यातायात पुलिस द्वारा 29000/ जुर्माना अधिरोपित करते हुए कार की गयी सीज एवं कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज कराया गया कल दिनाँक 01.06.2024 की रात्रि लगभग 09.30 बजे करीब यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बस स्टैण्ड पर एण्टी ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइज से चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान स्विफ्ट कार रजि0 नं0 UP70 BF5310 पर सवार चालक एवं उसके सहयोगी की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग करने कि कोशिश की गयी तो युवक रोहित द्विवेदी एवं महेश श्रीवास द्वारा गाली-गलौज एवं धक्का मुक्की करते हुये बीच सड़क पर ड्रामा करना प्रारम्भ कर दिया गया । घटना की सूचना थाना कोतवाली कर्वी को दी गयी तो थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा दोनों युवकों को तत्काल थाने पर लाया गया । प्रभारी यातायात द्वारा उपरोक्त स्विफ्ट कार को सीज किया गया तथा 29 हजार रुपये का ई-चालान किया गया । युवकों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की गयी तो एलकोहल पिये हुये पाये गये । पूरे घटना क्रम के सम्बन्ध में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली कर्वी में रोहित द्विवेदी पुत्र चन्द्रकान्त द्विवेदी निवासी चौकी के पीछे सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी व महेश श्रीवास पुत्र कुंजीलाल निवासी चन्द्रगहना थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध मु0अ0सं0 363/2024 धारा 332,353,323,504 भादवि0 पंजीकृत किया गया । थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया तो मेडीकल रिपोर्ट में भी शराब का सेवन करने की पुष्टि हुयी है ।