राज्य – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Wed, 08 May 2024 13:49:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 राज्य – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 पिट्ठू बैग में भरा था 30 लाख का दूध, पुलिस को देख घबराने लगा युवक; शक होने पर लेने लगे तलाशी, फिर… https://chitrakootsamachar.com/milk-worth-rs-30-lakh-was-filled-in-the-pittu-bag-the-young-man-started-getting-scared-after-seeing-the-police-when-he-got-suspicious-he-started-searching-and-then/ https://chitrakootsamachar.com/milk-worth-rs-30-lakh-was-filled-in-the-pittu-bag-the-young-man-started-getting-scared-after-seeing-the-police-when-he-got-suspicious-he-started-searching-and-then/#respond Wed, 08 May 2024 13:49:44 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=4816 भदोही। गोपीगंज पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर पीपा पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह बिहार से पोस्ता के 10 किलो 39 ग्राम दूध को पैकेटों में भरकर एक पिट्ठू बैग में रखकर चला था।

वह मीरजापुर से भदोही होते हुए राजस्थान जाने की फिराक में था। पूछताछ में उसने बताया कि पोस्ता के दूध को सुखाकर उसके अन्य साथी अफीम बनाते हैं। बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपये है।

आरोपी ने बताया कि वह औरंगाबाद से इसे सस्ते दाम पर खरीद कर राजस्थान ले जाता है। वहां इसे सुखाकर इसकी अफीम बनाई जाती है और ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

पुलिस ने रोका तो घबराने लगा

चुनाव के मद्देनजर पुलिस रामपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल के पास मीरजापुर से इस पार आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हाल में पिट्ठू बैग लिए दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह घबराने लगा।

बैग के तलाशी ली तो कई पैकेटों में सफेद लिक्विड पदार्थ था। पुलिस ने उसकी जानकारी ली तो तस्कर ने बताया कि यह पोस्ता का दूध है और इस सुखाकर अफीम तैयार की जाती है।

पुलिस और गहराई में गई तो तस्कर ने बताया कि दूध को सुखाकर इसके ऊपर का छिलका उतारा जाता है और उसे पत्तों में लपेटकर धूप में रखा जाता है। काला रंग होने पर अफीम तैयार होती है।

इन्होंने बताया…

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पोस्ता के पौधों के तने का छिलका उतारकर दूध निकाला जाता है। उसी से अफीम बनाई जाती है। इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की गई है। यह लंबे समय से तस्करी के इस कार्य में लगा है। इस दूध को कहां-कहां बेचते हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/milk-worth-rs-30-lakh-was-filled-in-the-pittu-bag-the-young-man-started-getting-scared-after-seeing-the-police-when-he-got-suspicious-he-started-searching-and-then/feed/ 0 4816
Noida News: पुलिस संरक्षण में चल रही थी ड्रग्स फैक्टरी, जांच में दस पुलिसकर्मी दोषी https://chitrakootsamachar.com/noida-news-drugs-factory-was-running-under-police-protection-ten-policemen-found-guilty-in-the-investigation/ https://chitrakootsamachar.com/noida-news-drugs-factory-was-running-under-police-protection-ten-policemen-found-guilty-in-the-investigation/#respond Tue, 07 Nov 2023 06:33:24 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3814 ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर व बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में दस पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी किया गया है। जांच में पाया गया कि पुलिस की लापरवाही से चार साल तक दोनों कोतवाली क्षेत्र में ड्रग्स फैक्ट्री चली और वहां से ड्रग्स देश विदेश में सप्लाई हुई।

19 मई 2019 से 19 मई 2023 तक सूरजपुर व बीटा दो कोतवाली में बतौर प्रभारी तैनात रहे, संबंधित चौकी प्रभारी व बीट सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अपनी बात रखने के लिए पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों के समक्ष अपील करेंगे।

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने की थी मामले की जांच

पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने की। पुलिसकर्मियों को दोषी संबंधित रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को प्रेषित की जा चुकी है। हालांकि जिन पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी माना गया है, उनमें कुछ अब जिले से जा चुके है और कुछ जाने वाले है।

500 करोड़ की ड्रग्स हुई थी बरामद

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर थीटा व मित्रा इंक्लेव सोसायटी में दो अलग-अलग ड्रग्स फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। दोनों फैक्ट्री मई के महीने में पकड़ी गई थी। पुलिस ने मौके से 500 करोड़ की कीमत की 70 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की थी।

