बॉलीवुड – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Sat, 23 Sep 2023 13:13:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 बॉलीवुड – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 शाहिद कपूर ने ‘हैदर’ लुक से मचाई सनसनी, सामने आया फिल्म से जुड़ा ये बड़ा अपडेट https://chitrakootsamachar.com/shahid-kapoor-created-a-sensation-with-his-haider-look-this-big-update-related-to-the-film-came-out/ https://chitrakootsamachar.com/shahid-kapoor-created-a-sensation-with-his-haider-look-this-big-update-related-to-the-film-came-out/#respond Sat, 23 Sep 2023 13:13:49 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2230 नई दिल्ली : Shahid Kapoor On Haider: साल 2014 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शाहिद को पहली बार बाल्ड और शॉर्ट हेयर लुक में देखा गया था।

मौजूदा समय में शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें शाहिद ‘हैदर’ लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के इस नए लुक ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इस बीच शाहिद की ‘हैदर’ को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है।

शाहिद कपूर के न्यू लुक ने मचाई सनसनी
शुक्रवार देर रात को शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि शाहिद ने ‘हैदर’ मूवी टाइप का शॉर्ट हेयर कट लुक अपनाया है। शनिवार को भी शाहिद ने इस लुक में अपनी लेटेस्ट फोटो को शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है

शाहिद कपूर की इन फोटो को देखकर तमाम फैंस अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने शाहिद के फोटो पर कमेंट कर लिखा है- ”हैदर लुक इज बैक।” दूसरे यूजर का मानना है- ”शाहिद ने शायद ये लुक हैदर पार्ट 2 के लिए अपनाया है।”

इस तरह से तमाम यूजर्स शाहिद के इस लुक को देखकर ये अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर शायद ‘हैदर 2’ की तैयारी में हैं। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

‘हैदर’ को लेकर शाहिद कपूर ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में फिल्म हैदर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शाहिद ने कहा है- ”मैंनें फिल्म हैदर को फ्री में किया। इसकी वजह ये थी कि मेकर्स मुझे इसके लिए मुंह मांगी कीमत नहीं दे सकते थे,क्योंकि इससे हैदर का बजट गड़बड़ा सकता था। लेकिन फिल्म की कहानी और किरदार मुझे इतना अच्छा लगा, जिसके चलते मैं बिना पैसे के इस मूवी को करने को तैयार हो गया।”

आलम ये रहा कि हैदर शाहिद के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनी और इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि शाहिद कपूर की ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नोवल हैमलेट पर आधारित है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/shahid-kapoor-created-a-sensation-with-his-haider-look-this-big-update-related-to-the-film-came-out/feed/ 0 2230