चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com My WordPress Blog Wed, 23 Oct 2024 11:57:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/chitrakootsamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-chitrakoot-samachar-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 चित्रकूट समाचार https://chitrakootsamachar.com 32 32 223163892 हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज सत्र-2025 में आंशिक संशोधन किया https://chitrakootsamachar.com/haj-committee-of-india-mumbai-made-partial-amendments-in-haj-session-2025/ https://chitrakootsamachar.com/haj-committee-of-india-mumbai-made-partial-amendments-in-haj-session-2025/#respond Thu, 29 Aug 2024 11:16:29 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%b9%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%ab-%e0%a4%87%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेन्द्र नाथ प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति, लखनऊ के पत्र दिनांक 27 अगस्त 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज सत्र-2025 में आंशिक संशोधन किया गया है, 65+ हज यात्री के साथ एक सहयोगी जिसकी आयु 65 वर्ष से कम मान्य होगी परन्तु सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, लड़का/लड़की व भाई बहन पात्र होंगे। अन्य सम्बन्धों में सहयोगी के रूप में 18 से 60 वर्ष की आयु मान्य होगी।
उक्त के अतिरिक्त हज गाइडलाइंस 2025 के बिन्दु 6 में आंशिक संशोधन करते हुए अवगत कराया गया है कि सभी चयनित हज यात्रियों को कुर्रा अथवा चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फार्म की डाउनलोडेडे प्रति, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के प्रथम व अन्तिम पृष्ठ की स्वहस्ताक्षरित फोटोप्रति व पासपोर्ट घोषणा पत्र जिसका प्रोफार्मा संलग्न है, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, घोषणा पत्र एण्ड अण्डरटेकिंग व अग्रिम धनराशि की पे-इन-स्लिप उ0प्र0 राज्य हज समिति में डाक अथवा दस्ती जमा कराना होगा।
हज-2025 आवेदन फार्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2024 तक है, सभी इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें व अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।
मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट राज्य हज समिति को निर्धारित की गयी तिथि तक जमा कराना होगा, जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/haj-committee-of-india-mumbai-made-partial-amendments-in-haj-session-2025/feed/ 0 4981
खोही बाजार के लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों को संगठन द्वारा जारी सदस्यता आईडी कार्ड व प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया https://chitrakootsamachar.com/about-half-a-hundred-traders-of-khohi-bazaar-were-honored-by-distributing-membership-id-cards-and-certificates-issued-by-the-organization/ https://chitrakootsamachar.com/about-half-a-hundred-traders-of-khohi-bazaar-were-honored-by-distributing-membership-id-cards-and-certificates-issued-by-the-organization/#respond Fri, 09 Aug 2024 15:09:01 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%ad%e0%a4%97-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%95/

चित्रकूट खोही/राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन खोही बाजार चित्रकूट द्वारा व्यापारियों की बैठक व वृक्षारोपण तथा सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया खोही बाजार कामदगिरि परिक्रमा मार्ग जलेबी वाली गली में व्यापारियों ने बैठक का आयोजन किया तथा कामदगिरि पर्वत में नवग्रह वाटिका लगाई गई जिसमें मलयागिरी चंदन पीपल बरगद पाकड़ समी आम आदि नवग्रह वाटिका के पौधे रोपित किए गए उद्योग व्यापार संगठन खोही बाजार के अध्यक्ष गंगा प्रसाद केसरवानी व महामंत्री संदीप गुप्ता तथा मंत्री अजय मोदनवाल व सभी पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया तथा व्यापारियों ने समस्याएं बताई मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बैठक में खोही बाजार के लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों को संगठन द्वारा जारी सदस्यता आईडी कार्ड व प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया सभी को सक्रिय व वार्षिक सदस्यता ग्रहण कराई गई व्यापारियों ने शोषण उत्पीड़न से जुड़ी कई समस्याएं पदाधिकारी के सामने रखी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि चित्रकूट जिले में इतिहास रहा है कि व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न करने वालों ने चित्रकूट छोड़ा है भाजपा की मोदी व योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है व्यापारियों का किसी भी कीमत में शोषण व उत्पीड़न तथा उत्पीणात्मक कार्रवाई संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में व्यापारियों की जो समस्याएं है शोषण उत्पीड़न करने वालों की लिस्ट केंद्रीय कार्यालय व जिलों के जिलाधिकारी को भेजी