कुल 11 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। जब फैक्ट्री पकड़ी गई तो पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच शुरू हुई थी।

अब पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी पाया गया है। ग्रेटर नोएडा में संचालित की गई ड्रग्स फैक्ट्री में तैयार की गई ड्रग्स को समुद्री रास्ते से गोवा, मुंबई व गुजरात भी भेजा जाता था।

इसकी जिम्मेदारी माइकल की थी। वह ही फैक्ट्री से ड्रग्स लेकर दिल्ली जाता था। उसके बाद उसको अलग-अलग कोरियर कंपनी के माध्यम से विदेश भी भेजता था। हालांकि अभी तक माइकल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इन लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

नाइीजिरिया के रहने वाले अनुडुम इमैनुएल, जोकू उबाका, डेनियल अजूह, ड्रामेमोंड, लीवी जू, जैकेब एमिली, कोफी, चिडी जीयागवा, जोकू लेची व अन्य

ऐसे बनती थी ड्रग्स

आरोपित एपहेड्राइन को बाकी कैमिकल्स के साथ बर्नर में कुक करते थे। कुक करने के बाद मैथ को ऐसेटोन, एथनाल व मिथनाल के साथ शाल्यूशन में एक्सट्रैक्ट किया जाता था।

एक्सट्रैक्शन के बाद मैथ को मिथनाल व ऐसे टोन के शाल्यूशन में फ्रीज किया जाता था। फ्रीज के बाद प्योर मैथ तैयार होता था। आरोपित आनलाइन ड्रग्स बनाने की विधि देखकर ड्रग्स तैयार करते थे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/noida-news-drugs-factory-was-running-under-police-protection-ten-policemen-found-guilty-in-the-investigation/feed/ 0 3814
सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले AAP के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा, राजकुमार आनंद के घर पहुंची ईडी की टीम https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/ https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/#respond Thu, 02 Nov 2023 04:21:27 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3692

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। इस बीच, दिल्ली में केजरीवाल सरकार में एक और मंत्री के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

किस मामले में चल रही छापेमारी?

ईडी की टीम आज सुबह से ही तलाशी कर रही है। उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी किस मामले में चल रही है, अभी तक ईडी ने साफ नहीं किया है।

दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

राजकुमार आनंद के पास सामाजिक कल्याण मंत्रालय है। इसके घर और इसके मंत्रालय से जुड़े सरकारी मुलाजिम और अन्य के दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी की आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/before-the-appearance-of-cm-kejriwal-eds-noose-on-another-aap-minister/feed/ 0 3692
संगरूर में बड़ा सड़क हादसा, कार व तेल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बच्चे समेत 6 की मौत https://chitrakootsamachar.com/major-road-accident-in-sangrur-massive-collision-between-car-and-oil-tanker/ https://chitrakootsamachar.com/major-road-accident-in-sangrur-massive-collision-between-car-and-oil-tanker/#respond Thu, 02 Nov 2023 04:16:53 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3689

संगरूर। सुनाम मैहलां रोड पर बुधवार मध्यरात्रि उपरांत तेल टैंकर की हुई टक्कर में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। सुनाम से सभी व्यक्ति एक मारुति कार में मालेरकोटला माथा टेंकने के लिए गए थे तथा वापस आते हुए सुनाम के समीप हादसा का शिकार हो गए।

मृतकों में एक 5 वर्षीय बच्चा भी मौजूद था। तीन मृत्यु को सिविल अस्पताल सुनाम तथा तीन के शव सिविल अस्पताल संगरूर भेजे गए हैं।

मालेरकोटला पीर की दरगाह पर गए थे माथा टेंकने 

मृतकों में विजय कुमार 50 वर्षीय दिवेश कुमार 33 वर्षीय दीपक जिंदल 32 वर्षीय, कृष्ण कुमार व नीरज सिंगला व एक बच्चा शामिल है। सभी व्यक्ति रात के समय सुनाम से एक मारुति कार में सवार होकर मालेरकोटला पीर की दरगाह पर माथा टेंकने के लिए गए थे।

कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर मौत

देर रात को ही वापस आते हुए मैहलां के समीप दो टैंकरों के बीच में मारुति कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से

