उत्तराखण्ड – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Sat, 28 Oct 2023 11:19:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 उत्तराखण्ड – चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 निर्माताओं को नहीं झेलना पड़ेगा नुकसान उत्तराखंडी फिल्म, बन गया है प्लान https://chitrakootsamachar.com/producers-will-not-have-to-face-loss-plan-has-been-made-for-uttarakhandi-film/ https://chitrakootsamachar.com/producers-will-not-have-to-face-loss-plan-has-been-made-for-uttarakhandi-film/#respond Sat, 28 Oct 2023 11:19:50 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3496

देहरादून। उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद है। यहां अक्सर फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की जाती है। देवभूमि की सुंदर वादियों में फिल्माए गए सीन खूबसूरत होते हैं। कई फिल्में ऐसी हैं जो उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ ही साथ यहां की संस्कृति को भी पर्दे पर दिखाती है।

उत्तराखंड की बोली-भाषा में फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को फिल्म निर्माण के बाद नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। शकुंतलम फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट और इंप्लैक्स डिजिटल थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इन प्रोड्यूसर की फिल्मों को छोटे-बड़े पर्दे पर दिखाएगा।

उत्तराखंड की फिल्मों को किया जाएगा सुरक्षित

शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन शिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड की फिल्मों को सुरक्षित रखने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाएगा। यहां अब भाषा से लेकर अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए काम किया जाएगा।

फिल्मों को रखा जाएगा सुरक्षित

अभी तक सही तरीके से प्रचार-प्रसार न होने से फिल्म निर्माताओं को नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन अब फिल्म निर्माता दस लाख की फिल्म बनाकर कंपनी को देता है तो उसे तीन माह में फिल्म पर लगाई गई धनराशि लौटाने के साथ ही दो लाख रुपये का मुनाफा दिया जा जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड की सभ्यताओं पर बनी फिल्मों को भी सुरक्षित रखा जाएगा।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/producers-will-not-have-to-face-loss-plan-has-been-made-for-uttarakhandi-film/feed/ 0 3496
यहां मिलेगी पूरी जानकारी, विभागीय साइट पर करें आवेदन; पेंशन की नहीं होगी टेंशन https://chitrakootsamachar.com/you-will-get-complete-information-here-apply-on-departmental-site/ https://chitrakootsamachar.com/you-will-get-complete-information-here-apply-on-departmental-site/#respond Fri, 27 Oct 2023 11:24:08 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3465

हल्द्वानी। पेंशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अपणी सरकार पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने में परेशानी हो रही है तो अब आप समाज कल्याण की विभागीय वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

दिव्यांग, वृद्धों व विधवा पेंशनरों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। ब्लॉक से समाज कल्याण विभाग तक चक्कर काटने पर भी पेंशन नहीं मिल पाती थी। छह से एक साल बीत जाता था। इस पर सरकार ने पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया सरल करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी।

इन वेबसाइट पर शुरू हुए आवेदन

अपणी सरकार पोर्टल व समाज कल्याण की विभागीय वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई लोग अपणी सरकार पोर्टल से आवेदन कर रहे हैं, जिसमें कई प्रकार की परेशानी आ रही है। इसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल लाभार्थी समाज कल्याण विभाग की विभागीय वेबसाइट पर भी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेंशन एक महीने में खाते में पहुंचेगी।

ऐसे आगे बढ़ती है फाइल

साइबर कैफे या सीएससी से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फाइल सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास पहुंचती है। यहां से दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद फाइल एसडीएम के पास पहुंचती है। फिर समाज कल्याण अधिकारी पेंशन जारी करते हैं।

तकरीबन एक महीने की समय अवधि में पेंशन खाते में पहुंचने लगती है। खास बात ये हैं कि वेबसाइट पर जाकर आवेदनकर्ता स्टेटस चेक कर सकते हैं कि फाइल कहां पहुंची है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/you-will-get-complete-information-here-apply-on-departmental-site/feed/ 0 3465
आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम, तैयारियां हुई तेज https://chitrakootsamachar.com/vice-president-jagdeep-dhankhar-will-come-on-friday-badrinath-dham-preparations-intensified/ https://chitrakootsamachar.com/vice-president-jagdeep-dhankhar-will-come-on-friday-badrinath-dham-preparations-intensified/#respond Wed, 25 Oct 2023 16:30:39 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3428

