ज़िम्मेदार बने अनजान… सरकारी निर्देशों की अनदेखी कर रही ग्राम प्रधान…
चित्रकूट. मानिकपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रूखमा बुजुर्ग में ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जहां पर प्रधान पुत्र सरकारी निर्देशों को दर किनार कर ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवा रहा है l
ग्राम पंचायत रूखमा बुजुर्ग में मनरेगा योजना से कराए गए पक्के कार्यों में जहां स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल कर पक्के कार्य कराए गए हैं वहीं दूसरी ओर मनरेगा योजना से कच्चे कार्यों को बिना कराए ही फर्जी तरीके से भुगतान किए गए थे वहीं फर्जी मस्टर रोल भरकर बिना कार्य करने वाले लोगों के नाम पर भुगतान किए गए हैं जबकि यह लोग कभी कार्य करने ही नहीं गए हैं l
वहीं ग्राम निधि से कराए गए हैंडपंप मरम्मत सामग्री व मरम्मत कार्य के नाम पर ख़ूब फर्जीवाड़ा किया गया था वहीं हैंडपंप री बोर के नाम पर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया था विद्यालयों के कायाकल्प में ग्राम प्रधान की मनमानी ख़ूब देखने को मिली थी जहां पर विकास कार्यों के नाम पर मनमाने तरीके से भुगतान किए गए थे लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं l
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुई धांधली की शिकायत ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों से की गई थी जिसमें जांच के नाम पर ख़ूब लीपापोती की गई जिसमें ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया था l
ग्राम पंचायत रूखमा बुजुर्ग में ग्राम प्रधान द्वारा अपनी निजी जमीन पर बारात घर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 248 में विजय कुमार पुत्र कपिल मुनि, आनंद कुमार पुत्र कपिल मुनि, संतोष कुमार पुत्र कपिल मुनि, रामलली पत्नी स्व. कपिल मुनि सह खातेदार हैं जिसमें ग्राम प्रधान शिवदेवी के पति विजय कुमार भी सह खातेदार हैं लेकिन सरकारी निर्देशों को दर किनार कर अपनी निजी भूमि पर बारात घर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है l
ज़िले में कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व बारात घरों का निर्माण कार्य निजी भूमि पर करवा दिया गया है लेकिन निजी भूमि पर निर्माण होने के चलते यह पंचायत भवन व बारात घर बदहाल स्थिति में हैं जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है l
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत रूखमा बुजुर्ग में निजी भूमि पर कराए जा रहे बारात घर के निर्माण कार्य पर कब रोक लगाने का काम किया जायेगा l