शवों को निकालने के लिए मारुति कार को कई टुकड़ों में कटर से काटना पड़ा। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से संबंधित थे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/major-road-accident-in-sangrur-massive-collision-between-car-and-oil-tanker/feed/ 0 3689
सुहागरात पर दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त कि डाक्टर के छूट गए पसीने, दौड़े-दौड़े पहुंचे पुलिस के पास https://chitrakootsamachar.com/on-the-wedding-night-the-bride-set-such-a-condition-that-the-doctor-was-shocked-and-ran-to-the-police/ https://chitrakootsamachar.com/on-the-wedding-night-the-bride-set-such-a-condition-that-the-doctor-was-shocked-and-ran-to-the-police/#respond Tue, 31 Oct 2023 09:16:17 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3648

आगरा। पत्नी से तलाक के बाद दांपत्य सुख की तलाश ने डाक्टर का जीवन नर्क बना दिया। वैवाहिक वेबसाइट पर मिली जीवनसाथी ने डाक्टर से सुहागरात पर 50 लाख रुपये की मांग कर दी। पत्नी धर्म निभाने की जगह डाक्टर को तरह-तरह से परेशान करने लगी।

पहली पत्नी से हो गया था तलाक

शाहगंज के रहने वाले डाक्टर ने पुलिस को बताया कि उनका वर्ष 2019 में पत्नी से तलाक हो गया था। बेटी की जिम्मेदारी उनके उपर है। वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से उनकी मुलाकात गाजियाबाद की रहने वाली महिला से हुई। महिला ने खुद को शिक्षक और अधिवक्ता बताया। वह अगस्त 2022 में उससे शादी के बारे में बातचीत करने गाजियाबाद गए थे। डाक्टर के अनुसार वह साजिश का शिकार हो गए।

शादी के बाद धर्म निभाने को मांगे रुपये

गाजियाबाद रिश्ते की बात करने गए तो वहां शादी के सारे प्रपत्र पहले से तैयार रखे थे। पत्नी ने दबाव डालकर उनसे शादी कर ली। शादी के बाद महिला उनके घर पर आयी। वह घर, परिवार और संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी लेती रही। वह पत्नी धर्म निभाने की जगह उन पर 50 लाख रुपये अपने पहले पति से उत्पन्न पुत्र के नाम करने का दबाव बनाने लगी।

चाकू से किया हमला

डाक्टर ने पुलिस को बताया, पत्नी की बात मानने से इनकार करने पर उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। उनसे मारपीट और गाली-गलौज करने लगी। अप्रैल में वह घर से बाहर जा रहे थे तो छत पर से गमला फेंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बचे। उन पर चाकू से भी हमला किया। उनकी संपत्ति हड़पने के लिए साजिश रचने लगी। आरोप है कि पत्नी ने उन्हें पुत्री को खाने में धीमा जहर देना शुरू कर दिया। इससे उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पत्नी ने मानसिक उत्पीड़न का तरीका खाेजा

पत्नी ने मानसिक उत्पीड़न का नया तरीका खोज लिया। एक जुलाई को कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पूरी रात नहीं खोला तो अनहोनी की आशंका पर पुलिस को बुलाया।

दरवाजा तोड़ने पर वह आराम से बैठी मिली। पत्नी का कहना था कि वह जब तक संपत्ति उसके नाम नही करते, इसी तरह परेशान करेगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। पत्नी ने कैमरे तोड़ डाले।

डाक्टर ने लगाए आरोप

डाक्टर का आरोप है कि छह अक्टूबर की दोपहर पत्नी घर से सारे जेवरात और दो लाख रुपये के अलावा उनके मूल प्रमाण पत्र ले गई। पत्नी 16 अक्टूबर को दोबारा आयी तो उनके अस्पताल और कार्यालय का ताला तोड़ दिया। डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, शोध पत्र समेत अन्य प्रपत्र आदि ले गयी।

मामले में पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत की थी। उनके आदेश पर जांच के बाद पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आलोक सिंह ने बताया कि विवेचना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डाक्टर ने अपनी पिटाई का पुलिस को दिया वीडियो

पत्नी द्वारा डाक्टर को फर्श पर डालकर पिटाई का सीसीटीवी में कैद हो गई थी। डाक्टर ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के साक्ष्य के रूप में पुलिस काे वीडियो भी दिया है। इसमें पत्नी उनसे मारपीट करती दिखाई दे रही है।

