अपराध – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Mon, 02 Oct 2023 13:20:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 अपराध – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 गिड़गिड़ाते रहे मासूम, मां-बाप के सामने ही पहले किया कत्ल नहीं पसीजा हत्यारों का दिल https://chitrakootsamachar.com/innocent-people-kept-pleading-they-did-not-kill-in-front-of-their-parents/ https://chitrakootsamachar.com/innocent-people-kept-pleading-they-did-not-kill-in-front-of-their-parents/#respond Mon, 02 Oct 2023 13:20:36 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2543 देवरिया। जमीन के टुकड़े को लेकर उपजे विवाद में हुई छह लोगों की हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहां की स्थिति जिन्होंने भी देखी, उनका कलेजा मानो फटा जा रहा था। मासूमों की स्थिति देख लोगों की भी आंखें भर आई। मां-बाप की जिंदगी के लिए आरोपितों का पैर पकड़ कर मासूम गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा, देहरी के पीछे छीपे अनमोल पर भी आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला बोल कर घायल कर दिया।

गांव के सत्यप्रकाश दुबे की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। बड़ी बेटी निशा की वह शादी कर चुके थे, जबकि उससे छोटी बेटी सलोनी एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी। बेटा पंडित देवेश उर्फ शेरा लोगों के यहां पूजा-पाठ कराने का कार्य करता है। पड़ोस के एक बालक की बातों पर गौर करें तो जब दरवाजे पर बड़ी संख्या में लोग आए तो सत्यप्रकाश दुबे व उनकी पत्नी आगे खड़ी हो गईं। बेटी सलोनी, नंदनी व बेटा गांधी व अनमोल उनके सामने हाथ जोड़ने लगे और मां-पिता को छोड़ने की बात कहने लगे।

मासूमों पर भी नहीं आई दया, लाठी-डंडे से क‍िया हमला

अनमोल देहरी के पीछे जाकर छिप गया। हमलावरों ने सभी पर धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। मासूमों पर भी उनको दया नहीं आई। आखिर इस घटना से उनका क्या लेना देना था? आखिर उन्होंने आरोपितों का क्या बिगाड़ा था? यह एक सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहा है। जब नाबालिगों का शव बाहर निकाला जाने लगा तो वहां मौजूद लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों की भी आंखें भर आईं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/innocent-people-kept-pleading-they-did-not-kill-in-front-of-their-parents/feed/ 0 2543
रिमांड बनवाने के लिए पहुंचे थे कोर्ट, हमला कर मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश कचहरी में दारोगा पर https://chitrakootsamachar.com/had-reached-the-court-to-get-remand-tried-to-free-the-accused-by-attacking-the-inspector-in-the-court/ https://chitrakootsamachar.com/had-reached-the-court-to-get-remand-tried-to-free-the-accused-by-attacking-the-inspector-in-the-court/#respond Sun, 01 Oct 2023 08:03:34 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2482 प्रयागराज। कचहरी में रिमांड बनवाने गए दारोगा अर्जुन कुमार पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए महिला मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश की। घटना से कचहरी में अफरातफरी मच गई। दारोगा ने कर्नलगंज थाने में रीना वर्मा के पति रामनाथ, चचेरी बहन, श्वसुर मुन्ना लाल, अधिवक्ता सोनू यादव व जियाउद्दीन समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह है पूरा मामला

बताया गया है कि चार दिन पहले अधिवक्ता मैमूना फात्मा स्टेट बैंक आफ इंडिया की करेली शाखा में पैसा जमा करने गई थीं। तभी उनके बैग से एक महिला ने 50 हजार रुपये गायब कर दिया था। वकील की शिकायत पर करेली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर सदियापुर निवासी रीना वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार दोपहर करेली थाने के दारोगा अर्जुन कुमार महिला सिपाही के साथ रीना को लेकर रिमांड बनवाने के लिए कोर्ट पहुंचे।