जाएगी मंडल मंत्री विनोद आर्या मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल युवा उपाध्यक्ष सीताराम श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि दलालों के माध्यम से व्यापारियों से वसूली की जा रही है इस मौके पर कृष्णा केसरवानी दिनेश कुमार गुप्ता लाला केसरवानी प्रांशु विदित कुमार लोकनाथ केसरवानी विदित कुमार राकेश कुमार बलराम गुप्ता प्रकाश नारायण गर्ग केसव त्रिपाठी अरविन्द केसरवानी कामता प्रसाद विजय कुमार छेटेलाल संजीव मोदनवाल शारदा प्रसाद राकेश मनोज गुप्ता लखन गुप्ता रविशंकर पवन दीपांशु जमुना नत्थू प्रसाद विष्णु केसरवानी महेंद्र विजय संतोष गुप्ता चन्दन संजीव शिवम रामभरोसे रितिक विजय शुशील पाण्डेय अनिल कुमार सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें

]]>
https://chitrakootsamachar.com/about-half-a-hundred-traders-of-khohi-bazaar-were-honored-by-distributing-membership-id-cards-and-certificates-issued-by-the-organization/feed/ 0 4964
लल्ली महराज ने वनवासी आश्रम में किया वृक्षारोपण https://chitrakootsamachar.com/lalli-maharaj-planted-trees-in-vanvasi-ashram/ https://chitrakootsamachar.com/lalli-maharaj-planted-trees-in-vanvasi-ashram/#respond Sat, 13 Jul 2024 06:03:26 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%b2%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a5%8d/

लल्ली महराज ने वनवासी आश्रम में किया वृक्षारोपण ( विशेष रूप से उपस्थित रहे सूरज ब्रम्हे , कविता साहू, चंद्रकला सोनी, केशव महराज, भोलानाथ महराज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच ने पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत कर मंच के पदाधिकारियों के द्वारा हर जिले में के गांव – गांव में एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संदेश देते हुवे वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत चित्रकुट के अनुसुइया धाम के वनवासी आश्रम में अनुसुइया आश्रम के महन्त एवम साधु – सन्त बौद्धिक मंच के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज जी के द्वारा मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे की उपस्तिथि में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपड किया । वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज ब्रम्हे, श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज , महिला शाखा की राष्ट्रीय महासचिव कविता साहू, राष्ट्रीय सचिव चंद्रकला सोनी, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विभाष मिश्रा, महराज आकाश मुंडे, महराज दयानिधि शुक्ला, भगवाधारी केशव महराज , भोला नाथ महराज, सुरेन्द्र परोहा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  प्रेषक – सूरज ब्रम्हे , मुख्य राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र मोदी विचार मंच।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/lalli-maharaj-planted-trees-in-vanvasi-ashram/feed/ 0 4947
अखबार मालिकों,पत्रकारों और मैनेजमेंट के लिए खतरे की घंटी लवलेश पांडेय (संपादक) https://chitrakootsamachar.com/alarm-bells-for-newspaper-owners-journalists-and-management-lovelesh-pandey-editor/ https://chitrakootsamachar.com/alarm-bells-for-newspaper-owners-journalists-and-management-lovelesh-pandey-editor/#respond Tue, 25 Jun 2024 10:14:07 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%85%e0%a4%96%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82/
दैनिक चर्चा आज की समाचार पत्र -मझोले अखबारों के खिलाफ बनाई नीति, देखिए क्या-क्या होने जा रहा है नई नीति के अंतर्गत l
आओ हम सब मिलकर इसका विरोध करें l अख़बार मालिकों, पत्रकारों और मैनेजमेंट के लिए ख़तरे की घंटी बज चुकी है l
भारत सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत एक नई पालिसी को तैयार किया है। लोकसभा चुनाव से पहले इस पालिसी को इसलिए लागू नहीं किया गया , क्योंकि सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते थे। अगर ये पालिसी चुनाव से पहले लागू की जाती तो ज़मीन पर काम करने वाले अख़बार मलिक सरकार को उसकी ज़मीन दिखा देते। हो सकता है कि सत्ता परिवर्तन भी हो जाता।
इस पालिसी के लागू होने के बाद देश में सिर्फ़ दो प्रतिशत अख़बार ही जीवित रहेंगे। छोटे अख़बार जिनकी प्रसार संख्या 25000 से कम होगी उन्हें कोई विज्ञापन नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 98 प्रतिशत अख़बार इसी केटेगरी में आ जाएँगे। सरकार एक रणनीति के तहत पहले मझोले अख़बारों को मारेगी। फिर नीचे वालों को। छोटे अख़बारों की हैसियत से सरकार बखूबी वाक़िफ़ है। वह जानती है कि ये कभी एक नहीं हो सकते। रही मीडिया संगठन तथा बार ऑर्गेनाइज़ेशनों की तो वह पहले से ही निष्क्रिय है। सब अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त है।
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित इस पालिसी में एक से एक नये नये बिंदु डाले गये हैं कि कहीं से भी कोई निकल ना पाए। मिसाल के तौर पर सर्कुलेशन वेरिफिकेशन के लिये आपको क्या करना होगा ?

