खेल – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Tue, 31 Oct 2023 01:19:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 खेल – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 Sri Lanka बनी World Cup इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम, शर्मनाक लिस्ट में जिम्बाब्वे को भी छोड़ा पीछे https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/ https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/#respond Tue, 31 Oct 2023 01:19:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3615

नई दिल्ली। पुणे के मैदान पर श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की श्रीलंका की उम्मीदों को करारा झटका भी लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ ना तो श्रीलंका के बल्लेबाज रंग में दिखाई दिए और ना ही टीम के गेंदबाज कुछ कमाल दिखा सके। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद श्रीलंका विश्व कप इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम भी बन गई है।

श्रीलंका बनी सबसे फिसड्डी टीम

श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43वीं हार का मुंह देखना पड़ा। विश्व कप में अब श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम भी बन गई है। श्रीलंकाई टीम ने इस मामले में जिम्बाब्वे को भी पीछ छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप में कुल 42 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, इंग्लैंड 37 मैच गंवाने के साथ तीसरे और पाकिस्तान 36 मैचों में हार झेलने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।

श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर रहा फ्लॉप

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दिमुथ करुणारत्ने महज 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पाथुम निशंका ने कप्तान कुशल मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई। निशंका 46 रन बनाकर आउट हुए, तो मेंडिस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर चलते बने।

समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 241 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका की यह छठे मैच में चौथी हार है।

गेंदबाज भी नहीं दिखा सके कमाल

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद श्रीलंका के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मधुशंका ने गुरबाज को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाकर उम्मीद तो जगाई, लेकिन उन्हें बाकी बॉलर्स का साथ नहीं मिल सका। यही वजह रही कि अफगानिस्तान ने 242 रन के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए 45.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/sri-lanka-becomes-the-worst-team-in-world-cup-history-leaving-zimbabwe-behind-in-the-shameful-list/feed/ 0 3615
रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड पर जीत के बावजूद भारतीय टीम की बड़ी कमी का किया खुलासा, बोले- ‘हमसे यह चूक हुई’ https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/ https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/#respond Mon, 30 Oct 2023 03:27:04 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3571

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने रविवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड को वर्ल्‍ड कप 2023 के 29वें मैच में 100 रन से मात देकर लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा इस शानदार जीत के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्‍ट नहीं हुए। रोहित शर्मा ने बल्‍लेबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है।

बता दें कि लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

रोहित शर्मा बल्‍लेबाजों से नाखुश

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पहले बल्‍लेबाजी करने पर चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्‍होंने साथ ही कहा कि हमारे बल्‍लेबाजों ने अपेक्षा से 30 रन कम बनाए।

मेरे ख्‍याल से यह वो मैच रहा, जहां हमने अपनी क्षमता दिखाई। सभी अनुभवी खिलाड़‍ियों ने सही समय पर अपनी जिम्‍मेदारी निभाकर हमें जीत दिलाई। देखते हैं कि टूर्नामेंट हमारे लिए कैसा बीतता है। पहले पांच मैचों में लक्ष्‍य का पीछा करना था, लेकिन इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी, हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

हम जानते थे कि पिच में कुछ है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है। इसलिए हम एक सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाना चाहते थे। हमने बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया। पहले पावरप्‍ले में तीन विकेट गंवाए, जो कि आदर्श स्थिति नहीं थी। आपको फिर लंबी साझेदारी की जरुरत होती है, जो हमने की। मगर फिर हमने विकेट गंवाए, जिसमें मेरा विकेट शामिल रहा। मेरे ख्‍याल से हमने 30 रन कम बनाए।

गेंदबाजों से प्रभावित हुए कप्‍तान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों से कप्‍तान रोहित शर्मा बेहद प्रभाव‍ित हुए और उन्‍होंने साथ ही कहा कि टीम में गेंदबाजी आक्रमण में काफी वैराएटी है।

