दिल्ली – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Thu, 02 Nov 2023 04:21:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 दिल्ली – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले AAP के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा, राजकुमार आनंद के घर पहुंची ईडी की टीम https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/ https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/#respond Thu, 02 Nov 2023 04:21:27 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3692

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। इस बीच, दिल्ली में केजरीवाल सरकार में एक और मंत्री के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

किस मामले में चल रही छापेमारी?

ईडी की टीम आज सुबह से ही तलाशी कर रही है। उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी किस मामले में चल रही है, अभी तक ईडी ने साफ नहीं किया है।

दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

राजकुमार आनंद के पास सामाजिक कल्याण मंत्रालय है। इसके घर और इसके मंत्रालय से जुड़े सरकारी मुलाजिम और अन्य के दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी की आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/feed/ 0 3692
कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने की राह होगी आसान, टेंडर की स्वीकृति का प्रस्ताव पहुंचा सदन https://chitrakootsamachar.com/the-proposal-to-approve-the-easy-tender-will-be-the-way-to-eliminate-the-mountains-of-garbage-the-house-reached-the-house/ https://chitrakootsamachar.com/the-proposal-to-approve-the-easy-tender-will-be-the-way-to-eliminate-the-mountains-of-garbage-the-house-reached-the-house/#respond Mon, 30 Oct 2023 02:09:33 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3543

नई दिल्ली। दिल्ली में दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल को खत्म करना था लेकिन निगम के सामने समस्या आई कि जिस स्थायी समिति के गठन से मंजूरी टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जाना था अभी तक वह गठित ही नहीं हुई है। ऐसे में प्रशासनिक स्वीकृति लेने जैसे मामले भी लंबित पड़े हैं।

ओखला और गाजीपुर लैंडफिल से हटेगा कूड़ा

समिति के गठन में देरी होने की वजह से ओखला और गाजीपुर लैंडफिल से 30-30 लाख मीट्रिक टन कूड़े को हटाने के लिए टेंडर करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने के प्रस्ताव को अब सीधे सदन में लगा दिया है। मंगलवार को होने वाली सदन की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही मध्य जोन में कूड़ा उठाने के लिए कंपनी की समयावधि पूरी होने पर इसे भी एक साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा।

दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कूड़े के पहाड़ों को जिस योजना के तहत हम जिस गति से खत्म करने की योजना पर कार्य कर रहे थे उतनी सफलता हमें इसलिए नहीं मिली क्योंकि 30-30 लाख टन के कूड़े को हटाने के लिए जो काम हम एजेंसी को देना चाहते वह शुरू ही नहीं हो पाया।

नियमानुसार हम पहले इस प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति स्थायी समिति के माध्यम से सदन से लेते थे। ऐसे में उच्चस्तरीय निर्णय के बाद इस स्वीकृति को हम सदन से लेने जा रहे हैं। इसके बाद अगर, स्थायी समिति के गठन की प्रक्रिया हो जाती है तो टेंडर होने के साथ रेट एंड एजेंसी पर निर्णय लेने का प्रस्ताव हम स्थायी समिति के सामने रख देंगे। इससे हमारे समय की बचत हो जाएगी।

बिजली की लाइनों को स्थानांतरित करने को सदन से ली जाएगी मंजूरी

उन्होंने बताया कि मध्य जोन के 25 वार्ड से कूड़ा उठाने के लिए जिस एजेंसी को हमने काम दे रखा था उसकी समय सीमा नंवबर में खत्म होने जा रही है। ऐसे में इसे एक साल के लिए आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी हम सदन के सामने रखेंगे। इसके साथ ही नरेला बवाना में कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट स्थापना में आ रहे बिजली की लाइनों को स्थानांतरित करने के कार्य की मंजूरी सदन से ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अब तक ओखला लैंडफिल से निगम को 18 लाख मीट्रिक टन कचरे को हटाना था लेकिन 12 लाख टन कचरा ही हटा पाया है। इसी प्रकार गाजीपुर लैंडफिल से 15 लाख मीट्रिक टन कूड़े को हटाने की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए थी। इसमें से छह लाख मीट्रिक टन कूड़े को हटाया जा सका है।

निगम ने पहले दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल को साफ करने का लक्ष्य रखा था जबकि 2024 के मध्य तक गाजीपुर और भलस्वा को खत्म किया जाना था। कार्य समय पर न पूरा होने की वजह से तीनों लैंडफिल को साफ करने की डेडलाइन अब दिसंबर 2024 कर दी है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/the-proposal-to-approve-the-easy-tender-will-be-the-way-to-eliminate-the-mountains-of-garbage-the-house-reached-the-house/feed/ 0 3543
दिल्ली की इन सड़कों पर जाने से बचें आज दशहरा पर्व पर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी https://chitrakootsamachar.com/avoid-going-on-these-roads-of-delhi-traffic-advisory-issued-today-on-dussehra-festival/ https://chitrakootsamachar.com/avoid-going-on-these-roads-of-delhi-traffic-advisory-issued-today-on-dussehra-festival/#respond Tue, 24 Oct 2023 09:39:00 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3418