  • अपनी स्वयं की प्रेस होने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं रहेगा।
  • ⁠प्लेस ऑफ़ पब्लिकेशन अगर एक वर्ष के बीच में बदला गया है तो आप अपने अख़बार की वेरिफिकेशन नहीं करा सकते ।
  • ⁠अख़बार वितरण से होने वाली आय 24- 48 घंटों के भीतर बैंक खाते में जाम की जानी चाहिए ।
  • ⁠अब से सिर्फ़ डेस्क ऑडिट होगा। अब से आप अख़बार छापो या मत छापो। सिर्फ़ काग़ज़ पूरे करके डिपार्टमेंट में जमा कर दो। फिजिकल वेरफ़िकेशन नहीं की जाएगी।
  • ⁠मशीन रूम रिटर्न का प्रारूप प्रस्तावित आरऐनआई के हिसाब से ही होना चाहिए। मिनट तो मिनट रिपोर्ट करना होगा। कब प्लेट लगाई, कब मशीन का बटन दबाया, कब पेपर फटा, कितनी स्पीड पर मशीन चली, मशीन पर आठ घंटे में कितने अख़बार छपते हैं। मशीन का मेक और मॉडल कौन सा है। रील का वज़न कितना है, उसमें से पेपर कितना निकला, गत्ता कितना निकला, वेस्टेज कितनी हुई। हर चीज़ का वजन आरऐनआई द्वारा प्रस्तावित प्रारूप में भरना होगा।
  • प्रिंटिंग प्रेस में काग़ज़ का स्टॉक कितना है। उसे रील टू रील, प्रति ग्राम के हिसाब से लिखना होगा। कुल मिलाकर चार कर्मचारी प्रेस वाला इसी में लगाएगा की वह हर डिटेल भरे। हर चीज़ का वजन करे। उसे MRR – Machine Room Return में अंकित करे।
  • ⁠अगर आपकी स्वयं प्रेस नहीं है तो मान के चलिए आप इस प्रक्रिया को पूरा करना तो दूर, इस प्रक्रिया से गुज़र भी नहीं पायेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रिंटिंग प्रेस वाले के पास आरऐनआई द्वारा एक पत्र भेजा जाएगा। जिसमें छपाई से जुड़ा प्रारूप होगा। इसमें छपाई के जीएसटी बिल, प्रिंटिंग शेड्यूल, मशीन की क्षमता, प्रेस का मासिक बिजली बिल अथवा जनरेटर और डीजल बिल, प्रेस पर छपने वाले सभी अख़बारों के नाम, उनकी प्रसार संख्या, काग़ज़ पार्टी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है या प्रेस द्वारा, काग़ज़ के बिल, पूरे महीने में इस्तेमाल की जाने वाली इंक (शाई) की कुल खपत के अलावा कई और पैरामीटर शामिल किए गए हैं। और ये सारी जानकारी एक प्रेस वाले को बाक़ायदा एफिडेविट पर देनी होगी। अब आप स्वयं हो सोच लीजिए कि कितने प्रिंटर इसके लिए राज़ी होंगे।
  • ⁠इसके अलावा आपको ये भी जानकारी देनी होगी कि अख़बार में कुल लागत जैसे काग़ज़, प्लेट, इंक, बिजली बिल, स्टाफ सैलरी, डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट, अन्य ख़र्चों के बाद आपका अख़बार फ़ायदे में है या नहीं। अख़बार बेचने के लिए आपने गिफ्ट दिया तो कितने का दिया। एक रेश्यो निकाला जायेगा जिससे ये पता चलेगा कि आपका अख़बार फ़ायदे में है या नहीं। अगर फ़ायदे में नहीं है तो आप अख़बार चला कैसे रहे हैं।
