत की प्रोडक्टिविटी दुनिया में सबसे कम है। दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा के लिए भारत को खुद में सुधार करने की जरूरत है। भारत में लोगों को 50 से 70 घंटों तक काम करने की जरूरत है, इसी के साथ देश का विकास हो सकता है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/the-trend-of-coming-to-office-for-5-days-will-end-hybrid-will-be-the-future-of-the-country-harsh-goenka/feed/ 0 3660
सोना-चांदी की कीमत में दर्ज हुई गिरावट, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट्स https://chitrakootsamachar.com/there-has-been-a-decline-in-the-prices-of-gold-and-silver-check-the-new-rates-of-your-city-here/ https://chitrakootsamachar.com/there-has-been-a-decline-in-the-prices-of-gold-and-silver-check-the-new-rates-of-your-city-here/#respond Tue, 31 Oct 2023 11:52:10 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3657

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन पर सोना-चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सोना-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।

सोने की वायदा कीमत 20 रुपये गिरी

वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 20 रुपये गिरकर 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 20 रुपये या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इसमें 14,903 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 2,006.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा कीमत 355 रुपये गिरी

मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 355 रुपये गिरकर 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 355 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें17,466 लॉट का कारोबार हुआ।

वहीं वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

10 ग्राम 24 कैरेट सोने की क्या है कीमत

गुड रिटर्न के मुताबिक 24 कैरेट सोने के भाव-

दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।

मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।

चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,350 रुपये है।

बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।

हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।

चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।

जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।

पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,900 रुपये है।

लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/there-has-been-a-decline-in-the-prices-of-gold-and-silver-check-the-new-rates-of-your-city-here/feed/ 0 3657
1 नवंबर से बदल रहे हैं रुपये-पैसों से जुड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर https://chitrakootsamachar.com/rules-related-to-money-are-changing-from-november-1-it-will-have-a-direct-impact-on-your-pocket/ https://chitrakootsamachar.com/rules-related-to-money-are-changing-from-november-1-it-will-have-a-direct-impact-on-your-pocket/#respond Tue, 31 Oct 2023 04:54:29 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3641

नई दिल्ली। कल से साल का ग्यारहवां महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने कई वित्तीय नियमों की डेडलाइन के साथ कई नियमों में भी बदलाव होगा। यह बदलाव और डेडलाइन आम जनता की जेब पर असर डालती है। आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों और एटीएफ की कीमतों को रिवाइज किया जाता है।

इसके अलावा हर महीने कई वित्तीय नियमों की डेडलाइन भी होती है। आइए, जानते हैं कि नवंबर महीने में कौन से वित्तीय बदलाव होने वाले हैं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिवाइज करते हैं। ठीक, इसी तरह हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी, पीएनजी, एटीएफ और सीएनजी की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि इस फेस्टिव सीजन सरकार सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखने का फैसला लेते हैं या फिर एक बार फिर से इनकी कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा।

लैपटॉप आयात की गाइडलाइन

भारत सरकार ने चएसएन 8741 कैटेगरी के लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात पर डिस्काउंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा नवंबर में इनकी गाइडलाइन में बदलाव करने का फैसला लिया जा सकता है।

डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इस महीने 20 अक्टूबर 2023 को इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया था। यह चार्ज S&P BSE सेंसेक्स पर लगाया जाएगा। इसका सीधा असर रिटेल निवेशकों पर देखने को मिलेगा।

एलआईसी पॉलिसी

अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप उसे दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास केवल आज का मौका है। इसका मतलब है कि लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है। एलआईसी ने इस स्पेशल कैंपेन में 3,000 रुपये तक की छूट देने का भी एलान किया है।

नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नवंबर महीने में कई त्योहार है। इस वजह से कई त्योहार की वजह से देश में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