गोपेश्वर। उत्तराखंड इन दिनों नामी चेहरे पहुंच रहे हैं। अब शुक्रवार को देश के उप राष्ट्रपति उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत की वर्तमान में दूसरी महिला डॉ सुदेश धनखड़ सहित 27 अक्टूबर को आ रहे हैं।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10: 30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेगे। इसके बाद 10 : 45 से 11: 30 बजे तक बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और 11: 45 बजे बद्रीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

दौरे को लेकर तैयारी तेज

उप राष्ट्रपति के बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम एवं गौचर हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।

बैठक में दिए निर्देश

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की बुलाई बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ एलएन मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/vice-president-jagdeep-dhankhar-will-come-on-friday-badrinath-dham-preparations-intensified/feed/ 0 3428
स्कूली बस को पकड़ा छह साल से बिना टैक्स दिए चल रही, बीएसएम तिराहे पर परिवहन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई https://chitrakootsamachar.com/school-bus-caught-running-without-paying-tax-for-six-years-action-taken-by-transport-department-at-bsm-intersection/ https://chitrakootsamachar.com/school-bus-caught-running-without-paying-tax-for-six-years-action-taken-by-transport-department-at-bsm-intersection/#respond Fri, 20 Oct 2023 15:07:37 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3377

रुड़की। परिवहन विभाग की ओर से बीएसएम तिराहे पर एक स्कूली बस को रोककर उसकी चेकिंग की गई तो बस बिना फिटनेस, बीमा के संचालित हो रही है। छह साल से उसने कर तक जमा नहीं किया है। जिस पर परिवहन विभाग की ओर से उसको सीज कर दिया गया। इस दौरान 176 वाहनों के चालान काटे गए हैं।

परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में चेकिंग अभियान संचालित किया गया। एआरनटीओ ने बताया कि बीएसएम तिराहे के समीप चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक स्कूली को बस को रोका। बस की छानबीन की गई तो उसके पास ना तो फिटनेस का प्रमाण पत्र था ना ही बीमा आदि था।

2018 से नहीं जमा किया गया टैक्स

चेकिंग के दौरान यह भी पता चला कि साल 2018 से बस का टैक्स तक जाम नहीं किया गया। जिस पर बस को सीज कर दिया गया। इसके अलावा चार प्राइवेट वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए पाए जाने पर उनके चालान काटे गए। साथ ही हिदायत दी गई कि व्यवसायिक रूप से निजी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

मानक का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

एआरटीओ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा मानिटरिंग कमेटी के निर्देशों के अनुपालन में रुड़की के सभी स्कूली वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिए गए है कि वह मानकों का पालन करें। मानक का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग लगातार की जा रही है। साथ ही स्कूल, कालेजों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 176 चालान काटे गए हैं।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/school-bus-caught-running-without-paying-tax-for-six-years-action-taken-by-transport-department-at-bsm-intersection/feed/ 0 3377
द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर तय होगी, तैयारियां शुरू https://chitrakootsamachar.com/the-date-of-closure-of-doors-of-second-and-third-kedar-will-be-decided-on-vijayadashami-festival-preparations-will-start/ https://chitrakootsamachar.com/the-date-of-closure-of-doors-of-second-and-third-kedar-will-be-decided-on-vijayadashami-festival-preparations-will-start/#respond Fri, 20 Oct 2023 11:12:11 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3355

रुद्रप्रयाग। पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार मद्महेश्र्वर व तृतीय तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर तय की जाएगी। कपाट बंद होने का समय व प्रस्थान की तिथि को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां जुटी है।

हर साल केदारनाथ धाम समेत चारधाम के कपाट खुलने व बंद होने की तिथि निश्चित करने की परंपरा है। ब्राह्मण एवं वेदपाठी पंचाग गणना के अनुसार ही तिथियां तय करते है। पौराणिक परंपराओं के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर बंद होने की परम्परा हैं, लेकिन इसकी विधिवत घोषणा विजयदशमी पर्व पर होती है।