  • ⁠ये तो भारत सरकार की प्रस्तावित पालिसी के कुछ अंश भर है। एक बार आप स्वयं पढ़ लें।
    हम सभी लोग समाचार पत्रों के व्यवसाय से लगभग 30-40 सालों से जुड़े हुए हैं। यक़ीन मानिए की अगर ये पालिसी लागू हो गई तो देश में सिर्फ़ दो प्रतिशत ही अख़बार बचेंगे। वह भी सिर्फ़ हिंदुस्तान टाइम्स या टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे। ये पूरी इंडस्ट्री ख़त्म हो जाएगी। कुछ लोग अगर ये सोच रहे हैं कि हम तो अपने अख़बार स्मॉल केटेगरी में रख लेंगे। तो आप ये मत भूलिए कि पालिसी कभी किसी एक व्यक्ति या संस्था विशेष के लिए नहीं बनती। ये एक सोची समझी रणनीति के तहत लोकतंत्र को ख़त्म करने की ओर बढ़ाया गया एक और कदम है। एक पुरानी कहावत है कि बकरा कब तक खैर मनाएगा।
    इसके अलावा ग़ौर करने योग्य पहलू यह हैं कि: –
  • कौन सा प्रिंटर आपका अख़बार छापने को तैयार होगा?
  • न्यूज़पेपर इंडस्ट्री से लाखों लोग रातों- रात सड़क पर आ जाएँगे।
  • ⁠पीआईबी- डीआईपी कार्ड सहित पत्रकारों को मिलने वाली सभी सुविधाएँ समाप्त हो जायेंगी।
  • ⁠देश भर के प्रेस क्लब सहित पत्रकारों के हितों के लिए बनी संगठन,संस्थाएँ, एडिटर्स एसोसिएशन इत्यादि अपने आप ही समाप्त हो जायेगी।
    अभी आर ऐन आई की एनुअल रिटर्न ही नहीं भरी जा पा रही। इसके लिए हर पब्लिशर धक्के खा रहा है। इसके साथ ही सरकार एक और कुठाराघात करने की तैयारी कर चुकी है। सिर्फ़ ऊपर के आकाओ से निर्देश मिलने का इंतज़ार है।
  • सरकार अख़बार के काग़ज़ की खपत के बिल माँगे, इंक के बिल माँगे। ये सब समझ में आता है लेकिन इतनी सारी फ़ॉर्मैलिटीज लगाना असल में अख़बार वालों का मनोबल तोड़ने का उद्देश्य है। ज़्यादातर अख़बार वाले इतनी सारी काग़ज़ी कार्यवाही से ही डरकर हथियार डाल देंगे। यही सरकार चाहती है।
    बहरहाल,अगर इस पालिसी को लागू होने से नहीं रोका गया तो अख़बारों को इतिहास का हिस्सा बनते देर नहीं लगेगी। स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लवलेश पांडेय, सरकार के इस कदम का विरोध करता है,साथ ही साथ सरकार के अनुचित कदम के खिलाफ सभी पत्रकारों को आवाहन करता है कि सभी एकजुट होकर सरकार की नीतियों का विरोध करें!