केवाईसी अनिवार्य है

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा धारकों को 1 नवंबर 2023 से केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका क्लेम रद्द भी हो सकता है। इसके अलावा उन्हें कुछ चार्ज का भुगतान करना पड़ सकता है।

जीएसटी के नियम में बदलाव

100 करोड़ से ज्यादा के कारोबार वाले बिजनेसमैन को 1 नवंबर 2023 के बाद अपना जीएसटी ई-चालान का भुगतान करना होगा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/rules-related-to-money-are-changing-from-november-1-it-will-have-a-direct-impact-on-your-pocket/feed/ 0 3641
शेयर बाजार में आई गिरावट तो भारतीय करेंसी पर दिखा इसका असर, डॉलर के मुकाबले सपाट खुला रुपया https://chitrakootsamachar.com/there-was-a-fall-in-the-stock-market-and-its-impact-was-visible-on-the-indian-currency-rupee-opened-flat-against-the-dollar/ https://chitrakootsamachar.com/there-was-a-fall-in-the-stock-market-and-its-impact-was-visible-on-the-indian-currency-rupee-opened-flat-against-the-dollar/#respond Mon, 30 Oct 2023 09:40:49 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3600

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट काल दौर वापस आने और विदेशी निवेशकों द्वारा हो रही बिकवाली ने भारतीय करेंसी को सीमित कर दिया है। सोमवार 30 अक्टूबर 2023 के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी फंड की निरंतर निकासी और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है।

आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 83.25 पर खुली और फिर 83.24 के शुरुआती उच्च स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.26 के निचले स्तर को छू गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 पर बंद हुआ।

डॉलर सूचकांक में ग्रीनबैक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 106.59 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.23 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा

एशियाई करेंसी थोड़ी कम हैं जबकि यूरोपीय मुद्राएं निचले स्तर पर बनी हुई हैं। इसकी वजह डॉलर सूचकांक 106.57 के करीब है, ब्रेंट ऑयल 88.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है और सोना 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस को पार कर गया है।

शेयर बाजार में वापस आई गिरावट

आज बीएसई सेंसेक्स 219.53 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,563.27 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 66.10 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 18,981.15 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को 1,500.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 20 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 583.53 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल भंडार 1.153 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 585.895 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/there-was-a-fall-in-the-stock-market-and-its-impact-was-visible-on-the-indian-currency-rupee-opened-flat-against-the-dollar/feed/ 0 3600
मार्केट ओपन होते ही रिलायंस के शेयर में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में कंपनी को हर बिजनेस में हुआ मुनाफा https://chitrakootsamachar.com/as-soon-as-the-market-opened-there-was-a-huge-jump-in-the-shares-of-reliance-in-the-second-quarter/ https://chitrakootsamachar.com/as-soon-as-the-market-opened-there-was-a-huge-jump-in-the-shares-of-reliance-in-the-second-quarter/#respond Mon, 30 Oct 2023 09:36:43 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3597

नई दिल्ली। देश की टॉप-1 फर्म ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने इस एलान में बताया कि उनकी सभी कंपनी को इस तिमाही मुनाफा हुआ है। इन नतीजों का असर आज बाजार में देखने को मिल रहा है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़ गया है। इस बढ़त के बाद सोमवार की सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीएसई पर स्टॉक 2.37 प्रतिशत बढ़कर 2,319 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 2.34 प्रतिशत चढ़कर 2,319 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रहा।

खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 53.10 अंक की बढ़त के साथ 2,318.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया था। इसमें कंपनी ने बताया कि उनके नेट प्रॉफिट 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।इसके अलावा तेल और गैस कारोबार से हो रहे आय में सुधार हुआ और फैशन और रिटेल सेक्टर में तेजी से खुदरा राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिली।

ऑयल-टू-रिटेल-टू-टेलीकॉम ग्रुप का जुलाई-सितंबर में नेट प्रॉफिट 17,394 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले उनकी कमाई 13,656 करोड़ रुपये थी। 30 जून को समाप्त पिछले तीन महीनों में 16,011 करोड़ रुपये की कमाई की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही शुद्ध लाभ भी अधिक था।

अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा संचालित रिलायंस इंडस्ट्रीज फर्म ने फैशन और लाइफस्टाइल के साथ-साथ रिटेल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी वृद्धि की है। कंपनी ने खुदरा व्यापार में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिया।

इसके अलावा टेलीकॉम के राजस्व में मामूली वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि कंपनी ने अभी तक 5जी सेवाओं के लिए टैरिफ योजना की घोषणा नहीं की है। हालांकि, तेज नेटवर्क से उपभोक्ताओं के पलायन के साथ डेटा खपत में उछाल देखने को मिला है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/as-soon-as-the-market-opened-there-was-a-huge-jump-in-the-shares-of-reliance-in-the-second-quarter/feed/ 0 3597
80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा क्रूड ऑयल की कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट https://chitrakootsamachar.com/price-of-crude-oil-crossed-80-dollars-per-barrel-know-what-is-the-latest-rate-of-petrol-and-diesel-in-your-city/ https://chitrakootsamachar.com/price-of-crude-oil-crossed-80-dollars-per-barrel-know-what-is-the-latest-rate-of-petrol-and-diesel-in-your-city/#respond Mon, 30 Oct 2023 03:37:06 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3578

नई दिल्ली। बीते दिन ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। देश की सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे इनकी कीमतों को रिवाइज करते हैं। यह कीमत वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है।

कल 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 0.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अभी क्रूड ऑयल की कीमत 84.55 डॉलर प्रति बैरल और डब्लयूटीआई फ्यूचर की कीमत 84.66 डॉलर प्रति बैरल है। चलिए जानते हैं आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है।

मेट्रो शहरों में क्या है कीमत?

नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

गुरुग्राम में पेट्रोल 97.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/price-of-crude-oil-crossed-80-dollars-per-barrel-know-what-is-the-latest-rate-of-petrol-and-diesel-in-your-city/feed/ 0 3578
यहां पढ़ें मुख्य बातें, लोन की किस्त सस्ती होने का था इंतजार तो जानें RBI के फैसले का क्या होगा असर https://chitrakootsamachar.com/read-the-main-points-here-if-you-were-waiting-for-the-loan-installment-to-become-cheaper-then-know-what-will-be-the-effect-of-rbis-decision/ https://chitrakootsamachar.com/read-the-main-points-here-if-you-were-waiting-for-the-loan-installment-to-become-cheaper-then-know-what-will-be-the-effect-of-rbis-decision/#respond Fri, 06 Oct 2023 06:03:21 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2697 नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया है। इन फैसलों का असर भारत की अर्थव्यवस्था के साथ ही आपके बजट पर भी पड़ेगा। इस बैठक में सबकी नजर रेपो रेट पर रहती है। आइए, इस बैठक में लिए गए फैसलों की मुख्य बातें जानते हैं।

नई मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

आरबीआई ने इस बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि रेपो दर 6.5 फीसदी पर स्थिर है। वहीं एसडीएफ रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार है और एनसीएफ दर और बैंक दर 6.75 फीसदी पर बरकरार है।

आरबीआई ने ‘Withdrawal Of Accommodation’ नीति को अपनाया है। बैंक महंगाई को नियंत्रित करने पर कार्य कर रही है।

आरबीआई ने भारत की जीडीपी को लेकर कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी से बढ़ सकती है।

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही देश की जीडीपी 6.5 फीसदी हो सकती है। वहीं, तीसरी और चौथी तिमाही 5.7 फीसदी हो सकती है। इसी तरह अगले चालू वित्त वर्ष 2024-24 के पहले तिमाही में जीडीपी 6.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

आरबीआई ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में CAPEX बढ़ा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी आई है।

ग्लोबल आउटलुक ने महंगाई दरों को प्रभावित किया है। इस साल जुलाई में सब्जियों की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