हमारे तेज गेंदबाजों ने स्थिति को अच्‍छी तरह समझा और स्विंग व मूवमेंट का फायदा उठाया। हमारे गेंदबाजी आक्रमण में वैराएटी है। अच्‍छा संतुलन है। कुछ अच्‍छे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण हो तो आप उन्‍हें एक अच्‍छा स्‍कोर देना पसंद करते हैं ताकि वो अपना जादू बिखेर सके।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/despite-the-victory-over-england-rohit-sharma-revealed-the-major-shortcomings-of-the-indian-team-and-said-that-we-made-this-mistake/feed/ 0 3571
इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी, चाहे कुछ भी हो Virat Kohli बना ही लेते हैं रिकॉर्ड https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/ https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/#respond Mon, 30 Oct 2023 01:46:52 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3529

नई दिल्ली। भारत ने लखनऊ के इकाना में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का स्कोर बनाया था। तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड मात्र 129 रन ही बना सका। शमी ने चार विकेट लिए। इस मैच में कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय दर्शकों को विराट कोहली के बल्ले से 49वां शतक का इतंजार था, लेकिन शतक बनना तो बहुत की बात विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 9 गेंद का सामना करते हुए बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए। कोहली अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए। वहीं, शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

विराट ने सचिन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

दरअसल, विराट कोहली 513 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की 569 पारियों में 34वीं बार शून्य पर आउट हुए। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार शू्न्य पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में जहीर खान टॉप पर मौजूद हैं। जहीर खान 309 मैचों की 232 पारियों में 43 बार शून्य पर आउट हुए हैं। ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। हरभजन सिंह 37 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचशून्य पर हुए आउटजहीर खान309  43इशांत शर्मा   19940हरभजन सिंह36737अनिल कुंबले40335विराट कोहली51334सचिन तेंदुलकर66434

बात करें मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तेज शुरुआत की। हालांकि, एक विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। रोहित ने 87 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह और शमी ने कहर बरपाया। शमी ने चार विकेट चटकाए तो बुमराह को तीन विकेट मिले।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/in-this-matter-also-virat-kohli-has-equaled-sachin-tendulkar/feed/ 0 3529
आए फैंस 15 हजार से भी कम ईडन में बन गया न्यूनतम दर्शकों का रिकार्ड! https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/ https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/#respond Sat, 28 Oct 2023 11:31:17 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3499

कोलकाता। हमेशा दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला ईडन गार्डेंस स्टेडियम शनिवार को बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के मैच के दौरान खाली-खाली नजर आया। 66,000 दर्शकों की क्षमता वाले एशिया के इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम को 15,000 दर्शक भी नहीं जुटे।

बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे।

क्रिकेट प्रेमी नहीं पहुंचे मैच देखने

गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए। इसका मुख्य कारण दो विदेशी टीमों में मैच बताया जा रहा है, हालांकि 2011 के विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका-आयरलैंड और नीदरलैंड्स-आयरलैंड में यहां हुए मैच में भी इतनी कम भीड़ नहीं देखी गई थी।

अच्छी भीड़ होने की उम्मीद

यह वही स्टेडियम है, जहां 1996 के विश्वकप में दौरान भारत-श्रीलंका में हुए सेमीफाइनल मैच में 1,10,564 दर्शकों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी थी। भारत के मैच की बात करें तो ईडन में सबसे कम दर्शक अक्टूबर, 2011 में भारत- इंग्लैंड के बीच हुई द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में दिखे थे, जब मात्र 20,000 लोग ही स्टेडियम पहुंचे थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडन में होने वाले आगामी मैचो में हालांकि अच्छी भीड़ होने की उम्मीद जताई है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/less-than-15-thousand-fans-came-record-of-minimum-audience-made-in-eden/feed/ 0 3499
दे डाली अहम सलाह, ‘भारत की पार्टी बिगाड़ दो’, खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्‍लैंड में पूर्व कप्‍तान ने भरा जोश https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/ https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/#respond Fri, 27 Oct 2023 05:50:52 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3455

नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की टीम को सलाह दी है कि वो लखनऊ में भारत को मात देने की पूरी कोशिश करे। हुसैन ने कहा कि इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड को अपना सर्वश्रेष्‍ठ मैच खेलकर भारत की पार्टी बिगाड़ने पर ध्‍यान देना चाहिए।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर मुकाबला खेला जाएगा। इंग्‍लैंड टीम के कंधे झुके हुए हैं, जिसने पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं। भारत से अगर इंग्‍लैंड हारेगा तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इस समय इंग्‍लैंड की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।