जान बचाकर भागना चाहे तो घेरकर पकड़ लिए आरोपित

आरोप है कि इसी बीच कोर्ट के बाहर घात लगाकर बैठे रामनाथ अपने परिवार व कुछ वकीलों के साथ आकर रीना को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे। विरोध पर सभी ने हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। दारोगा जान बचाकर भागना चाहे तो घेरकर पकड़ लिया और गला घोटने का प्रयास करने लगे। मारपीट करते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी और अधमरा समझकर वहां से भाग निकले।

मुल्जिम महिला को भेजा गया जेल

खबर मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह रीना को कोर्ट में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज बृजेश सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/had-reached-the-court-to-get-remand-tried-to-free-the-accused-by-attacking-the-inspector-in-the-court/feed/ 0 2482
शादी के बाद सामने आई असलियत, स्टेटस पर पत्नी की फोटो लगाकर पति करता है गलत बातें, मामला दर्ज https://chitrakootsamachar.com/reality-revealed-after-marriage-husband-says-wrong-things-by-putting-wifes-photo-on-status-case-registered/ https://chitrakootsamachar.com/reality-revealed-after-marriage-husband-says-wrong-things-by-putting-wifes-photo-on-status-case-registered/#respond Sun, 01 Oct 2023 06:35:10 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2469

शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने शुक्रवार देर रात अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। महिला ने बताया कि आठ माह पहले उसकी चौक कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुरा मुहल्ला निवासी युवक शादी से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता के अनुसार, कई बार पंचायत होने के बाद भी पति नहीं माना तो उसके विरुद्ध रामचंद्र मिशन थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी, लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकत में सुधार नहीं हुआ।

आरोप है कि पति समझौते के लिए दबाव बनाने लगा है। इंटरनेट मीडिया पर उसकी फोटो के साथ आपत्तिजनक स्टेटस लगाकर अभद्र टिप्पणी करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/reality-revealed-after-marriage-husband-says-wrong-things-by-putting-wifes-photo-on-status-case-registered/feed/ 0 2469
हरदोई में छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने जान देने का किया प्रयास, पुलिस ने आरोप‍ित को मारी गोली https://chitrakootsamachar.com/teenager-hurt-by-molestation-in-hardoi-tried-to-commit-suicide-police-shot-the-accused/ https://chitrakootsamachar.com/teenager-hurt-by-molestation-in-hardoi-tried-to-commit-suicide-police-shot-the-accused/#respond Wed, 27 Sep 2023 06:49:21 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2292 हरदोई। गणेश विसर्जन यात्रा से लौट रहे किशोरी से सोमवार की शाम शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी। भीड़ ने आरोपित को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना से आहत किशोरी ने मंगलवार की सुबह घर में जान देने का प्रयास किया। उसके घरवालों ने उसे तो बचा लिया, लेकिन मंगलवार की शाम शोहदा पुलिस की गोली का शिकार हो गया।

शाहाबाद ले जाते समय मुख्य आरक्षी की रिवाल्वर छीनकर भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। पिहानी कस्बा की किशोरी सोमवार को गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होकर लोगों के साथ लौट रही थी।

भीड़ में मौजूद मुहल्ला भाटनटोला के अफजल ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। उसके शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपित अफजल को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद किशोरी घर चली गई। हालांकि न तो घरवालों ने कोई तहरीर दी और न ही पुलिस ने अपनी तरफ से कोई कार्रवाई करना मुनासिफ समझा।

किशोरी की मुहल्ले में ही शादी तय हुई थी और उसके साथ हुई घटना का उसके दिमाग पर इतना खराब असर पड़ा कि उसने मंगलवार सुबह उसने कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। मां ने उसे फंदा लगाते देख शोर मचा दिया, शोर सुनकर स्वजन मौके पर आए और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज पहुंचाया।

