मनोरंजन – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Tue, 31 Oct 2023 01:19:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 मनोरंजन – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 Sri Lanka बनी World Cup इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम, शर्मनाक लिस्ट में जिम्बाब्वे को भी छोड़ा पीछे https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/ https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/#respond Tue, 31 Oct 2023 01:19:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3615

नई दिल्ली। पुणे के मैदान पर श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की श्रीलंका की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ ना तो श्रीलंका के बल्लेबाज रंग में दिखाई दिए और ना ही टीम के गेंदबाज कुछ कमाल दिखा सके। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद श्रीलंका विश्व कप इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम भी बन गई है।

श्रीलंका बनी सबसे फिसड्डी टीम

श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43वीं हार का मुंह देखना पड़ा। विश्व कप में अब श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम भी बन गई है। श्रीलंकाई टीम ने इस मामले में जिम्बाब्वे को भी पीछ छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप में कुल 42 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, इंग्लैंड 37 मैच गंवाने के साथ तीसरे और पाकिस्तान 36 मैचों में हार झेलने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।

श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर रहा फ्लॉप

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दिमुथ करुणारत्ने महज 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पाथुम निशंका ने कप्तान कुशल मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई। निशंका 46 रन बनाकर आउट हुए, तो मेंडिस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर चलते बने।

समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 241 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका की यह छठे मैच में चौथी हार है।

गेंदबाज भी नहीं दिखा सके कमाल

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद श्रीलंका के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मधुशंका ने गुरबाज को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाकर उम्मीद तो जगाई, लेकिन उन्हें बाकी बॉलर्स का साथ नहीं मिल सका। यही वजह रही कि अफगानिस्तान ने 242 रन के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए 45.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/feed/ 0 3615
शाह रुख खान के बर्थडे पर गरजेगा ‘जवान’, नेटफ्लिक्स ने ओटीटी रिलीज का दिया ये बड़ा हिंट? https://chitrakootsamachar.com/on-shahrukh-khans-birthday-garjaga-jawan/ https://chitrakootsamachar.com/on-shahrukh-khans-birthday-garjaga-jawan/#respond Mon, 30 Oct 2023 09:44:48 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3603

नई दिल्ली। शाह रुख खान साल 2023 के सबसे बड़े एंटरटेनर बनकर सामने आए हैं। एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर्स के साथ थिएटर्स में तहलका मचाया। अब साल के अंत में उनकी डंकी एंटरटेनमेंट का एक और डोज लेकर आ रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।

शाह रुख खान की जवान ने थिएटर्स में खूब धमाल मचाया। अब SRK के फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज की राह देख रहे हैं।

ओटीटी रिलीज का इशारा

जवान ने लगभग दो महीनों तक सिनेमाघरों में राज किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब फिल्म के ओटीटी पर आने की बारी है। इस बीच फिल्म के स्ट्रीमिंग डेट को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बड़ा हिंट दिया है।

नेटफ्लिक्स ने दिया हिंट

जवान के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। जिसकी जानकारी प्लेटफॉर्म ने थिएटर्स में फिल्म की रिलीज के साथ ही दे दी थी। अब शाह रुख खान के बर्थडे पर नेटफ्लिक्स SRK के फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहा है।

काउंटडाउन ने बढ़ाई बेसब्री

दरअसल, नेटफ्लिक्स अपने सोशल मीडिया पेज पर पिछले कुछ दिनों शाह रुख खान के बर्थडे का काउंट डाउन चला रहा है। अब प्लेटफॉर्म ने 30 अक्टूबर को भी कल हो ना हो से SRK की फोटो शेटर करते हुए अपडेट दी है कि किंग खान के बर्थडे में बस तीन दिन बाकी रह गए हैं।

कब स्ट्रीम होगी जवान ?