नासिर हुसैन ने क्‍या कहा

खिलाड़‍ियों को इस हालत की जिम्‍मेदारी लेनी होगी। मैं उनमें से नहीं जो कहे कि अपने देश की साख के लिए खेलो, लेकिन अब इंग्‍लैंड को ऐसा करने की सख्‍त जरुरत है। इंग्‍लैंड को रविवार को लखनऊ में भारत की पार्टी बिगाड़ना चाहिए। उन्‍हें भारत और दुनिया को याद दिलाना चाहिए कि वो कितने दिग्‍गज क्रिकेटर्स रहे हैं और अभी भी हैं।

द हंड्रेड का दोष नहीं

नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए खिलाड़‍ियों को दोषी ठहराया है। कई लोगों का कहना है कि द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट का प्रभाव इंग्‍लैंड पर पड़ा, लेकिन नासिर हुसैन इसे सही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह सब फालतू के बहाने हैं।

मैंने अपने देश के लोगों की बातें सुनी कि यह गलती द हंड्रेड और ब्‍लास्‍ट की है। तथ्‍य तो यह है कि इंग्‍लैंड के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों ने ज्‍यादा 50 ओवर के मैच नहीं खेले। यह सब फालतू के बहाने हैं।

इंग्‍लैंड को क्‍या करना होगा

इंग्‍लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने सभी शेष मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा उसे पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। ‘बटलर ब्रिगेड’ के पास 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है, लेकिन इसमें उसे अन्‍य टीमों के प्रदर्शन का सहारा भी लगेगा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/gave-important-advice-spoiled-indias-party/feed/ 0 3455
तोड़ा दिल PAK का, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल, Sri Lanka ने इंग्लैंड का शिकार कर लगाई लंबी छलांग https://chitrakootsamachar.com/paks-heart-broken-know-the-status-of-points-table/ https://chitrakootsamachar.com/paks-heart-broken-know-the-status-of-points-table/#respond Thu, 26 Oct 2023 14:42:21 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3444

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियंन इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने इंग्लैंड को बेंगलुरु के मैदान पर 8 विकेट से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 156 रन बनाए थे।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के बैटर्स को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया। इसके जवाब में 157 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया।

यह मैच श्रीलंका ने पथुम निसंका और सदीरा की अर्धशतकीय पार्टनरशिप के चलते जीता। इस मैच में श्रीलंका की बड़ी जीत के बाद विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ। श्रीलंका ने जीत के साथ ही विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। वहीं, इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो चुकी है।

Sri Lanka को जीत के साथ हुआ फायदा

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद श्रीलंका टीम को विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान टीम की स्थान यानी 5वें नंबर पर पहुंच गई। इस दौरान पाकिस्तान टीम को नुकसान हुआ। पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर खिसक गई।

इंग्लैंड टीम हार के बाद प्वाइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर है। इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद सिर्फ एक ही जीत और 4 हार है। इस दौरान उसके पास 2 अंक हैं। अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचना है तो उसे अपने सभी बाके बचे हुए मैच जीतने होंगे, लेकिन इसके बावजूद भी उसका अंतिम 4 में पहुंचना काफी मुश्किल है।

लाहिरू कुमारा ने झटके 3 बड़े विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम के 3 बल्लेबाजों को लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेजा। लाहिरू कुमारा ने वनडे विश्व कप 2023 में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ खेलकर महफिल लूटी। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

वहीं, श्रीलंका की तरफ से बैटिंग करते हुए शुरुआती दो विकेट के बाद पथुम निसांका ने 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई

]]>
https://chitrakootsamachar.com/paks-heart-broken-know-the-status-of-points-table/feed/ 0 3444
झूमे जो पठान! Rashid Khan के साथ मैदान पर जमकर नाचे Irfan Pathan जीत के बाद, कहा- हमने वादा किया पूरा https://chitrakootsamachar.com/jhoome-jo-pathan-danced-fiercely-on-the-field-with-rashid-khan-irfan-pathan-said-after-the-victory-that-we-have-fulfilled-our-promise/ https://chitrakootsamachar.com/jhoome-jo-pathan-danced-fiercely-on-the-field-with-rashid-khan-irfan-pathan-said-after-the-victory-that-we-have-fulfilled-our-promise/#respond Tue, 24 Oct 2023 09:18:19 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3415

नई दिल्ली। आसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को धोया और मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम ने लंबी छलांग लगाई और वह प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई।

इस मुकाबले से पहले अफगान टीम 10वें पायदान पर थी। जबकि, बांग्लादेश टीम हार के बाद 7वें स्थान पर मौजूद है। अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। ड्रेसिंग रूम से लेकर बस तक की सभी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

AFG की जीत के बाद राशिद खान और इरफान पठान ने किया डांस

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्पिनर राशिद खान के साथ मैदान पर धांसू डांस किया। दोनों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इरफान ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना वादा पूरा किया। बहुत अच्छे लड़कों।’

पाकिस्तान को 8 विकेट से धोया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 282 के स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम को इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। मैच को अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत लिया।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/jhoome-jo-pathan-danced-fiercely-on-the-field-with-rashid-khan-irfan-pathan-said-after-the-victory-that-we-have-fulfilled-our-promise/feed/ 0 3415
बल्लेबाजों ने भी कटाई नाक, SA के खिलाफ England ने झेली ODI की सबसे बड़ी हार, इंग्लिश गेंदबाजों की हुई बंपर धुनाई https://chitrakootsamachar.com/the-batsmen-also-suffered-a-blow-against-sa-england-suffered-the-biggest-defeat-of-odi/ https://chitrakootsamachar.com/the-batsmen-also-suffered-a-blow-against-sa-england-suffered-the-biggest-defeat-of-odi/#respond Sun, 22 Oct 2023 04:14:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3390

नई दिल्ली। 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की हालत आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खस्ता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोस बटलर की कप्तानी में टीम को ऐसी हार का मुंह देखना पड़ा, जो शायद सालों-साल इंग्लिश टीम को चुभेगी। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए। रफ्तार के सौदागर कहे जाने मार्क वुड ने सिर्फ 7 ओवर में 76 रन दिए, तो रीस टॉपले की भी जमकर कुटाई हुई।

गेंदबाजों ने तो शर्मसार किया ही, लेकिन बल्लेबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बैटर्स से सजा इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम देखते ही देखते 170 पर ढेर हो गई। वो तो भला हो मार्क वुड और गस एटकिंसन की, जिन्होंने 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम की लाज कुछ हद तक बचा ली।

वनडे की सबसे बड़ी हार

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली 229 रन की हार वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है। इससे पहले 50 ओवर के फॉर्मेट में इंग्लिश टीम को साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने 221 रन से हराया था। 400 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जॉनी बेयरस्टो को महज 10 रन के स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मार्को जेनसन ने जो रूट को 2 रन के स्कोर पर चलता किया।

रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ लग गई। बेन स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, जबकि हैरी ब्रूक भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं, जोस बटलर 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

बल्लेबाजों से पहले गेंदबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रीस टॉपले ने बेशक तीन विकेट निकाले, लेकिन इन 3 विकेट को चटकाने के लिए उन्होंने अपने 8.5 ओवर में 88 रन लुटाए। डेविड विली ने 9 ओवर में 61 रन खर्च किए, तो मार्क वुड 7 ओवर में ही 76 रन लुटा बैठे। आदिल राशिद ने 10 ओवर में 61 रन दिए, जबकि रूट ने 6.1 ओवर में 48 रन खर्च कर डाले। वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के गेंदबाजों की इससे ज्यादा पिटाई आजतक नहीं हुई थी। यही वजह रही कि विश्व कप में साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल लगाने में सफल रही।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/the-batsmen-also-suffered-a-blow-against-sa-england-suffered-the-biggest-defeat-of-odi/feed/ 0 3390
ऑस्ट्रेलिया को किया घुटने टेकने पर मजबूर पांच विकेट लेकर, दामाद ने की ससुर के रिकॉर्ड की बराबरी https://chitrakootsamachar.com/son-in-law-equals-father-in-laws-record-by-taking-five-wickets-forces-australia-to-surrender/ https://chitrakootsamachar.com/son-in-law-equals-father-in-laws-record-by-taking-five-wickets-forces-australia-to-surrender/#respond Fri, 20 Oct 2023 14:32:05 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3369