आरबीआई गवर्नर ने 2024 में महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

वहीं सीपीआई (CPI) दर के बारे में कहा कि इस तिमाही यह 6.4 फीसदी था। जो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.6 फीसदी और चौथी तिमाही और अगले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.32 फीसदी रह सकती है।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में बैंकिंग सिस्टम मजबूती से कायम है। इसके आगे वह कहते हैं कि लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) सेल्स संभव हो सकती है। वहीं, SDF और VRRR को स्थिर रखा जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय स्थिरता पर फोकस कर रहा है। वह बैंक, NBFCs पर निगरानी सिस्टम को मजबूत कर रहा है। इसके अलावा बैंक पर्सनल लोन में आए उछाल पर भी ध्यान दे रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने जानकारी दी कि 29 सितंबर 2023 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 58,690 करोड़ डॉलर था।

दालों की खेती में कमी और सप्लाई के दबाव की वजह से जुलाई में महंगाई बढ़ी है। आने वाले समय में महंगाई कम होने की संभावना है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/read-the-main-points-here-if-you-were-waiting-for-the-loan-installment-to-become-cheaper-then-know-what-will-be-the-effect-of-rbis-decision/feed/ 0 2697
2027 तक तैयार करेगा 10 गीगावाट की क्षमता, Adani Group का Solar Manufacturing को लेकर बड़ा प्लान https://chitrakootsamachar.com/adani-group-has-a-big-plan-for-solar-manufacturing-with-a-capacity-of-10-gigawatts-by-2027/ https://chitrakootsamachar.com/adani-group-has-a-big-plan-for-solar-manufacturing-with-a-capacity-of-10-gigawatts-by-2027/#respond Tue, 03 Oct 2023 03:36:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2555

नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला अदाणी ग्रुप 2027 तक 10 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता तैयार करने की योजना बना रहा है, जिससे कंपनी को एनर्जी क्षेत्र में आ रहे बदलाव का फायदा मिल सके। कंपनी के नजदीकी सूत्रों की ओर से ये जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि अदाणी ग्रुप के पास 4 गीगावाट की सोलर मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता है। वहीं, अदाणी सोलर की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि उसने पास 3000 मेगावॉट के निर्यात ऑर्डर हैं, जिसे अगले 15 महीने में पूरा किया जाना है।

अदाणी ग्रुप ने जुटाए 394 मिलियन डॉलर

हाल ही में अदाणी ग्रुप ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक एजी से सोरल मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 394 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। भारत की जुलाई 2023 तक सोलर एनर्जी उत्पादन करने की क्षमता 71.10 गीगावाट हो गई है, जो कि मार्च 2014 में 2.63 गीगावाट थी। हालांकि, अभी भी भारत की सोलर मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता इसके मुकाबले काफी कम है।

अदाणी सोलर तेजी से बढ़ा रहा है उत्पादन क्षमता

अदाणी सोलर ने मैन्यूफैक्चरिंग 2016 में शुरू की थी। उस समय कंपनी 1.2 गीगावाट सेल और मॉड्यूल की मैन्यूफैक्चरिंग करती थी। बीते छह वर्षों में कंपनी ने अपनी क्षमता को 3 गुना बढ़ाकर 4 गीगावाट मॉड्यूल और 4 गीगावाट सेल कर दिया है।

अदाणी ग्रुप की ओर से मुंद्र एसईजेड में भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता लगाई गई है। अदाणी सोलर द्वारा विश्व के साथ भारत में 7 गीगावाट के मॉड्यूल बेचे जा चुके हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/adani-group-has-a-big-plan-for-solar-manufacturing-with-a-capacity-of-10-gigawatts-by-2027/feed/ 0 2555
अपनाएं ये तरीका Credit Card का उपयोग करे बिना भी कम हो जाती है लिमिट, बनाए रखने के लिए https://chitrakootsamachar.com/adopt-this-method-to-maintain-the-limit-which-reduces-even-without-using-credit-card/ https://chitrakootsamachar.com/adopt-this-method-to-maintain-the-limit-which-reduces-even-without-using-credit-card/#respond Mon, 02 Oct 2023 13:15:15 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2540 नई दिल्ली। आज के समय में क्रेडिट कार्ड मिलना काफी आसान है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। लेकिन हर क्रेडिट कार्ड के साथ एक लिमिट आती है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है।

आमतौर माना जाता है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का अधिकतम 30 प्रतिशत ही उपयोग करना चाहिए। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर नहीं होता है। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी बनी रहती है। वहीं, जो लोग बार-बार पूरी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते है। क्रेडिट कार्ड कंपनी उनकी लिमिट भी कई बार कम कर देती है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड लेकर उसका उपयोग भी नहीं करते हैं तो भी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपकी लिमिट कर सकती है।

क्रेडिट कार्ड उपयोग न करने पर क्यों घट जाती है लिमिट?

नियामकों की ओर से हर क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक को क्रेडिट लिमिट दी जाती है, जिसके अंदर रहकर ही बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने होते हैं। इसे मैनेज करने के लिए कई बार बैंक उन ग्राहकों की क्रेडिट लिमिट कम कर देते हैं, जो कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं।

क्रेडिट लिमिट को बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका

ऐसे में अगर आप इससे बचना चाहते तो अपने क्रेडिट कार्ड को हमेशा एक्टिव रखना चाहिए। इसके लिए आप महीने में एक लेनदेन करने के तरीके को भी अपना सकते हैं। इससे आपका क्रेडिट कार्ड भी एक्टिव रहेगा और आपकी लिमिट भी कम नहीं होगी।

क्रेडिट स्कोर अच्छा करने में मदद करती है क्रेडिट लिमिट

क्रेडिट लिमिट आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने में मदद करती है। आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत ही उपयोग करना चाहिए। 750 या उससे अधिका का क्रेडिट स्कोर आदर्श माना जाता है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/adopt-this-method-to-maintain-the-limit-which-reduces-even-without-using-credit-card/feed/ 0 2540
37 गुना हुआ था सब्सक्राइब, कल लिस्ट होगा जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर https://chitrakootsamachar.com/jsw-infrastructures-shares-were-subscribed-37-times-will-be-listed-tomorrow/ https://chitrakootsamachar.com/jsw-infrastructures-shares-were-subscribed-37-times-will-be-listed-tomorrow/#respond Mon, 02 Oct 2023 09:35:43 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2530

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट कंपनी जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार (3 अक्टूबर, 2023) को लिस्ट हो सकता है। T+2 टाइमलाइन में लिस्ट होने वाला ये दूसरा आईपीओ होगा। इससे पहले केवल आरआर काबेल का ही आईपीओ T+2 टाइमलाइन पर लिस्ट हुआ है।

बता दें, बाजार नियामक सेबी की ओर से एक सितंबर से आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए T+3 टाइमलाइन को ऐच्छिक रूप से लागू किया है। यह नया नियम एक दिसंबर, 2023 से आईपीओ लाने वाली सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य हो जाएगा।

JSW Infra IPO 37 गुना भरा

जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर कर खुला था। आईपीओ का अलॉटमेंट 28 सितंबर को फाइनल हुआ था।

ये 2800 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए तय किया गया कोटा 10.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी के लिए निर्धारित कोटा 57.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एनआईआई के लिए रिजर्व कोटा 15.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर की खास बात यह है कि ये पूरा फ्रैश इश्यू है। यानी आईपीओ में मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के पास जाएगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपये से लेकर 119 रुपये तय किया गया था। इसका लॉट साइज 126 शेयरों का है।

जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/jsw-infrastructures-shares-were-subscribed-37-times-will-be-listed-tomorrow/feed/ 0 2530