जवान को लेकर पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि फिल्म शाह रुख खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस बीच शाह रुख खान के बर्थडे को लेकर नेटफ्लिक्स की इस काउंटडाउन को जवान के ओटीटी रिलीज से जोड़कर देखा जा रहा है। अब पूरी कहानी क्या है ये SRK के बर्थडे के साथ सामने आ ही जाएगी। फैंस को बस कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/on-shahrukh-khans-birthday-garjaga-jawan/feed/ 0 3603
रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड पर जीत के बावजूद भारतीय टीम की बड़ी कमी का किया खुलासा, बोले- ‘हमसे यह चूक हुई’ https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/ https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/#respond Mon, 30 Oct 2023 03:27:04 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3571

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने रविवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच में 100 रन से मात देकर लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा इस शानदार जीत के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्‍ट नहीं हुए। रोहित शर्मा ने बल्‍लेबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है।

बता दें कि लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

रोहित शर्मा बल्‍लेबाजों से नाखुश

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पहले बल्‍लेबाजी करने पर चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्‍होंने साथ ही कहा कि हमारे बल्‍लेबाजों ने अपेक्षा से 30 रन कम बनाए।

मेरे ख्‍याल से यह वो मैच रहा, जहां हमने अपनी क्षमता दिखाई। सभी अनुभवी खिलाड़‍ियों ने सही समय पर अपनी जिम्‍मेदारी निभाकर हमें जीत दिलाई। देखते हैं कि टूर्नामेंट हमारे लिए कैसा बीतता है। पहले पांच मैचों में लक्ष्‍य का पीछा करना था, लेकिन इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी, हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

हम जानते थे कि पिच में कुछ है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है। इसलिए हम एक सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाना चाहते थे। हमने बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया। पहले पावरप्‍ले में तीन विकेट गंवाए, जो कि आदर्श स्थिति नहीं थी। आपको फिर लंबी साझेदारी की जरुरत होती है, जो हमने की। मगर फिर हमने विकेट गंवाए, जिसमें मेरा विकेट शामिल रहा। मेरे ख्‍याल से हमने 30 रन कम बनाए।

गेंदबाजों से प्रभावित हुए कप्‍तान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों से कप्‍तान रोहित शर्मा बेहद प्रभाव‍ित हुए और उन्‍होंने साथ ही कहा कि टीम में गेंदबाजी आक्रमण में काफी वैराएटी है।

हमारे तेज गेंदबाजों ने स्थिति को अच्‍छी तरह समझा और स्विंग व मूवमेंट का फायदा उठाया। हमारे गेंदबाजी आक्रमण में वैराएटी है। अच्‍छा संतुलन है। कुछ अच्‍छे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण हो तो आप उन्‍हें एक अच्‍छा स्‍कोर देना पसंद करते हैं ताकि वो अपना जादू बिखेर सके।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/feed/ 0 3571
‘लियो’ की बॉक्स ऑफिस पर हुई ‘विजय’, संजय दत्त की फिल्म ने 11 दिनों में किया ऐसा कमाल https://chitrakootsamachar.com/leo-wins-at-the-box-office-sanjay-dutts-film-does-such-wonders-in-11-days/ https://chitrakootsamachar.com/leo-wins-at-the-box-office-sanjay-dutts-film-does-such-wonders-in-11-days/#respond Mon, 30 Oct 2023 02:54:28 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3557

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों का पिछले काफी समय से दुनियाभर में बोलबाला देखने को मिला। एक तरफ जहां हिंदी फिल्में पैन इंडिया रिलीज के बाद भी साउथ की ऑडियंस पर कुछ खास असर नहीं छोड़ पा रही है, तो वहीं तमिल-तेलुगु भाषा में बनी फिल्में डब के बाद भी हिंदी ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह पक्की करने से नहीं चूक रही हैं।

अब इसी लिस्ट में शामिल हो गया है, थलापति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो, जिसने 11 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ाते हुए कई फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। इस फिल्म ने सभी भाषाओं में अब तक कितना बिजनेस किया, बिना देरी किये देखते हैं इसके आंकडें