]]>
https://chitrakootsamachar.com/alarm-bells-for-newspaper-owners-journalists-and-management-lovelesh-pandey-editor/feed/ 0 4938
शराब पीकर कार चलाने वाले चालक एवं उसके सहयोगी को पकड़े जाने पर 25 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा https://chitrakootsamachar.com/high-voltage-drama-on-national-highway-35-for-25-minutes-after-the-drunk-driver-and-his-associate-were-caught/ https://chitrakootsamachar.com/high-voltage-drama-on-national-highway-35-for-25-minutes-after-the-drunk-driver-and-his-associate-were-caught/#respond Sun, 02 Jun 2024 12:55:48 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%9a/
यातायात पुलिस द्वारा 29000/ जुर्माना अधिरोपित करते हुए कार की गयी सीज एवं कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज कराया गया कल दिनाँक 01.06.2024 की रात्रि लगभग 09.30 बजे करीब यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बस स्टैण्ड पर एण्टी ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइज से चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान स्विफ्ट कार रजि0 नं0 UP70 BF5310 पर सवार चालक एवं उसके सहयोगी की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग करने कि कोशिश की गयी तो युवक रोहित द्विवेदी एवं महेश श्रीवास द्वारा गाली-गलौज एवं धक्का मुक्की करते हुये बीच सड़क पर ड्रामा करना प्रारम्भ कर दिया गया । घटना की सूचना थाना कोतवाली कर्वी को दी गयी तो थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा दोनों युवकों को तत्काल थाने पर लाया गया । प्रभारी यातायात द्वारा उपरोक्त स्विफ्ट कार को सीज किया गया तथा 29 हजार रुपये का ई-चालान किया गया । युवकों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की गयी तो एलकोहल पिये हुये पाये गये । पूरे घटना क्रम के सम्बन्ध में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली कर्वी में रोहित द्विवेदी पुत्र चन्द्रकान्त द्विवेदी निवासी चौकी के पीछे सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी व महेश श्रीवास पुत्र कुंजीलाल निवासी चन्द्रगहना थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध मु0अ0सं0 363/2024 धारा 332,353,323,504 भादवि0 पंजीकृत किया गया । थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया तो मेडीकल रिपोर्ट में भी शराब का सेवन करने की पुष्टि हुयी है ।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/high-voltage-drama-on-national-highway-35-for-25-minutes-after-the-drunk-driver-and-his-associate-were-caught/feed/ 0 4928
थाना पहाड़ी पुलिस ने 02 साइकिल चोरो को किया गिरफ्तारचोरी की 07 साइकिल बरामद https://chitrakootsamachar.com/pahari-police-station-arrested-02-bicycle-thieves-and-recovered-07-stolen-bicycles/ https://chitrakootsamachar.com/pahari-police-station-arrested-02-bicycle-thieves-and-recovered-07-stolen-bicycles/#respond Thu, 23 May 2024 14:53:38 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-02-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95/ पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने 02 अभियुक्त को चोरी की 07 साइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.05.2024 को वादी सरजो पुत्र सतन निवासी पहाड़ी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दिया कि मैं अपने घर के सामने साइकिल खड़ी करके घर के अन्दर खाना खाने चला गया जब घर में से खाना खा कर वापस लौटा तो साइकिल खड़ी नहीं मिली,जिसकी खोज मैंने आस पास में काफी खोज किया नही मिली । सूचना के आधार पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया । घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा को साइकिल की बरामद एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखविर की सूचना पर अभियुक्त पप्पू निषाद पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पटका सगवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम तुलसीपुर थाना धाता जनपद फतेहपुर को चोरी की 01 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू निषाद से पूछतांछ एवं निशादेही पर अभियुक्त राजा निषाद के घर के बाहर से चोरी की 06 अदद साइकिले बरामद की गयी। अभियुक्त पप्पू निषाद व राजा निषाद से पूछतांछ करने पर बताये कि हम दोनो भाई अलग –अलग जगह से साइकिले चोरी की थी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गयी

]]>