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में रावण दहन समारोह से पहले लोगों को जाम की परेशानी से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल आज राजधानी दिल्ली सहित देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है।

इस मौके पर मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को रामलीला आयोजनों के कारण प्रमुख स्थलों पर होने वाले रावण दहन के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। विशेष रूप से, दिल्ली में तीन प्रमुख रामलीला समारोह होते हैं जो लव कुश राम लीला समिति, धार्मिक राम लीला समिति और नव धार्मिक राम लीला समिति द्वारा आयोजित किए जाते हैं।

पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, पंचशील से जीके-1 तक बाहरी रिंग रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से चिराग दिल्ली और सावित्री फ्लाईओवर की ओर, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और ईपीडीपी रोड/सीआर पार्क मेन रोड तक यातायात प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से अपने वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने की अपील की गई है।

केएन काटजू मार्ग पर आज कई घंटे तक बंद रहेंगे ये पांच कट

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्वर्ण जयंती पार्क में रामलीला व दशहरे पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए केएन काटजू मार्ग के पांच कट लगभग पांच घंटे के लिए बंद किए हैं।

आउटर रिंग रोड से केएन काटजू मार्ग पर आने वाले वाहन चालक 3-जीएस माल के सामने कट से यू-टर्न लेकर सेक्टर-15 व सेक्टर-16 की ओर जा सकेंगे। यातायात व्यवस्था यह बदलाव मंगलवार दोपहर दो बजे से लेकर पुतला दहन कार्यक्रम तक प्रभावी होगा।

ये कट बंद रहेंगे

सचदेवा स्कूल के सामने

एनडीपीएल के सामने

ईएसआइ अस्पताल के सामने

आरटीओ ऑफिस के पास

शहीद सुखदेव कॉलेज के सामने

यातायात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुतला दहन के बाद सारे कट खोल दिए जाएंगे। ऐसा यातायात को व्यवस्थित और दशहरे में शामिल होने वाले लोगों की सहूलियत के लिए किया गया है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/avoid-going-on-these-roads-of-delhi-traffic-advisory-issued-today-on-dussehra-festival/feed/ 0 3418
दिल्ली हाईकोर्ट का ED को नोटिस, संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को दी है चुनौती https://chitrakootsamachar.com/delhi-high-courts-notice-to-ed-sanjay-singh-has-challenged-his-arrest/ https://chitrakootsamachar.com/delhi-high-courts-notice-to-ed-sanjay-singh-has-challenged-his-arrest/#respond Fri, 13 Oct 2023 13:05:08 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3021 नई दिल्ली। आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह ने जांच एजेंसी खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।

उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी रिमांड को भी चुनौती दी है। संजय सिंह की इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेजा है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने Enforcement Directorate को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई 17 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं आप नेता: ED

मंगलवार को ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत उनकी रिमांड को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आप नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही एजेंसी ने कहा कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश मिश्रा भी जांच में साथ नहीं दे रहे हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/delhi-high-courts-notice-to-ed-sanjay-singh-has-challenged-his-arrest/feed/ 0 3021
आठ लोगों से दूसरी बार पूछताछ, चीनी साजिश में ISI का भी हाथ, कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब; https://chitrakootsamachar.com/eight-people-interrogated-for-the-second-time-isi-also-involved-in-chinese-conspiracy/ https://chitrakootsamachar.com/eight-people-interrogated-for-the-second-time-isi-also-involved-in-chinese-conspiracy/#respond Sat, 07 Oct 2023 01:08:07 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2711

नई दिल्ली। चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के लिए न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के चीनी कंपनियों के जरिये करोड़ों रुपये का फंड लेने के मामले में बड़ी साजिश सामने आई है। पुलिस एफआइआर के मुताबिक, देश की संप्रभुता व अखंडता को बाधित करने के लिए न्यूजक्लिक ने चीनी कंपनियों के जरिये करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त की। यह पैसा कई चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों और इनसे जुड़ी फर्जी कंपनियों के जरिये न्यूजक्लिक तक पहुंचा। भारत के खिलाफ चीन की साजिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ का भी हाथ होने की बात सामने आ रही है।

न्यूजक्लिक के खिलाफ यूएपीए समेत कई धाराओं में केस दर्ज

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के कार्यालय और उससे जुड़े पत्रकारों के यहां मंगलवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा समेत अन्य कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने बीते 17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ यूएपीए और आइपीसी की धारा 153ए (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