मंदिर समिति ने तिथि तय को लेकर शुरू की तैयारी

विजयदशमी यानी 24 अक्टूबर को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम एवं द्वितीय केदार की तिथि पंचाग गणना के अनुसार, मंदिर समिति की मौजूदगी में तय की जाएगी। जबकि तृतीय केदार की मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में ब्राह्मण, वेदपाठी एवं बदरी-केदार मंदिर समिति  के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में तय की जाएगी। जिसमें कपाट बंद होने का समय, डोली के प्रस्थान का सयम तय किया जाएगा। तिथियां तय करने को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

मंदिर समिति के कार्याधिकारी आसी तिवारी ने बताया कि केदारनाथ के साथ ही विजयदशमी पर्व पर द्वितीय व तृतीय केदार की तिथि निश्चित की जाएगी। जिसको लेकर मंदिर समिति तैयारियों में जुटी है

]]>
https://chitrakootsamachar.com/the-date-of-closure-of-doors-of-second-and-third-kedar-will-be-decided-on-vijayadashami-festival-preparations-will-start/feed/ 0 3355
अब कार्निया के आपरेशन के लिए नहीं जाना होगा बाहर पिथौरागढ़ के लोगों को, सीमांत हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगी यह सुविधा https://chitrakootsamachar.com/now-people-of-pithoragarh-will-not-have-to-go-out-for-corneal-operation-this-facility-will-start-soon-in-frontier-hospital/ https://chitrakootsamachar.com/now-people-of-pithoragarh-will-not-have-to-go-out-for-corneal-operation-this-facility-will-start-soon-in-frontier-hospital/#respond Fri, 20 Oct 2023 09:18:51 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3335

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों को अब कार्निया के आपरेशन के लिए जिले से बाहर नहीं जाना होगा। सीमांत हॉस्पिटल जल्द ही यह सेवा शुरू कर देगा। गरीबों को आपरेशन की सुविधा निशुल्क जायेगी। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में सीमांत सेवा फाउंडेशन का चैरिटेबल हास्पिटल शुरू हो गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह डा.गोपाल कृष्ण ने हास्पिटल का शुभारंभ करते हुए सीमांत जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए किये गये इस प्रयास की सराहना की।

जल्द हृदय रोगों के उपचार की सुविधा

फाउंडेशन के राकेश देवलाल ने कहा कि जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं होने से लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए हास्पिटल में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा.दीप पंत के प्रयासों से जल्द हृदय रोगों के उपचार की सुविधा दी जायेगी।

सरकारी हेल्थ योजनाओं की भी मिलेगी सुविधा

हॉस्पिटल के नेत्र सर्जन डा.आदित्य अग्रवाल ने कहा कि फाउंडेशन लोगों को न्यूनतम शुल्क पर बेहतरीन सुविधायें देने का प्रयास करेगा। सरकारी अस्पताल की दर पर ही लोग पर्ची कटाकर अपनी जांचें करवा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी।

इस अवसर पर रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि जिले के रहने वाले वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डा.दीप पंत और डा.ललित सिंह सेवाओं को बेहतर करने में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, डा.आदित्य अग्रवाल, हरीश पंत, राकेश देवलाल, रंदीप पोखरिया, ललित पंत आदि मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/now-people-of-pithoragarh-will-not-have-to-go-out-for-corneal-operation-this-facility-will-start-soon-in-frontier-hospital/feed/ 0 3335
दर्शन देंगे चतुर्थ केदार बाबा रुद्रनाथ अब गोपीनाथ मंदिर में, 18 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए गए धाम के कपाट https://chitrakootsamachar.com/fourth-kedar-baba-rudranath-will-give-darshan-now-in-gopinath-temple-doors-of-dham-closed-for-winter-on-18th-october/ https://chitrakootsamachar.com/fourth-kedar-baba-rudranath-will-give-darshan-now-in-gopinath-temple-doors-of-dham-closed-for-winter-on-18th-october/#respond Thu, 19 Oct 2023 09:22:15 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3307 गोपेश्वर। चमोली जिले में समुद्रतल से 11808 फीट की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट बुधवार सुबह शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके साथ ही बाबा रुद्रनाथ की उत्सव डोली यात्रा रात्रि विश्राम के लिए अपने पहले पड़ाव मोली खर्क पहुंच गई।