https://chitrakootsamachar.com/pahari-police-station-arrested-02-bicycle-thieves-and-recovered-07-stolen-bicycles/feed/ 0 4925
धूम धाम से मनाई गई तथागत गौतम बुद्ध की 2568 वी जयंती https://chitrakootsamachar.com/2568th-birth-anniversary-of-tathagat-gautam-buddha-celebrated-with-pomp/ https://chitrakootsamachar.com/2568th-birth-anniversary-of-tathagat-gautam-buddha-celebrated-with-pomp/#respond Thu, 23 May 2024 14:45:20 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%a4%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%97%e0%a5%8c/ चित्रकूट : भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में 23 मई दिन गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध का 2568 वां जन्मोत्सव कर्वी शहर के विद्यानगर स्थित पीताम्बर पैलेस गार्डेन में धूमधाम से मनाया गया। बुद्ध के अनुयायियों ने चिलचिलाती धूप व गर्मी में भारी संख्या में जुटकर भगवान बुद्ध के उपदेश सुने। विद्यानगर स्थित पीताम्बर पैलेस गार्डेन में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें दूरदराज से आए लोगों ने बुद्ध महिमा का वर्णन करते हुए उनके उपदेशों पर चलने का आह्वान किया। डा ज्ञान चंद्र बौद्घ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा।
जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 :00 बजे पीताम्बर पैलेस गार्डेन में वंदना और पुष्पार्पण से हुई। बुद्ध अनुयायिओं ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। और कार्यक्रम के अन्त में सभी बौद्घ भंते एवम् बुद्ध उपासकों ने साथ मिलकर खीर खाई। इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे संचालक गयाप्रसाद बौद्घ ने पंचशील पढ़कर शब्दार्थ बताते हुए बुद्ध धम्म पालन के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.ज्ञान चंद्र बौद्घ ने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेश आज भी प्रसांगिक हैं। पंचशील का पालन करने से ही मानव का कल्याण संभव है। शांति का संदेश भारत ही नहीं वरन् संपूर्ण विश्व में स्मरणीय है। कहा कि बौद्ध काल में भारत को विश्व गुरु का दर्जा मिला जो भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। आलोक बौद्घ ने कहा कि रूढ़वादिता, अंधविश्वास को त्यागने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। महिलाओं में चेतना पैदा करना आज के समय की आवश्यकता है। वरिष्ठ युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार भास्कर ने कहा कि इसी तिथि के दिन भगवान बुद्ध ने जन्म लिया था. बौद्ध धर्म से जुड़े लोग इस तिथि को विशेष तौर पर मनाते हैं. अपने ज्ञान और धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देने वाले भगवान बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इस स्थान पर विशेष तरह की पूजा की जाती है. इस जयंती को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों में, बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं आभास महासंघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने कहा कि मानव का संपूर्ण विकास बुद्ध के मार्गों से ही संभव है। विस्तृत रूप से बौद्ध दर्शन पर प्रकाश डाला। मध्यम मार्ग को उचित बताते हुए कहा कि विश्व में मध्यम मार्ग से ही समझौता/संधि आपसी देशों में व्यवस्था कायम हुई। वैज्ञानिक धर्म जो बौद्ध धर्म को संज्ञा मिली विदेशों में वैज्ञानिकता को बल बौद्ध धर्म से मिला, जो देश बौद्ध धर्म अपनाते हैं, वे आज विकसित देश कहलाते हैं। डॉ ज्ञान चंद्र बौद्घ ने इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर समाजसेवी रामनाथ ,रामौतार , शिवप्रसाद, प्रेमचंद्र वर्मा, कपिल, बाबूलाल संखवार, भईयालाल, माताबदल, विनोद वर्मा, अशीष, डा एस पी वर्मा, नगीना, गीता,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/2568th-birth-anniversary-of-tathagat-gautam-buddha-celebrated-with-pomp/feed/ 0 4921
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में अशोक पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं ने लहराया अपनी प्रतिभा का परचम https://chitrakootsamachar.com/ashok-public-school-students-displayed-their-talent-in-the-secondary-education-board-examination-results/ https://chitrakootsamachar.com/ashok-public-school-students-displayed-their-talent-in-the-secondary-education-board-examination-results/#respond Tue, 14 May 2024 05:25:45 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/ चित्रकूट। सत्र 2023- 24 के घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में अशोक पब्लिक स्कूल खोह कर्वी चित्रकूट के छात्र -छात्राओं ने पुनः अपनी प्रतिभा का परचम लहराया । आज दिनांक 13-05-2024 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ I