लियो ने 11 दिनों में इंडिया में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में थलापति विजय के साथ-साथ दर्शकों को संजय दत्त और तृषा कृष्णन का काम भी काफी पसंद आ रहा है। पहले ही दिन लियो ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ये साबित कर दिया था कि वह बॉक्स ऑफिस की गद्दी इतनी जल्दी छोड़ने वाली नहीं है।

ऐसा ही कुछ 11 दिनों में देखने को भी मिला। ओरिजिनल भाषा तमिल के साथ-साथ थलापति विजय की लियो ने हिंदी में भी शानदार कमाई की। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन थ्रिलर इस फिल्म ने 11 दिनों के अंदर इंडिया में नेट टोटल 303.54 करोड़ की कमाई कर ली है।

लियो बॉक्स ऑफिस 11 डेज कलेक्शन

लियो इंडिया नेट कलेक्शन 303.54 करोड़ रुपएलियो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन337.75 करोड़ रुपए लियो तमिल भाषा टोटल कलेक्शन243.59 करोड़ रुपएलियो तेलुगु भाषा कलेक्शन37.8 करोड़ रुपए लियो हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन20.85 करोड़ रुपए

हिंदी भाषा में इस फिल्म ने संडे को लगभग 1.65 करोड़ का सिंगल डे पर कारोबार किया। हिंदी में लियो की टोटल कमाई 20.85 करोड़ के आसपास है।

तमिल भाषा में ‘लियो’ की हुई छप्परफाड़ कमाई

हिंदी में फिल्म का बिजनेस ठीक ठाक रहा, लेकिन संजय दत्त और विजय स्टारर इस फिल्म ने ओरिजिनल भाषा तमिल में बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ाकर रख दिया। साउथ में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 11वें दिन तमिल में इस फिल्म ने सिंगल डे पर रविवार को लगभग 13.54 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 243.59 करोड़ तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा तेलुगु भाषा में मूवी ने अब तक 37.8 करोड़ का कारोबार किया है। तेलुगु में संडे को फिल्म की कमाई 1.45 करोड़ के आसपास हुई। कन्नड़ में अब तक फिल्म का कलेक्शन 1.3 करोड़ तक पहुंचा है। इस फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस कमाई 337.75 करोड़ के आसपास कर ली है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/leo-wins-at-the-box-office-sanjay-dutts-film-does-such-wonders-in-11-days/feed/ 0 3557
‘मुझे अपनी गलतियां बार-बार देखने की जरूरत नहीं’, Jimmy Shergill ने शेयर की सिनेमा और दिल की बातें https://chitrakootsamachar.com/i-dont-need-to-see-my-mistakes-again-and-again-jimmy-shergill-shares-cinema-and-heartfelt-thoughts/ https://chitrakootsamachar.com/i-dont-need-to-see-my-mistakes-again-and-again-jimmy-shergill-shares-cinema-and-heartfelt-thoughts/#respond Mon, 30 Oct 2023 01:57:02 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3535

अभिनेता जिमी शेरगिल का बड़े पर्दे के लिए आकर्षण है, लेकिन इसके साथ ही वह डिजिटल प्लेटफार्म और अब आडियो सीरीज का भी हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में जिमी ने आडिबल के लिए सियाह नामक आडियो सीरीज में अपनी आवाज दी है। आगामी दिनों में जिमी अभिनीत वेब सीरीज रणनीति : बालाकोट एंड बियान्ड और फिल्में औरों में कहां दम था और फिर आई हसीन दिलरुबा भी रिलीज होंगी। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश :

1. आप डिजिटल प्लेटफार्म से लेकर आडियो सीरीज तक हर उन माध्यमों पर काम कर रहे हैं, जिनसे युवा जुड़े हैं। युवाओं के साथ जुड़ना आपके लिए कितना अहम है?

