चित्रकूट–माघ मास की अमावस्या को लेकर चित्रकूट में श्रद्धालु पहुंचे हैं मंदाकिनी में स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे हैं, श्रद्धालुओं की संख्या में इस बार की अमावस्या में काफी कमी देखने को मिली है ना ही रामघाट में ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही और ना ही कामदगिरी परिक्रमा में, चित्रकूट में लगने वाले अमावस्या मेले में सबसे बड़ा मेला लगता है दीपावली की अमावस्या और उसके बाद माघ मास की अमावस्या में लेकिन इस बार पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, फिलहाल धूप निकलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ बढ़ोत्तरी होती दिख रही है।।