न्यूजक्लिक को विदेशी फंड

एफआइआर के मुताबिक, पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को अप्रैल 2018 से अमेरिका स्थित व‌र्ल्डवाइड होल्डिंग्स एलएलसी से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये मिले। प्रबीर पुरकायस्थ, अमित सेनगुप्ता, दोराईस्वामी रघुनंदन, बप्पादित्य सिन्हा, गौतम नवलखा, गीता हरिहरन, अमित चक्रवर्ती और व‌र्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स एलएलसी न्यूजक्लिक के शेयरधारक हैं। पुलिस ने कहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के सदस्य नेविल राय सिंघम ने व‌र्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स्स समेत कई संस्थाओं के जरिये न्यूजक्लिक को विदेशी फंड उपलब्ध कराया। जांच में पता चला कि न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सदस्य गौतम नवलखा भारत विरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। वह आइएसआइ के एजेंट गुलाम नबी फाई के संपर्क में रहे। वह प्रबीर पुरकायस्थ से तब से जुड़े हैं, जब उन्होंने सागरिक प्रोसेस एनालिस्ट प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया था।

अरुणाचल और कश्मीर को भारत के नक्शे में नहीं दिखाने पर चर्चा

एफआइआर में कहा गया है कि प्रबीर पुरकायस्थ, नेविल राय सिंघम और उनके स्वामित्व वाली शंघाई स्थित कंपनी स्टारस्ट्रीम के कुछ अन्य चीनी कर्मचारियों के बीच चली ईमेल का विश्लेषण करने से पता चला कि आरोपित भारत की एकता व अखंडता को कमजोर करने के लिए साजिश रचते थे। इस मंशा से उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ की गई, ताकि कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत के बाहर दिखाया जा सके। दोनों को विवादित क्षेत्र बताने के लिए वैश्विक और घरेलू स्तर पर बड़ी साजिश रची गई। इस कार्य के लिए आरोपितों ने पांच वर्षों में 116 करोड़ रुपये से ज्यादा लिए थे। कोरोना महामारी के दौरान देश को बदनाम करने की कोशिश हुई। अवैध विदेशी फंडिंग के जरिए किसान आंदोलन को लंबा खींचकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नष्ट करने की साजिश भी रची गई थी। पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पीपुल्स अलायंस फार डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म’ के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की थी।

इन्हें दिया गया पैसा

पुलिस ने कहा कि अवैध रूप से भेजे गए विदेशी फंड को प्रबीर पुरकायस्थ और उनके सहयोगियों जोसेफ राज, अनूप चक्रवर्ती (अमित चक्रवर्ती के भाई), बप्पादित्य सिन्हा (वर्चुनेट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर) द्वारा निकाल लिया गया है। ये पैसा तीस्ता सीतलवाड़ के सहयोगियों गौतम नवलखा, जावेद आनंद, तमारा, जिब्रान, उर्मिलेश, अरात्रिका हलदर, परंजय गुहा ठाकुरता, त्रिना शंकर, अभिसार शर्मा आदि दिया गया था।

कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई। न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की अंतरिम रिहाई की मांग वाले आवेदनों पर भी पुलिस से जवाब मांगा। पीठ नौ अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