मेरा बेटा 18 साल का है। मैं अपनी जिंदगी में जो करता हूं उनके हिसाब से करता हूं। अपने बेटे और उनके दोस्तों से सीखता हूं। आज के नौजवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। मैं अपनी सोच को उनके ऊपर थोपता नहीं हूं। मैं उनकी समझ और सोच को देखकर काम करता हूं।

उसमें मुझे मजा भी बहुत आता है, क्योंकि हमारी अलग सोच थी, अब युवाओं के हिसाब से सोच विकसित हो गई है। ऐसे में दोनों में तुलना करना पड़े, तो मैं अपने बजाय, युवाओं की विचारधारा के साथ चलना पसंद करता हूं। आप चाहे कितने भी पुराने विचारों के क्यों न हों, युवाओं के साथ चलने में मजा है।

2. आडियो सीरीज में केवल अपनी आवाज से दर्शकों को जोड़ना कठिन होता होगा?

हां, इसमें सारा खेल आवाज का ही है, तो इसे ध्यान में रखना पड़ता है और उसके अनुसार परफार्म करना पड़ता है। सियाह में मैं एक लेखक की भूमिका में हूं। जिन किरदारों के बारे में उस लेखक ने लिखा है, वह कैसे उसके दिमाग से खेलना शुरू कर देते हैं, यह कहानी है। इस स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद मैंने यही कहा था कि इसे वेब सीरीज फार्मेट में भी बनाया जा सकता है।

3. इसमें आपका नाता किताबों से हैं। वास्तविक जिंदगी में किताबों के कितने करीब हैं?

मुझे किताबें पढ़ने का शौक है। मेरी एक आदत है कि मैं रोज रात को सोने से पहले कुछ न कुछ पढ़ता हूं। अच्छी बात है कि हम कलाकारों को स्क्रिप्ट के जरिए कई कहानियां पढ़ने को मिल जाती है। कुछ कलाकार कहानियों का नरेशन लेते हैं। मैं प्रयास करता हूं कि मेरे पास पूरी स्क्रिप्ट आ जाए और मैं उसे पढ़ सकूं। मुझे पढ़ने की प्रक्रिया पसंद है।

4. क्या आप अपने अनुभवों और जानकारियों को दूसरों के साथ साझा करते हैं?

ज्ञान तो बांटना चाहिए। अगर आपको कोई अच्छी चीज पता है, जो किसी और के काम आ सकती है, तो उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सड़क पर खड़े होकर ज्ञान बांटे। जब किसी को वाकई किसी सलाह या जानकारी की जरुरत है और आपके पास वह सही जानकारी है, तो देना अच्छी बात है।

5. इतना काम करने बाद क्या अब भी बड़े पर्दे का आकर्षण है या माध्यम कोई भी हो, अपने काम को दर्शकों तक पहुंचना ज्यादा मायने रखता है?

दोनों ही बातें सही हैं। हमने अपनी शुरुआत फीचर फिल्म के जरिए बड़े पर्दे से की थी। आज भी बड़े पर्दे के लिए फिल्म कर रहे हैं। मेरी दो फिल्में औरों में कहां दम था और फिर आई एक हसीन दिलरूबा आएंगी। वह जुनून जिंदा है। मुझे विकल्प दिया जाएगा, तो बड़ा पर्दा की चुनूंगा।

वही सच्चाई है, बाकी चीजें तो अब आई हैं। साथ ही अगर कोई अच्छी कहानी है, जो डिजिटल प्लेटफार्म पर ही कही जा सकती है, तो उस कहानी से भी जुड़ना चाहिए। मेरी रणनीति नामक एक वेब सीरीज भी जल्द रिलीज होगी।

6. लेकिन कई बार ऐसा भी होता होगा कि स्क्रिप्ट से कहानी जब सेट पर पहुंचती होगी, तो वैसे नहीं बन पाती होगी। उस परिस्थिति में आप क्या करते हैं?

