चंडीगढ़। लुधियाना में पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से करोड़ों की ड्रग मनी जब्त की गई है । पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अंतरराज्यीय नशा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा से नशा तस्कर को पुलिस ने धर-दबोचा है।
4.94 करोड़ रुपये की ड्रग मनी हुई जब्त
आरोपी तस्कर से 4.94 करोड़ रुपये की ड्रग मनी और 38 गाड़ियों के फेक नंबर प्लेट बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी से एक रिवॉल्वर भी जब्त की गई है। बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में पुलिस ने 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।
तब ही से ही पुलिस इस नशा तस्कर की तलाश में थी और उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की फिराक में थी। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि इस नशे के व्यापार में शामिल लोगों की भी तलाश की जा रही है।
15 महीने में 20 हजार 979 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 20 हजार 979 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन हजार तीन नशा तस्कर बड़े तस्करों की गिनती में शामिल हैं।
पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस मामले में 15 हजार 434 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 1,864 मामलों में नशे का व्यापार किया गया है।
होरोइन की खेप बरामद
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने अब तक पूरे राज्य में तलाशी अभियान के दौरान 15.10.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसमें प्रतिबंधित नशीली दवाईयां भी शामिल हैं। गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। 15 महीनों में 1658.05 किलोग्राम होरोइन जब्त की गई है।