घोषित परीक्षा परिणाम में
कक्षा 12 में
(1)भैया लवदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह 480/500, 96% प्रथम
(2)गौरव सिंह पुत्र सुधीर सिंह 444/500, 88.8 द्वितीय
एवम भूमि अग्रवाल पुत्री पंकज अग्रवाल 444/500,88.8% द्वितीय
(3) संपदा श्रीवास्तव पुत्री विकास श्रीवास्तव 434/500, 86.6% तृतीय
(4)संदीप सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह
425/500, 85% चतुर्थ
(5) सूर्यांश चंदेल पुत्र प्रीतम सिंह 423/500 पंचम
(6)सौरभ सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह 421/500 84.2%
(7) ऐजवी सिंह पुत्री शिव सिंह
417/500, 83.4%
एवम
श्रेया कसौधन पुत्री नीरज गुप्ता 417/500, 83.4% ने सप्तम स्थान प्राप्त किया।
वही हाईस्कूल में
भैया अमन पुत्र चंद्रशेखर प्रसाद, 483, 96.6%, प्रथम
भैया अथर्व पुत्र चंद्रशेखर आजाद, तथा द्विव्यांश द्विवेदी पुत्र
अभिलाष कुमार द्विवेदी समान अंक प्राप्त कर
479, 95.8% द्वितीय
अग्रिमा मिश्रा पुत्री शैलेश कुमार
तथा उपेंद्र सिंह पुत्र अवधेश प्रताप सिंह समान अंक 471,94.2%प्राप्त कर तृतीय
शालनी सिंह पुत्री शिव विजय सिंह 470, 94% चौथा
अहसास सिंह पुत्र शिव सिंह 466,93.2%पंचम, सार्थक पुत्र अरविंद कुमार 465,93%
तथा प्राची सिंह ने 461, 92.2% अंक प्राप्त कर सप्तम स्थान प्राप्त किया। बच्चों की सफलता से गदगद संस्था के कर्मठ प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता ने बच्चों का माल्यार्पण एवम उनके अभिभावकों का माल्यार्पण एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत एवं सम्मान किया और अपने उदबोधन में उन्होंने उन अध्यापक और अध्यपिकाओ एवं अभिभावकों की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जिन्होंने इतना श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम में किसी न किसी रूप में अपना विशेष योगदान किया।
वही उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शुक्ला, उपप्रधानाचार्य अमित कटियार, अन्य शिक्षको अशोक श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, साधूराम राजपूत, अभय राज यादव, अश्वनी पाठक, अमन सरोज, शशांक सिंह, रामरक्षा
आदि के श्रम की भी सराहना किया।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/ashok-public-school-students-displayed-their-talent-in-the-secondary-education-board-examination-results/feed/ 0 4870
खोही बाजार में हुई व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक व्यापारिक समस्या व अन्य विषयों पर हुई चर्चा व्यापारी नेता व व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई https://chitrakootsamachar.com/important-meeting-of-traders-held-in-khohi-bazaar-business-problems-and-other-topics-were-discussed-trader-leaders-and-heads-of-trade-organizations/ https://chitrakootsamachar.com/important-meeting-of-traders-held-in-khohi-bazaar-business-problems-and-other-topics-were-discussed-trader-leaders-and-heads-of-trade-organizations/#respond Sun, 12 May 2024 11:52:30 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be/ रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव चित्रकूट

चित्रकूट परिक्रमा मार्ग के खोही बाजार में हुई व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक व्यापारिक समस्या व अन्य विषयों पर हुई चर्चा व्यापारी नेता व व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुई सभी से लोकतंत्र में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई चित्रकूट खोही व्यापारियों ने रखी समस्याएं कहा कि अमावस्या के दिन खोही बाजार जलेबी वाली गली को बैरिकेड करने पर प्रशासन की दुर्व्यवहारिक कार्यवाही से व्यापारियों में रोष है वैशाख अमावस्या पर्व पर हर अमावस्या की भांति इस अमावस्या में भी व्यापारियों ने लगभग 20 कुंतल मिष्ठान तैयार करके दुकानों पर सजा रखा था लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते मिठाई वाली दुकानों की जलेबी वाली गली को बंद कर दिया गया था ज्यादा मेला भी नहीं था कामदगिरि परिक्रमा मार्ग खोही बाजार की मिठाई की दुकानों का बाजार जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर के यहाँ की मिठाई का आनंद लेते हैं और यहां से भोग प्रसाद आदि के लिए मिठाइयां भारत के कई कोनों पर जाती हैं लेकिन वैशाख अमावस्या में पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह से व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया वह उनके द्वारा बनाई हुई मिठाईयों की परवाह ना करते हुए लगभग 14 घंटे के लिए मिठाई वाली गली को ब्लॉक कर दिया और श्रद्धालुओं को दूसरे मार्ग यानि की 8 फीट की गली से निकाला जा रहा था मेले में बहुत ज्यादा भीड़ भी नहीं थी और 20 फीट चौड़े रोड मार्ग को ब्लॉक करके 8 फीट चौडी गली को खोलकर व्यापारियों के साथ जिस प्रकार से दुर्व्यवहार प्रशासन द्वारा किया गया है उनकी लगभग 20 कुंतल मिठाइयां रखी है जो खराब हो रही हैं व्यापारी बहुत ही परेशान है बहुत से व्यापारियों ने बताया कि तीन परसेंट ब्याज का पैसा लेकर के हमने मिठाइयों को तैयार किया था लेकिन प्रशासन के दुर्व्यवहार के कारण गली को ब्लॉक कर दिया गया और श्रद्धालु यहां तक नहीं आ पाया इसके कारण हमारी मिठाइयां रखी रह गई और यह दिन प्रति दिन खराब हो रही है अब आखिर हम कैसे ब्याज का पैसा कैसे ली हुई उधारी का पैसा चुकाएंगे मिठाई की जो बहुत बड़ी बर्बादी हुई है आर्थिक क्षति हुई है इसके भरपाई की आखिर प्रशासन के कौन से अधिकारी जिम्मेदारी लेंगे प्रशासन की ऐसी कार्रवाई पर व्यापारियों ने कड़ी निंदा की और कहा कि अमावस्या में आकर के अनावश्यक अधिकारी वसूली की फिराक में व्यापारियों को परेशान करते हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार बहुत ही प्रभावित हो रहा है चित्रकूट धाम में ऐसी प्रशासनिक दुर्व्यवहारिक घटना बहुत ही नींदनीय है प्रशासन को व्यापारियों की खराब हो रही 20 कुंटल मिठाइयों की भरपाई करनी चाहिए दीपावली की सबसे बड़ी अमावस्या पर भी नहीं बन्द हुआ मार्ग ! व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी देकर समस्या का समाधान करवाने का भरोषा दिया इस मौके पर खोही व्यापार संगठन के अध्यक्ष गंगा प्रसाद केसरवानी महामंत्री संदीप गुप्ता मंत्री कृष्णा केसरवानी उपाध्यक्ष अजय गुप्ता मंत्री राकेश केसरवानी शिवम नाथू प्रसाद विष्णु विजय गुप्ता ऋतिक राम भरोसे गुप्ता विदित गुप्ता लखन गुप्ता मनोज गुप्ता संजीव गुप्ता पवन गुप्ता दीपांशु जमुना केसरवानी रवि शंकर गुप्ता ज्ञान प्रकाश गुप्ता संतोष गुप्ता चंदन गुप्ता लोकनाथ केसरवानी जयप्रकाश गुप्ता दिनेश गुप्ता महेंद्र गुप्ता मनोज आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे

]]>
https://chitrakootsamachar.com/important-meeting-of-traders-held-in-khohi-bazaar-business-problems-and-other-topics-were-discussed-trader-leaders-and-heads-of-trade-organizations/feed/ 0 4858
बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु चलाया गया अभियान https://chitrakootsamachar.com/campaign-launched-to-ban-child-labor-and-beggary/ https://chitrakootsamachar.com/campaign-launched-to-ban-child-labor-and-beggary/#respond Sat, 11 May 2024 03:48:25 +0000 https://chitrakootsamachar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4/
बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु चलाया गया अभियान
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में गठित जिला बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति निगरानी समिति द्वारा जनपद चित्रकूट में बाल श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेलवे स्टेशन चित्रकूट में आज 10 मई 2024 को थाना प्रभारी जीआरपी संजीव कुमार, थाना प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दुर्गविजय सिंह, एमएसके प्रिया माथुर, सदस्य बाल कल्याण समिति  राजेश दुबे, बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह, डीसीपीयू चित्रकूट द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया कोई भी बालक भिक्षा मांगते नहीं पाया गया कुछ लोग प्लेटफार्म नंबर तीन के बगल में डेरा डाले पड़े हुए मिले पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी भरतकूप चित्रकूट अपने परिवार के साथ होना बताया जो घुमंतू प्रजाति के लोग हैं और उन्होंने कहा कि हम लोग घूमते रहते हैं तथा डेरा डालकर कहीं पर भी जंगल में या स्टेशन के आसपास रह लेते हैं समिति लोगों ने इन घुमंतू परिवार के लोगों को यह भी हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख ना मंगवाए स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें अभियान में जीआरपी थाना चित्रकूट कांस्टेबल दीपा शिवानी सुशील कुमार कांस्टेबल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि लोग अभियान में रहे।

]]>
https://chitrakootsamachar.com/campaign-launched-to-ban-child-labor-and-beggary/feed/ 0 4856