हां, ऐसा कई बार होता है, जब आपको एक स्क्रिप्ट दी जाती है, जिसे पढ़कर लगता है कि ऐसी चीज मैंने नहीं की है, तो करनी चाहिए। फिर भले ही नए लोगों के साथ ही काम करना क्यों न हो। आगे बढ़कर हम कोशिश करते हैं। कई चीजों का वादा भी किया जाता है कि फिल्म को ऐसे शूट करेंगे। फिर दिखाई देता है कि समझौते हो रहे हैं, वादे के मुताबिक चीजें नहीं हो रही है। कलाकार के पास एक ही चारा होता है कि आप अपना काम अच्छे से करके दे दें।

7. आप क्या कभी अपना काम पीछे मुड़ कर देखते हैं कि और क्या सही किया जा सकता था?

नहीं, मुझे अपनी गलतियां बार-बार देखने की जरुरत नहीं है। एक बार देख कर अपनी गलतियां समझ में आ जाती है कि कुछ अलग कर सकता था। एक विचार यह भी होता है कि आपने उस फिल्म में वह किया, जो निर्देशक आपसे करवाना चाहते थे। जिस दिन आप कोई फिल्म डायरेक्ट करेंगे, उस दिन आप अपने हिसाब से काम करेंगे। जिस दिन मैं निर्देशक बनूंगा, अपने हिसाब से वो करूंगा, जो करना चाहता हूं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/i-dont-need-to-see-my-mistakes-again-and-again-jimmy-shergill-shares-cinema-and-heartfelt-thoughts/feed/ 0 3535
इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी, चाहे कुछ भी हो Virat Kohli बना ही लेते हैं रिकॉर्ड https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/ https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/#respond Mon, 30 Oct 2023 01:46:52 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3529

नई दिल्ली। भारत ने लखनऊ के इकाना में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का स्कोर बनाया था। तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड मात्र 129 रन ही बना सका। शमी ने चार विकेट लिए। इस मैच में कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय दर्शकों को विराट कोहली के बल्ले से 49वां शतक का इतंजार था, लेकिन शतक बनना तो बहुत की बात विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 9 गेंद का सामना करते हुए बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए। कोहली अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए। वहीं, शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

विराट ने सचिन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

दरअसल, विराट कोहली 513 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की 569 पारियों में 34वीं बार शून्य पर आउट हुए। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार शू्न्य पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में जहीर खान टॉप पर मौजूद हैं। जहीर खान 309 मैचों की 232 पारियों में 43 बार शून्य पर आउट हुए हैं। ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। हरभजन सिंह 37 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचशून्य पर हुए आउटजहीर खान309  43इशांत शर्मा   19940हरभजन सिंह36737अनिल कुंबले40335विराट कोहली51334सचिन तेंदुलकर66434

बात करें मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तेज शुरुआत की। हालांकि, एक विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। रोहित ने 87 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह और शमी ने कहर बरपाया। शमी ने चार विकेट चटकाए तो बुमराह को तीन विकेट मिले।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/feed/ 0 3529
कही बहुत बड़ी बात बिहेवियर को लेकर, अंकिता लोखंडे के पति को देवोलीना भट्टाचार्य ने लगाई लताड़ https://chitrakootsamachar.com/devoleena-bhattacharya-scolds-ankita-lokhandes-husband-for-saying-very-big-thing-about-his-behaviour/ https://chitrakootsamachar.com/devoleena-bhattacharya-scolds-ankita-lokhandes-husband-for-saying-very-big-thing-about-his-behaviour/#respond Sat, 28 Oct 2023 11:42:40 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3502

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में इस बार सिंगल वर्सेज कपल की थीम रखी गई है। फैंस को पति पत्नी के बीच होने वाले झगड़े और कंटेस्टेंट्स की आपस में तू-तू मैं-मैं देखने को मिलती है। शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टिसिपेट किया है।