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाए। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया। पांच विकेट लेकर शाहीन ने शाहीद अफरीदी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय यह फैसला गलत साबित होता दिखा। जब वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने इस साझेदारी को तोड़ पाक टीम की वापसी कराई।

दो बार हैट्रिक से चूके शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 32वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मिचेल मार्श को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो बैक टू बैक झटके दिए। एक तरफ जहां पाकिस्तान का हर गेंदबाज रन खर्च कर रहा था वहीं, शाहीन ने रनों पर ब्रेक लगाने का काम किया।

विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

2 – शाहिद अफरीदी

2 – शाहीन अफरीदी

आखिरी ओवर में शाहीन ने फिर दो लगातार विकेट लिए। शाहीन ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने का कारनाम करते हुए अपने ससुर शाहीद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबर कर ली। दरअसल, शाहीन ने वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है।

हारिस रऊफ को मिले तीन विकेट

इससे पहले शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दो बार पांच लिए थे। शाहीन 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। इस मैच में शाहीन के अलावा तीन विकेट हारिस रऊफ को भी मिले।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/son-in-law-equals-father-in-laws-record-by-taking-five-wickets-forces-australia-to-surrender/feed/ 0 3369
आईपीएल में फिर मचाएंगे धमाल Lasith Malinga, अहम जिम्मेदारी Mumbai Indians ने सौंपी https://chitrakootsamachar.com/lasith-malinga-will-create-havoc-again-in-ipl-mumbai-indians-handed-over-important-responsibility/ https://chitrakootsamachar.com/lasith-malinga-will-create-havoc-again-in-ipl-mumbai-indians-handed-over-important-responsibility/#respond Fri, 20 Oct 2023 10:45:49 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3349

नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने अपने बॉलिंग कोच के रूप में टीम में जोड़ लिया है। आईपीएल 2024 से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा वापसी करने के लिए तैयार है।

लसिथ को न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए चुना गया। लसिथ के मुंबई इंडियंस टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते है लसिथ मलिंगा ने क्या कहा?

Mumbai Indians ने Lasith Malinga को बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया

दरअसल, लसिथ मलिंगा मुंबई टीम में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार उन्हें गेंदबाजी करते हुए नहीं, बल्कि गेंदबाजी कोच की जिम्मेजदारी दी गई है। अब मलिंगा रोहित शर्मा की मुंबई इंडिंस की गेंदबाजी को और धार देंगे।

इससे पहले लसिथ मलिंगा MI न्यूयॉर्क के लिए बॉलिंग कोच और SA20 में MI केपटाउन के लिए बॉलिंग कोच का काम देखते हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद लसिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस का बॉलिंग कोच नियुक्त किया जाना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। मैं मार्क बाउचर और रोहित के साथ मिलकर टीम में काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं खास रूप से गेंदबाजी यूनिट का काम देंखूगा।

Mumbai Indians में शेन बॉन्ड की जगह गेंदबाजी कोच होंगे Lasith Malinga

आईपीएल 2024 के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने तैयारी करना शुरू कर दिया हैं। शेन बॉन्ड की जगह टीम में लसिथ मलिंगा अब नए गेंदबाजी कोच होंगे। मलिंगा का मुंबई इंडियंस के साथ करियर काफी शानदार रहा है। उनके रहते टीम ने पांच बार आईपीएल के खिताब अपनी झोली में जीते, जिसमें चार आईपीएल (2013, 2015, 2017, 2019) खिताब के अलावा 2011 में चैंपियंस लीग टी20 जीतना शामिल है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/lasith-malinga-will-create-havoc-again-in-ipl-mumbai-indians-handed-over-important-responsibility/feed/ 0 3349