सीओ शिल्पा कुमारी ने मेडिकल कालेज पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए। वहीं मंगलवार की शाम पिहानी पुलिस आरोपित अफजल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए शाहाबाद ले जा रही थी। पुलिस के अनुसार शाहाबाद मार्ग पर अहेमी हाट के पास पुलिस की गाड़ी धीमे होने पर अफजल ने पड़ोस में बैठे मुख्य आरक्षी राजकुमार की रिवाल्वर छीनकर गाड़ी से कूदकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

उसका पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने अफजल के दाहिने पैर में गोली मारकर उसे गिराकर पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी फोर्स के साथ मौकेे पर पहुंचे और पुलिस को गोली से घायल अफजल को उपचार के लिए शाहाबाद सीएचसी ले जाया गया। एसपी ने बताया कि अफजल जैसे व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/teenager-hurt-by-molestation-in-hardoi-tried-to-commit-suicide-police-shot-the-accused/feed/ 0 2292
आपस में समलैंगिक संबंध बनाए…फिर टेंट व्यापारी को मार डाला, आरोपी ने बताया कि उस दौरान क्या-क्या हुआ? https://chitrakootsamachar.com/they-had-homosexual-relations-with-each-other-and-then-killed-the-tent-trader-the-accused-told-what-happened-during-that-time/ https://chitrakootsamachar.com/they-had-homosexual-relations-with-each-other-and-then-killed-the-tent-trader-the-accused-told-what-happened-during-that-time/#respond Tue, 26 Sep 2023 15:50:00 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2277 हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में घर में घुसकर टेंट व्यापारी मुकेश कर्दम की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपित को पुलिस ने मोदीनगर-मोर्चरी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मेरठ जिले का रहने वाला है। हत्यारोपित ने समलैंगिक संबंधों के चलते व्यापारी की हत्या की थी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मोहल्ला चमरी में टेंट व्यापारी मुकेश कर्दम पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री के साथ रहते थे। 18 सितंबर को वह पत्नी और बच्चों को अपनी ससुराल छोड़कर वापस आए थे।

30 अधिक बार सिर को कुचला गया

गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे पत्नी भाई और बच्चों के साथ वापस लौटी तो घर के अंदर फर्श पर मुकेश लहूलुहान हालत में मृत पड़ा मिला था। तवे से करीब 30 से अधिक बार वार कर व्यापारी के सिर को कुचला गया। शरीर को चाकू से भी गोदा गया।

बढ़े भाइयों के खिलाफ दी गई तहरीर

चारों ओर खून फैला हु्आ था। मामले में स्वजन ने मुकेश के दो बड़े भाई पर हत्या का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी। दोनों भाइयों सहित कुछ अज्ञात आरोपितों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सोशल मीडिया का डाटा खंगालने पर खुला राज

व्यापारी का वॉट्सऐप और फेसबुक डाटा खंगाला गया तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इससे पता चला है कि व्यापारी की लगभग एक माह पहले फेसबुक के जरिए मेरठ के रहने वाले गांव धौलड़ी के हसन से हुई थी।

वर्तमान में हसन जिला गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के राज चौपला स्थित एक जर्राह की दुकान पर रह रहा था। दोनों आपस में समलैंगिक संबंध बनाने के लिए तैयार हो गए। 18 सितंबर को व्यापारी ने कॉल कर हसन को अपने घर बुलाया।

दोनों ने आपस में बनाए थे समलैंगिग संबंध

घर के अंदर पहले व्यापारी ने हसन के हाथ बांधकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने हसन के साथ मारपीट कर दी। इससे हसन काफी गुस्से में आ गया। इसके बाद हसन ने व्यापारी के हाथ बांधे और शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच उसने मौका पाकर तवे से व्यापारी के सिर पर 30 से अधिक बार वार कर दिया।

चाकू से उसके शरीर को कई जगह से गोदा। इस कारण व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। फरार होते वक्त वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपित को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/they-had-homosexual-relations-with-each-other-and-then-killed-the-tent-trader-the-accused-told-what-happened-during-that-time/feed/ 0 2277