आरोपित पत्नी का भाई है निरीक्षक

डाक्टर ने डीसीपी सिटी से भी मामले में शिकायत की। बताया कि आरोपित पत्नी का भाई पुलिस विभाग में निरीक्षक है। रिश्ता होने के बाद निरीक्षक ने भी अपनी बहन और उनसे दूरी बना ली।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/on-the-wedding-night-the-bride-set-such-a-condition-that-the-doctor-was-shocked-and-ran-to-the-police/feed/ 0 3648
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत https://chitrakootsamachar.com/horrific-road-accident-in-hardoi-5-people-of-the-same-family-died/ https://chitrakootsamachar.com/horrific-road-accident-in-hardoi-5-people-of-the-same-family-died/#respond Tue, 31 Oct 2023 01:33:35 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3624 हरदोई। बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्गेश कुमार सिंह (एसपी,हरदोई) जांच के आधार पर बताया कि वाहन में कुल चार लोग और एक चार साल का बच्चा था जो की बराकंठ गांव से नयागांव जा रहे थे।

लेकिन रास्ते में उनके वाहन ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह एक पेड़ से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घयलों को अस्पताल लाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/horrific-road-accident-in-hardoi-5-people-of-the-same-family-died/feed/ 0 3624
मुख्य सचिव बन UPCA के अध्यक्ष को किया फोन, क्रिकेट टीम में भाई का चयन कराने का बनाया दबाव; तीन गिरफ्तार https://chitrakootsamachar.com/became-chief-secretary-and-called-upca-president-pressured-him-to-select-his-brother-in-the-cricket-team/ https://chitrakootsamachar.com/became-chief-secretary-and-called-upca-president-pressured-him-to-select-his-brother-in-the-cricket-team/#respond Tue, 31 Oct 2023 01:29:13 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3621

कानपुर। यूपी की अंडर-23 क्रिकेट टीम में बड़े भाई का चयन कराने के लिए छोटे भाई ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा बनकर यूपीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता को फोन कर दिया। इसके बाद काल और मैसेज से दबाव बनाने का खेल शुरू हुआ। यूपीसीए को जब दाल में काला नजर आया तो मुख्य सचिव से खुद संपर्क किया। पुलिस ने जांच के बाद छद्म रूप से मुख्य सचिव बने युवक और उसके भाई सहित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बर्रा दो के अटल मिश्रा का बड़ा बेटा 22 वर्षीय ईशान उर्फ मानू क्रिकेट खेलता है। कई वर्षों से उसका यूपी टीम में चयन नहीं हो रहा था। ईशान ने छोटे भाई अंश उर्फ चीनू और पिता के साथ मिलकर योजना बनाई। अंश ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के नाम से फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया और प्रोफाइल में फोटो लगा ली। इसके बाद उसी नंबर से 10 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच मुख्य सचिव बनकर प्रवीण गुप्ता को कई बार काल व मैसेज किया।

यूपी अंडर-23 क्रिकेट टीम में ईशान के चयन के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने सोमवार को अटल मिश्रा को दोनों बेटों ईशान व अंश के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल की जांच में अंश के मोबाइल पर चल रहे वाट्सएप पर मुख्य सचिव का प्रोफाइल फोटो लगा अकाउंट मिला।

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शक होने से मुख्य सचिव से बात की गई तो सामने आया कि उन्होंने फोन नहीं किया। उसके बाद प्रकरण से पुलिस को अवगत कराया गया, जिसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/became-chief-secretary-and-called-upca-president-pressured-him-to-select-his-brother-in-the-cricket-team/feed/ 0 3621
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी, आज पटेल की 148वीं जयंती https://chitrakootsamachar.com/defense-minister-rajnath-singh-and-cm-yogi-will-flag-off-run-for-unity-today-on-patels-148th-birth-anniversary/ https://chitrakootsamachar.com/defense-minister-rajnath-singh-and-cm-yogi-will-flag-off-run-for-unity-today-on-patels-148th-birth-anniversary/#respond Tue, 31 Oct 2023 01:22:58 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3618

लखनऊ। पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के लिए वह सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचे।

मौजूद रहे मंत्री और पदाधिकारी

यह रैली हजरतगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म होगी। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे।