ट्रोल हुए विक्की जैन

अंकिता ने कई मौकों पर शिकायत की है कि विक्की उनके मुकाबले दूसरे कंटेस्टेंट्स को ज्यादा टाइम देते हैं। वहीं, विक्की का कहना है कि वह गेम खेलने आए हैं। बीते एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा भी होते देखने को मिला, जिसमें इरिटेट होकर विक्की ने कह दिया कि अंकित ने उन्हें दिया ही क्या है। उनके स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है। फैंस विक्की को ट्रोल कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य का नाम भी जुड़ गया है।

देवोलीना ने लगाई विक्की की क्लास

साथ निभाना साथिया‘ फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने विक्की जैन के बिहेवियर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पति-पत्नी के बीच मन मुटाव तो चलता रहता है। लेकिन हर रोज अपनी पत्नी की बेइज्जती करना कभी एंटरटेनिंग नहीं हो सकता। खास तौर पर बिग बॉस 17 के घर में।’

फैंस ने किया देवोलीना का सपोर्ट

फैंस देवोलीना की बातों के सपोर्ट में उतरे हैं। एक ने कमेंट किया, ‘कोई भी रिलेशनशिप गेम के ऊपर नहीं है।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘किसी भी रिश्ते में इज्जत देना बहुत जरूरी है।’

सलमान खान ने भी लगाई थी डांट

अपनी पत्नी से इस तरह बात करने पर विक्की जैन को सलमान खान से भी डांट पड़ चुकी है। विक्की ने अंकिता से कहा था, ‘जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, पीस ऑफ माइंड तो दे दे छी, मुझे शर्म आती है, ये तुम्हारा सबसे बुरा साइड है जो मैंने कभी नहीं देखा।’

]]>
https://chitrakootsamachar.com/devoleena-bhattacharya-scolds-ankita-lokhandes-husband-for-saying-very-big-thing-about-his-behaviour/feed/ 0 3502
आए फैंस 15 हजार से भी कम ईडन में बन गया न्यूनतम दर्शकों का रिकार्ड! https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/ https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/#respond Sat, 28 Oct 2023 11:31:17 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3499

कोलकाता। हमेशा दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला ईडन गार्डेंस स्टेडियम शनिवार को बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के मैच के दौरान खाली-खाली नजर आया। 66,000 दर्शकों की क्षमता वाले एशिया के इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम को 15,000 दर्शक भी नहीं जुटे।

बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे।

क्रिकेट प्रेमी नहीं पहुंचे मैच देखने

गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए। इसका मुख्य कारण दो विदेशी टीमों में मैच बताया जा रहा है, हालांकि 2011 के विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका-आयरलैंड और नीदरलैंड्स-आयरलैंड में यहां हुए मैच में भी इतनी कम भीड़ नहीं देखी गई थी।

अच्छी भीड़ होने की उम्मीद

यह वही स्टेडियम है, जहां 1996 के विश्वकप में दौरान भारत-श्रीलंका में हुए सेमीफाइनल मैच में 1,10,564 दर्शकों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी थी। भारत के मैच की बात करें तो ईडन में सबसे कम दर्शक अक्टूबर, 2011 में भारत- इंग्लैंड के बीच हुई द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में दिखे थे, जब मात्र 20,000 लोग ही स्टेडियम पहुंचे थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडन में होने वाले आगामी मैचो में हालांकि अच्छी भीड़ होने की उम्मीद जताई है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/feed/ 0 3499
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Raj Kundra UT 69 रिलीज से पहले, पत्नी Shilpa Shetty संग लिया बप्पा का आशीर्वाद https://chitrakootsamachar.com/raj-kundra-reached-siddhivinayak-temple-and-took-bappas-blessings-with-wife-shilpa-shetty-before-the-release-of-69/ https://chitrakootsamachar.com/raj-kundra-reached-siddhivinayak-temple-and-took-bappas-blessings-with-wife-shilpa-shetty-before-the-release-of-69/#respond Fri, 27 Oct 2023 14:42:10 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3483

