मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात ट्रेन हादसा हो गया। यह हादसा डराकर रख देने वाला था। दरअसल, दिल्ली के शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन जब मथुरा जंक्शन पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर दौड़ गई। इस बीच ट्रेन की एक पोल के साथ टक्कर भी हुई। हालांकि, टक्कर के बाद ट्रेन पोल से आगे नहीं बढ़ी। वहीं इस हादसे के बाद मथुरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी भागते-दौड़ते नजर आए। जबकि यात्री डरे हुए थे।
गनीमत यह रही कि, जिस दौरान ईएमयू ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ी। उस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं था साथ ही प्लेटफॉर्म के उस हिस्से में भी यात्रियों की मौजूदगी नहीं थी। जहां से ट्रेन गुजरी। अगर यात्रियों की मौजूदगी होती तो हादसा भयावह हो सकता था। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ट्रेन इतनी अनियंत्रित कैसे हो गई कि प्लेटफॉर्म पर चली गई?
ट्रेन-प्लेटफॉर्म दोनों को नुकसान
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के शकूरबस्ती से चलकर आ रही यह ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आकर रुकी थी। जिसके बाद सारे यात्री उतर गए। लेकिन इसके बाद अचानक से ट्रेन ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर दौड़ गई। ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म पर आ गया। हादसे की वजह से प्लेटफॉर्म को नुकसान पहुंचा है। साथ ही ट्रेन के भी कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं इस हादसे के चलते उक्त रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही यह हादसा लोगों के बीच सुर्खियों में है। ट्रेन का ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है