वहीं, राजभवन परिसर के मुख्य भवन से सुबह सात बजे से रन फॉर यूनिटी रैली को रवाना किया जाएगा। यह रैली राजभवन से निकलकर अलग-अलग मार्ग से होते हुए राजभवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर खत्म होगी। रैली में राजभवन के कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्य और विश्वविद्यालयों से शिक्षक, अधिकारी और छात्र- छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ

बता दें कि इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सोमवार को इस संबंध में सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

इस मौके पर राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों व अन्य एजेंसियों के द्वारा मार्चपास्ट भी आयोजित किया जाएगा। समारोहों में साइकिल/मोटर साइकिल रैलियों के आयोजन का भी निर्देश दिया गया है। सुबह आठ बजे सभी प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी रैली आयोजित करेंगे।

विद्यालयों में भी रन फॉर यूनिटी

माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर निबंध, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन व नाटक का मंचन भी कराया जाएगा। राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से उचित स्थानों पर रन फॉर यूनिटी भी आयोजित की जाएगी।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/defense-minister-rajnath-singh-and-cm-yogi-will-flag-off-run-for-unity-today-on-patels-148th-birth-anniversary/feed/ 0 3618
‘…तो राकेश टिकैत का एनकाउंटर हो जाता’, BJP विधायक के बयान पर बवाल; किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात https://chitrakootsamachar.com/then-there-would-have-been-an-encounter-with-rakesh-tikait-ruckus-on-the-statement-of-bjp-mla-said-this-about-the-farmers-movement/ https://chitrakootsamachar.com/then-there-would-have-been-an-encounter-with-rakesh-tikait-ruckus-on-the-statement-of-bjp-mla-said-this-about-the-farmers-movement/#respond Mon, 30 Oct 2023 09:32:49 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3594

बागपत। लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक और विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल तक चले आंदोलन के संदर्भ में कहा कि यदि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों के बीच नहीं होते तो उनका एनकाउंटर हो जाता।

उन्होंने कहा कि मुगलों व अंग्रेजों के बाद टिकैत ने देश को गुलाम बनाने का काम किया था। शनिवार को एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर तीनों कृषि कानून लागू रहते तो किसानों की जिंदगी बदल जाती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस बिल को लेकर आए थे उससे किसान आढ़तियों से मुक्त हो जाता।

बीजेपी विधायक के अनुसार, राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया। उनको इतिहास में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। टिकैत ने खालिस्तानियों और आढ़तियों के साथ मिलकर जो कुकृत्य किया है, उसे देखते हुए आने वाले दो साल में किसान उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि टिकैत ने खालिस्तान का झंडा फहराया, तिरंगा उतारा। देश को तीसरी बार गुलाम बनाया। बहन-बेटियों को उठाकर फेंका गया। इतना घृणित कार्य देश के इतिहास में किसी ने नहीं किया। अगर राकेश टिकैत किसानों के वेष में नहीं होते और किसानों के बीच में नहीं होते तो निश्चित रूप से उनका एनकाउंटर हो जाता।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/then-there-would-have-been-an-encounter-with-rakesh-tikait-ruckus-on-the-statement-of-bjp-mla-said-this-about-the-farmers-movement/feed/ 0 3594
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अखिलेश ने शुरू की साइकिल यात्रा, पीडीए की राजनीति को देंगे हवा https://chitrakootsamachar.com/akhilesh-starts-cycle-journey-from-purvanchal-expressway-to-give-air-to-pda-politics/ https://chitrakootsamachar.com/akhilesh-starts-cycle-journey-from-purvanchal-expressway-to-give-air-to-pda-politics/#respond Mon, 30 Oct 2023 09:29:37 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3590

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ‘PDA’ साइकिल यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान अखिलेश के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यात्रा शुरू करने से पहले अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कांफेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा- “हमने इतना शानदार स्टेडियम बनवाया, इसलिए हम अगड़े हैं और जिसने कुछ नहीं कराया, वह पिछड़ा है।”

उन्होंने कहा कि पीजीआइ में पूर्व सांसद के बेटे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ जिम्मेदार नहीं है, बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री व डबल इंजन की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने बजट ही नहीं दिया।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/akhilesh-starts-cycle-journey-from-purvanchal-expressway-to-give-air-to-pda-politics/feed/ 0 3590