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की तरह अब उनके पति राज कुंद्रा भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब जल्द ही अपनी बायोपिक ‘यूटी 69’ लेकर आ रहे हैं, जो अगले महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पूरे परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं।

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों को बनाने के आरोपों के बाद अब अपनी फिल्म ‘यूटी 69’ में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और परिवार के साथ शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा की पूजा की।

दोनों ने व्हाइट में की ट्विनिंग

शिल्पा और राज के साथ एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी और उनकी सास उषा रानी कुंद्रा भी मौजूद रहीं। कपल ने सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के सामने मथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ड्रेस की ट्विनिंग करते हुए नजर आए। राज कुंद्रा ने जहां व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी व्हाइट कलर का लॉन्ग टॉप और प्लाजो पहना हुआ था। साथ ही एक्ट्रेस ने येलो कलर का स्टॉल लिया हुआ था। दोनों ने परिवार के साथ मिलकर कैमरा के सामने पोज दिए।

राज कुंद्रा के जीवन पर आधारित है फिल्म

इस समय राज कुंद्रा अपनी फिल्म ‘यूटी 69’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इवेंट में उन्होंने अपना मास्क भी हटा दिया था। यह फिल्म राज कुंद्रा की लाइफ पर बनी है। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। यह इस बात से संबंधित है कि कैसे राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री बनाने के आरोप में जेल जाना पड़ा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/raj-kundra-reached-siddhivinayak-temple-and-took-bappas-blessings-with-wife-shilpa-shetty-before-the-release-of-69/feed/ 0 3483
दे डाली अहम सलाह, ‘भारत की पार्टी बिगाड़ दो’, खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्‍लैंड में पूर्व कप्‍तान ने भरा जोश https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/ https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/#respond Fri, 27 Oct 2023 05:50:52 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3455

नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की टीम को सलाह दी है कि वो लखनऊ में भारत को मात देने की पूरी कोशिश करे। हुसैन ने कहा कि इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड को अपना सर्वश्रेष्‍ठ मैच खेलकर भारत की पार्टी बिगाड़ने पर ध्‍यान देना चाहिए।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। इंग्‍लैंड टीम के कंधे झुके हुए हैं, जिसने पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं। भारत से अगर इंग्‍लैंड हारेगा तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इस समय इंग्‍लैंड की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।

नासिर हुसैन ने क्‍या कहा

खिलाड़‍ियों को इस हालत की जिम्‍मेदारी लेनी होगी। मैं उनमें से नहीं जो कहे कि अपने देश की साख के लिए खेलो, लेकिन अब इंग्‍लैंड को ऐसा करने की सख्‍त जरुरत है। इंग्‍लैंड को रविवार को लखनऊ में भारत की पार्टी बिगाड़ना चाहिए। उन्‍हें भारत और दुनिया को याद दिलाना चाहिए कि वो कितने दिग्‍गज क्रिकेटर्स रहे हैं और अभी भी हैं।

द हंड्रेड का दोष नहीं

नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए खिलाड़‍ियों को दोषी ठहराया है। कई लोगों का कहना है कि द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट का प्रभाव इंग्‍लैंड पर पड़ा, लेकिन नासिर हुसैन इसे सही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह सब फालतू के बहाने हैं।

मैंने अपने देश के लोगों की बातें सुनी कि यह गलती द हंड्रेड और ब्‍लास्‍ट की है। तथ्‍य तो यह है कि इंग्‍लैंड के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों ने ज्‍यादा 50 ओवर के मैच नहीं खेले। यह सब फालतू के बहाने हैं।

इंग्‍लैंड को क्‍या करना होगा

इंग्‍लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने सभी शेष मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उसे पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। ‘बटलर ब्रिगेड’ के पास 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है, लेकिन इसमें उसे अन्‍य टीमों के प्रदर्शन का सहारा भी लगेगा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/feed/ 0 3455