महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज धार्मिक नगरी चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ जी के प्रथम एवं द्वितीय मुखारविंद में विधिवत पूजन अर्चन किया तत्पश्चात कामदगिरि की परिक्रमा भी किया उन्होंने विभिन्न मठ मंदिरों के दर्शन भी किया। तथा मां मंदाकिनी के तट पर गंगा आरती भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता, सीईओ सतना परीक्षित झांडे, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष
लव कुश चतुर्वेदी, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्विनी अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं साधु संत मौजूद रहे।