नई दिल्ली। देशभर में आज दशहरा के पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर कोई विजयदशमी के इस खास उत्सव को लेकर एक दूसरे को बधाईयां दे रहा है।
अब भला इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछ रह सकते हैं। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट समेत तमाम सेलेब्स ने फैंस को दशहरा के फेस्टिवल की शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दी हैं।
बॉलीवुड में चढ़ा दशहरा का रंग
अक्सर देखा जाता है कि कोई भी त्योहार या अवसर तो हिंदी सिनेमा के सेलेब्स की तरफ से सोशल मीडिया पर विशेज का तांता लग रहता है। ऐसे में 24 अक्टूबर दशहरा के मौके पर भी कई फिल्मी सितारों ने फैंस को बधाइयां दी हैं।
दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दशहरा को लेकर लिखा है- ”आप सभी को दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।” अनुपम के अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में लिखा है-
बॉलीवुड के दि ”आपको और आपके परिवार को दशहरा के इस उत्सव की बहुत-बहुत बधाइयां, ये फेस्टिव सीजन आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए।”
अक्षय और अनुपम सहित बी टाउन सुपरस्टार अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी अदाकाराओं ने भी प्रशंसकों को हैप्पी दशहरा विश किया है।
इन सेलेब्स भी फैंस को दीं दशहरा की बधाई
इन सबके अलावा ‘सिंघम 3’ कलाकार अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर बुराई पर अच्छाई की जीत के इस दिन का जश्न मनाया है और फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं ‘पुष्पा 2’ फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त ने भी दशहरा विशेज को सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किए हैं।
वहीं सुपरस्टार सलमान खान के फिल्म प्रोडेक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने भी एक मोशन वीडियो के जरिए ट्विटर पर देशवासियों को विजयदशमी के उत्सव की बधाइयां दी हैं।