छह माह के लिए गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी डोली

20 अक्टूबर को डोली गोपेश्वर पहुंचकर अगले छह माह के लिए शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी। मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया ब्रह्ममुहूर्त में शुरू हो गई थी। पुजारी पं. जनार्द्धन तिवारी ने बाबा का अभिषेक कर सीजन की अंतिम पूजा उनके चरणों में अर्पित की। फिर बाबा की उत्सव मूर्ति को मंदिर से बाहर लाकर विधि-विधान पूर्वक कपाट बंद किए गए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र भी मौजूद रहे।

मोली खर्क के लिए रवाना हुई बाबा की उत्सव डोली

कपाट बंद होने के बाद बाबा की उत्सव डोली पं. तिवारी की अगुआई में मोली खर्क के लिए रवाना हुई। गुरुवार को डोली गंगोल गांव और अक्टूबर को अपने शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचेगी। डोली यात्रा में प्रवीण रावत, अतुल राणा, जय सिंह, अमन आदि श्रद्धालुअ शामिल हैं।

20 मई को खोले गए थे रुद्रनाथ धाम के कपाट

बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 20 मई को खोले गए थे। पूरे यात्रकाल में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धाम में बाबा के दर्शन किए। रुद्रनाथ धाम की यात्रा पंचकेदार में सबसे दुर्गम मानी जाती है। यहां पहुंचने के लिए सगर गांव से 19 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। सगर की गोपेश्वर से दूरी तीन किमी है।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/fourth-kedar-baba-rudranath-will-give-darshan-now-in-gopinath-temple-doors-of-dham-closed-for-winter-on-18th-october/feed/ 0 3307
धामी सरकार का बुलडोजर अवैध मदरसों पर चला, जंगल में हो रहा था संचालन https://chitrakootsamachar.com/dhami-governments-bulldozer-attacked-illegal-madrassas-which-were-being-operated-in-the-forest/ https://chitrakootsamachar.com/dhami-governments-bulldozer-attacked-illegal-madrassas-which-were-being-operated-in-the-forest/#respond Thu, 19 Oct 2023 04:54:24 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3287

हल्द्वानी। बीच जंगल बने अवैध मदरसों और मस्जिद की सच्चाई सामने आने के बाद सीएम कार्यालय और गृह विभाग ने संज्ञान लिया। इसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और बुधवार शाम वन विभाग के साथ ही प्रशासनिक अमला टांडा जंगल पहुंच गया। अवैध मदरसे समेत एक एकड़ में फैले धार्मिक अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। जल्द दो अन्य रेंजों में भी कार्रवाई की तैयारी है।

मस्जिद और मदरसे दोनों का संचालन हो रहा था

मंगलवार को हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर टांडा से सटे जंगल में अवैध मदरसे और मस्जिद निर्माण की सच्चाई उजागर की थी। पड़ताल में पता चला था कि तराई के इस जंगल में अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे दोनों का संचालन हो रहा है। नहरखत्ता के मदरसे में स्थानीय व्यक्ति ही पढ़ाने आता है, जबकि बूढ़ाखत्ता मदरसे में पिछले एक साल से मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी सलीम नाम का मौलवी दीनी तालीम के नाम उर्दू-फारसी पढ़ा रहा है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि अतिक्रमण व अवैध धार्मिक संरचना के मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग ने गंभीरता से लेकर तराई केंद्रीय डिवीजन व ऊधम सिंह नगर प्रशासन को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार शाम टीम ने एक एकड़ वनभूमि पर बने धार्मिक अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया, जिसमें एक मदरसा भी शामिल था। उसके निर्माण की प्रशासन व वन विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी।

सीएम के सख्त निर्देश, लापरवाह अधिकारियों को भी नहीं छोड़ेंगे : धकाते

अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि जंगल में किसी भी तरह के धार्मिक अतिक्रमण की इजाजत नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त निर्देश है कि कब्जों को लेकर मिलीभगत मिलने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। इस मामले में लापरवाह अधिकारी नहीं बचेंगे। अतिक्रमण हटाने के बाद उनपर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/dhami-governments-bulldozer-attacked-illegal-madrassas-which-were-being-operated-in-the-forest/feed/ 0 3287
नोडल अधिकारी किए नामित पिटकुल के एमडी ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए शटडाउन के लिए, सभी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश https://chitrakootsamachar.com/md-of-pitkul-nominated-as-nodal-officer-gave-instructions-to-complete-all-the-work-for-the-shutdown-in-view-of-the-festival-season/ https://chitrakootsamachar.com/md-of-pitkul-nominated-as-nodal-officer-gave-instructions-to-complete-all-the-work-for-the-shutdown-in-view-of-the-festival-season/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:25:41 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=3256

