पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं देवेंद्र कुमार मिश्रा
लखनऊ ।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि. का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का 5 मार्च को आयोजन रॉयल होटल आवास विकास वृंदावन में किया गया जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी ने दी प्रज्वलित करके विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प माल्यार्पण विधिवत पूजा अर्चना कर किया।
चित्रकूट टीम को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह शील्ड देकर किया गया सम्मानित
राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट टीम के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी देवरवा, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश निषाद, जिला महासचिव रामेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अर्जुन कश्यप, जिला सचिव हिमांशु राजपूत को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा व महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल के द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह सील्ड देकर उत्साह वर्धन व सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा ने कहा हमारे इस अभूतपूर्व सम्मान का श्रेय हमारी पूरी चित्रकूट टीम के सभी जाबाज़ पत्रकार साथियों को जाता है टीम का एक-एक पत्रकार साथी इस सम्मान का हकदार है।
जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया
जिला अध्यक्ष अनिल देवराव ने कहा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा का हृदय स्थल से आभार प्रकट करता हूं जो जो मुझ जैसे छोटे पत्रकार को मंच साझा किया और इस सम्मान के लायक समझा।
मेरे खून का एक-एक कतरा पत्रकार साथियों के लिए हाजिर _ देवेंद्र कुमार मिश्रा
संगठन के मुखिया राष्टीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में पत्रकारों के हितों पर चिंता जताते हुए कहा संविधान में चार स्तंभ होते हैं पत्रकार शासन और समाज की एक अहम कड़ी है लेकिन जिसे हम लोग तंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं लेकिन शासन और प्रशासन से तुरंत कार्यवाही नहीं होती है पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखना है अगर उसे कोई भी दबाने का प्रयास करेगा तो हम और हमारा संगठन उसके विरोध में आवाज उठाएगा उन्होंने कहा पत्रकार सच्चाई लिखने पर उत्पीड़न का शिकार हो जाता है क्योंकि सच लिखने वाले और बोलने वालों के बहुत सारे दुश्मन हो जाते हैंऔर बिना जांच के पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे लिख दिए जाते हैं उन्होंने संबोधन में सरकार से गुजारिश करते हुए कहा की पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए जिससे आने वाले समय में हमारा हर पत्रकार साथी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहते हुए जनता की आवाज से को शासन प्रशासन तक पहुंचने की जिम्मेदारी का निष्पक्ष रूप से निर्वहन करता रहे पत्रकार अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस पत्रकार रूपी परिवार के हितों की जिम्मेदारी का दायित्व निभाता रहूंगा अगर पत्रकारों को जरूरत पड़ी तो मैं अपने तन के लहू का एक-एक कतरा पत्रकारों के हितों में समर्पित कर दूंगा और पत्रकारों के हितों की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा