चित्रकूट । जायसवाल शिवहरे समाज के सर्ववर्गीय एकता और स्वाभिमान जनित ज्वर में शोभा यात्रा के माध्यम से खास प्रदर्शन किया। कुल देवता भगवान सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा का स्वजातीय समाज के बन्धुओं ने पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया भगवान सहस्रार्जुन के पूजन और हवन कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़चड़कर भागीदारी निभाई ।
इस अवसर पर समाज के 51 बंधुओं को स्वजातीय रत्न से सम्मानित किया गया ।प्रबुद्ध सम्मेलन का सुभारंभ गंगा प्रसाद संयोग सभागार में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम उद्घाटित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कल्चुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम राय ने कहा कि ऐसा नहीं कि हम संख्या बल, धन बल और शक्ति बल में पिछड़े हुए हैं पर बेशक यह सही है कि हमारे संकल्प और शक्ति को समय समय पर पवनपुत्र की तरह जामवंत स्मरण की आवश्यकता पड़ जाती है आज का यह कार्यक्रम हमारी एकता की दिशा में बढ़ा हुआ एक निर्णायक कदम होगा ।विशिष्ट अतिथि युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने कहा कि हमारा समाज हजारों साल साधना का फल है हमने अपने जातीय उद्भव और विकास के क्रम को पार करते हुए वर्तमान कलेवर को प्राप्त किया है ।इतिहास हमारे अतीत का सुनहरा कल है भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की हम संतान कल्चुरी राजवंश के संस्थापक हैं। वंशीय कलवार या समाज के हम समूह घटक हैं वेशक हमारी यात्रा सोमवंशी,चंद्रवंशी,यदुवंशी प्रकारांतर हम कलवार समाज की शाखाओं के प्रतिनिधि हैं वर्तमान समय में हमें एकजुट होने की आवश्यकता है वरेण्य अतिथि और युवा भाजपा नेता गौरव शिवहरे ने कहा कि चित्रकूट युवा मंच के समर्पित कार्यकर्ता गणों से हमारी आकांक्षा रही है कि हम अपनी ऊर्जा को वर्गो,उपवर्गो में बांटकर क्षीण न करें बल्कि ऊर्जा को इसी मंच में सागठनिक विकास को समर्पित कर सहभागी बने कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे एम.पी जायसवाल ने कहा कि समाज की एकता इन्ही मंजिलों के माध्यम से सबकुछ पा लेंगे और राजनैतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ते रहेंगे। अतिथियों का स्वागत एवम आभार युवा मंच के अध्यक्ष अर्पित जायसवाल,उमेश जायसवाल,भगवानदीन जायसवाल, आदि ने किया । भोजन व्यवस्था में समाज के युवा समाजसेवी सुनील जायसवाल, महेश जायसवाल लगातार अपनी टीम के साथ सेवा में लगे रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नरेंद्र जायसवाल और नमन जायसवाल संयुक्त रूप ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव भगवानदीन शिवहरे, गौरेंद्र शिवहरे, रघुनाथ प्रसाद जायसवाल विनीता शिवहरे जानकीशरण शिवहरे पारस रानी ऋतिक जायसवाल अशोक जायसवाल अरविन्द शिवहरे,श्रीमती विनीता शिवहरे,जितेंद्र जायसवाल,श्रीप्रकाश आर्य,सुनील जायसवाल,गणेश जायसवाल,शैलेंद्र शिवहरे,संजय जायसवाल,रोहित जायसवाल,डॉक्टर प्रदीप जायसवाल,महेश जायसवाल,श्याम जायसवाल आर बी जायसवाल,आकाश जायसवाल,अनिकेत जायसवाल,दीपक जायसवाल,जितेंद्र जायसवाल,आशीष जायसवाल,पंकज जायसवाल,विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।