देहरादून । दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए परिचालन व अनुरक्षण स्कंध की समीक्षा बैठक करते हुए पिटकुल के प्रबंध निदेशक ने शटडाउन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए। साथ ही निर्बाध आपूर्ति के लिए शटडाउन के दौरान ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बीते मंगलवार को पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने बोर्ड रूम में परिचालन एवं अनुरक्षण स्कंध प्रांतीय भार निस्तारण केंद्र, स्काडा एवं परीक्षण-परिचालन स्कंध के अधिकारियों के साथ विभिन्न उपसंस्थानों व पारेषण लाइनों से संबंधित अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा की।

स्काडा व परीक्षण-परिचालन स्कंध को पूर्व में सूचित किए जाने के निर्देश

पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने परिचालन एवं अनुरक्षण, गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं को दीपावली से पूर्व सभी अनुरक्षण कार्यों को समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पारेषण तंत्र के किसी भी लाइन या उपकरण के शटडाउन की स्थिति में परिचालन एवं अनुरक्षण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्काडा व परीक्षण-परिचालन स्कंध को पूर्व में सूचित किया जाए। शटडाउन की स्थिति में सभी स्कंधों की ओर से एक साथ कार्य किए जाएं, जिससे पिटकुल पारेषण उपलब्धता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

इस अवसर पर महाप्रबंधक एसके तोमर, मुख्य अभियंता कमल कांत, एचएस ह्यांकी, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियंता अविनाश चंद्र अवस्थी, कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार, डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/md-of-pitkul-nominated-as-nodal-officer-gave-instructions-to-complete-all-the-work-for-the-shutdown-in-view-of-the-festival-season/feed/ 0 3256
देखें PHOTOS, बच्चों को दुलार-माताओं से आशीर्वाद, चीन सीमा पर गूंजे मोदी-मोदी के नारे https://chitrakootsamachar.com/see-photos-children-are-blessed-by-loving-mothers-modi-slogans-echo-on-china-border/ https://chitrakootsamachar.com/see-photos-children-are-blessed-by-loving-mothers-modi-slogans-echo-on-china-border/#respond Thu, 12 Oct 2023 15:04:35 +0000 https://chitrakootsamachar.com/?p=2989

धारचूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और नेपाल सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचकर स्थानीय लोगों से भेंट कर उनसे बात की। पहली बार किसी प्रधानमंत्री के गुंजी पहुंंचने और ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलने पर महिलाओं के खुशी में आंसू निकलने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गांव के लोगोंं से मिले और उनसे बात की। गांव की बुजुर्ग महिला ने तो उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।

इस दौरान अपनी मां के पीठ पर उन्हें देखने आए बच्चे को दुलारा तो एक बच्चे से हाथ मिलाकर सीमावासियों का दिल जीता। इस दौरान चीन और नेपाल सीमा से लगे साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में मोदी -मोदी के नारे लगे। समाज के सभी लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री के सामने महिलाओं ने अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सीमांत के विकास को लेकर गंभीर है। सीमांत के विकास में कोई कोर कसर नहीं की जाएगी।

गुंजी में लगी प्रदर्शनी में स्थानीय वस्तुओं के बारे में जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुंजी आगमन पर वहां पर लगी स्थानीय कला और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। स्थानीय उत्पादों में एक-एक वस्तुओं के बारे में जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों से वस्तुओं के बारे में पूछा।

खुद ढोल बजाने लगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन और नेपाल से लगी त्रिकोणात्मक स्थल गुंजी में भव्य स्वागत हुआ। व्यास घाटी के सात गांवों के ग्रामीणो ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत से पीएम भी अभिभूत नजर आए और उन्होंने भी बड़ा नगाड़ा बजाया। इस मौके पर स्थानीय कला के बारे में जानकारी ली। ऊनी वस्त्रों के बारे में स्थानीय लोगों से बात की।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/see-photos-children-are-blessed-by-loving-mothers-modi-slogans-echo-on-china-border/feed/ 0 2989