आठ लोगों से दूसरी बार हुई पूछताछ

न्यूजक्लिक मामले में स्पेशल सेल ने शुक्रवार को कम से कम आठ पत्रकारों और दो अन्य लोगों से एक सप्ताह में दूसरी बार पूछताछ की। इन लोगों को दोपहर में स्पेशल सेल कार्यालय में बुलाया गया और देर शाम तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम रोजाना मामले से जुड़े आठ से 10 लोगों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ठाकुरता ने पीटीआई को बताया कि शहर से बाहर होने के कारण वह स्पेशल सेल के समक्ष पेश नहीं हो सके। सेल ने उन्हें 10 या 11 अक्टूबर को आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एफआइआर में मेरा नाम दर्ज है, क्योंकि मुझे भी पैसे मिले थे, लेकिन मेरे बैंक खाते की जांच की जा सकती है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार की आलोचना करना राष्ट्र विरोध कैसे हो जाता है? सूत्रों के अनुसार, गौतम नवलखा से पूछताछ के लिए स्पेशल सेल की एक टीम मुंबई भेजी गई है, लेकिन पूछताछ नहीं की जा सकी। नवलखा मुंबई में एल्गार परिषद-माओवादी लिंक मामले में घर में नजरबंद हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/eight-people-interrogated-for-the-second-time-isi-also-involved-in-chinese-conspiracy/feed/ 0 2711
चेक करें सब अपडेट, आईटीबीपी ने जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती https://chitrakootsamachar.com/check-all-updates-itbp-has-made-bumper-recruitment-for-the-posts-of-gd-constable/ https://chitrakootsamachar.com/check-all-updates-itbp-has-made-bumper-recruitment-for-the-posts-of-gd-constable/#respond Thu, 05 Oct 2023 05:39:38 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2636 नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने ग्रुप सी के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में आईटीबीपी ने ऑफिशियल वेबसाइट /www.itbpolice.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, यह वैकेंसी विभिन्न प्रदेशों के लिए निकाली गई है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, हिमालच प्रदेश और लद्दाख सहित अन्य शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आईटीबीपी ओपन रैली आयोजित कर रहा है, जिसमें इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 5 से 8 अक्टूबर, 2023 के बीच रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से संबंधित राज्य में आयोजित हो रही जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जारी सूचना के अनुसार, कुल 620 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिक्किम में 186 और अरुणाचल प्रदेश में 250 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड में 16 और हिमाचल प्रदेश के लिए 43 पोस्ट पर उम्मीदवारों का चयन होगा। आईटीबीपी ने लद्दाख के लिए भी 125 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को देश भर में कहीं भी नियुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा, संभावना है कि उन्हें विदेश में भी तैनाती दी जाए।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स को इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/check-all-updates-itbp-has-made-bumper-recruitment-for-the-posts-of-gd-constable/feed/ 0 2636
मां से दो साल तक छिपी रही खौफनाक साजिश; आरोपी सुनाता था फोन कॉल पर रिकॉर्डिंग, मोनिका मर्डर केस में नया खुलासा https://chitrakootsamachar.com/the-accused-kept-hiding-the-dreadful-conspiracy-from-the-mother-for-two-years-the-accused-used-to-narrate-the-recording-on-phone-call-new-revelation-in-monica-murder-case/ https://chitrakootsamachar.com/the-accused-kept-hiding-the-dreadful-conspiracy-from-the-mother-for-two-years-the-accused-used-to-narrate-the-recording-on-phone-call-new-revelation-in-monica-murder-case/#respond Tue, 03 Oct 2023 03:52:20 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2562 नई दिल्ली। दो साल पहले अपनी पूर्व सहकर्मी की हत्या करने वाले आरोपी हवलदार के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल की मां ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दो सालों से ये विश्वास दिलाता रहा कि वह जिंदा है।

पीड़िता की मां ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, मैं अपनी बेटी के बारे में जानने के लिए दर-दर भटक रही थी। इसके बाद मेरी छोटी बेटी ने कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया। उन्होंने हमारी समस्या को समझा और उचित जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने अब आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।”

तीन आरोपित गिरफ्तार: पुलिस

पुलिस ने इस वारदात का रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि 28 वर्षीय मोनिका यादव की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के हवलदार 42 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, उसके जीजा और एक अन्य साथी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने झूठे सुराग देकर पीड़िता के परिवार को यह विश्वास दिलाने में भी धोखा दिया कि वह जीवित है।

महिला सिपाही से शादी कराना चाहता था आरोपी

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा कि आरोपी हवलदार सुरेंद्र सिंह पीसीआर पर तैनात महिला सिपाही का पीछा कर रहा था और उसपर खुद से शादी करने का दबाव बना रहा था। जब मोनिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने पहले उसका गला घोंटा कर उसकी हत्या कर दी और फिर महिला सिपाही के शव को पुश्ता इलाके में पास एक नाले में डालकर पत्थर रख दिया। सुरेंद्र की इस अपराध को छिपाने में 26 वर्षीय जीजा रविन और 33 वर्षीय राजपाल ने मदद की थी।

डीएनए प्रोफाइलिंग को भेजे अवशेष: पुलिस

आरोपित से पूछताछ के बाद नाले से महिला सिपाही के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया है और उन्हें डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेज दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या ये अवशेष महिला के ही हैं।

फोन कॉल पर सुनाता था महिला की रिकॉर्डिंग

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि जांच को गुमराह करने के लिए रविन ने पीड़िता के पहचान प्रमाणों की प्रतियां पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ढाबों पर छोड़ दीं, जहां वह विभिन्न महिलाओं के साथ गया था। उन्होंने इन ढाबों से यादव के माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि वे खुशी से रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब भी उसके परिजन उससे बात करना चाहते थे तो वह एक फोन के स्पीकर पर मोनिका की वॉयस रिकॉर्डिंग चला देता था।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान टीमों ने रोहतक में एक ढाबे का दौरा किया, जिसके मालिक ने रविन की पहचान की और आरोप लगाया कि वह एक महिला के साथ उसके ढाबे पर आया था। साथ ही एक मोबाइल दुकान के मालिक ने राजपाल की पहचान की और कहा कि उसने उसकी दुकान से एक सिम कार्ड खरीदा है।

वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम पंजाब के संगरूर भी जा रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/the-accused-kept-hiding-the-dreadful-conspiracy-from-the-mother-for-two-years-the-accused-used-to-narrate-the-recording-on-phone-call-new-revelation-in-monica-murder-case/feed/ 0 2562